रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में पुलिस ने सेक्स रैकेट में संलिप्त तीन महिलाओं सहित सात लोगों को दबोच लिया। सीओ यातायात के नेतृत्व में हुई गोपनीय कार्रवाई से हड़कंप मच गया। पकड़े गए युवकों के परिजन भी जानकारी मिलने पर थाने पहुंच गए। पुलिस ने उनके खिलाफ अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
ट्रांजिट कैंप थाने की नारायण कालोनी में सेक्स रैकेट की सूचना पर एसएसपी डा. सदानंद एस दाते के निर्देश पर सीओ बीएस मधवाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापामारी की। इस दौरान एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने मकान में दो महिलाओं के साथ चार युवकों और भवन स्वामी महिला को भी दबोच लिया। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम राकेश कोली, सद्दाम, सन्नी व अनिल पाल बताया गया। सीओ बताया कि पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।
नारायण कालोनी निवासी महिला के पास चार कमरे है। वह उन कमरों का प्रयोग देह व्यापार के लिए करती है। उसका काम लोगों को कमरा मुहैय्या कराने का है। उसका कहना है कि युवक अपने साथ महिलाओं को लेकर आते हैं, इसकी एवज में उसको दो सौ रुपये मिलते थे।
पकड़े गए आरोपियों में सभी नई उम्र के लड़के हैं। युवकों की उम्र 20 से 24 वर्ष के बीच है। युवक दुकान में काम करने वाले हैं। पकड़े गए एक युवक की मां तो पता लगने पर थाने ही पहुंच गई। उसका कहना था कि उसका बेटा घर से बिजली का बिल जमा करने के लिए गया था।भवन स्वामी महिला ने बताया कि उसका पति मानसिक रूप से बीमार है। उसकी हरकतों के चलते उसे घर में जंजीर से बांध कर रखना पड़ता है। उसने बताया कि पिछले दो वर्ष से वह अपने घर में लोगों को अनैतिक कार्य के लिए कमरा किराए पर दे रही है।





















































