दहेज के लिए जान के दुश्मन बने ससुराली

0
709

दहेज के लिए आज भी बेटियों का शोषण होता है और पति की मार से सहमी बेटी आज भी दर्द में जीने को मजबूर हैं। जी हां महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के अधिकार के भले ही कितने बडे बडे दावे किये जाते हों मगर हकीकत तो ये हैं कि आज भी बेटी ससुराल में दहेज के उत्पीडन का दंश झेलने को मजबूर है। बात काशीपुर की है जहां एएसपी कार्यलाय के बाहर हाथ पैरों पर पट्टी बांधे एक युवती न्याय मिलने का इन्तजार कर रही थी।

mahila_dard
एक साल पहले कई सपने संजोकर विवाह की सारी रस्में निभाते हुए अपने पति के घर पहुंची प्रीति को शादी के एक माह तक तो सबका प्यार मिला लेकिन दहेज के लोभियों की भूख इतने में नहीं पुरी हुई और लगातार ही दहेज के लिए प्रीति पर दबाव बनाना शुरु कर दिया गया। मारपीट हुई, खरीखोटी सुनाई लेकिन किसी तरह से घर की लाज बचाती रही प्रीति, लेकिन जब पानी सर से उपर हो गया तो अपनी आप बीती अपने पिता से कह दी, जिसके बाद दहेज उत्पीडन को लेकर मामला काफी समय तक चलता रहा। किसी तरह से पुलिस महिला हेल्प लाईन की मदद से पति-पत्नी एक हुए मगर ये भी ज्यादा दिन नहीं चला और प्रीति ने आरोप लगाया कि उसके गहनों के लालच में उसे तीन मंजिले भवन से नीचे फेंक दिया गया।
एएसपी का कहना है कि उनके संज्ञान में मामला आया है वो इसकी जांच करायेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
पुलिस के अनुसार फिलहाल प्रीति पर ही अटेम्पट टू सुसाईड का कैस दर्ज है और उनके अनुसार प्रीति के आरोप भी बेबुनियाद है। मगर शरीर पर लगे चोटों के निशान और टूटे हाथ पैर कुछ और ही बयां कर रहे हैं जो शायद पुलिस को नहीं दिखाई देते हैं। महिला का दर्द समझने के बजाय उसके साथ कोतवाली में की गयी बर्बता से अब प्रीति को पुलिस से भी न्याय की कोई उम्मीद नहीं है, वहीं देखना होगा कि आखिर उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद क्या कार्यवाही होती है।