कौथिग – “यू. ऐ. ई दुबई, 13 दिसम्बर 2019

0
680
Kauthig UAE 2019

कौथिग – “यू. ऐ. ई दुबई, उत्तराखंड की संस्कृति के रंगो को बिखेरता एक सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसका ग्यारवां संस्करण इस बार भी 13 दिसम्बर 2019 को दुबई के फोर पॉइंट शेरेटन होटल – बर दुबई में होने जा रहा है । उत्तराखंड परिवार के सदस्य दीप नेगी ने बताया की इस बार कौथिग 2019 में अपने सुरों का जादू बिखेरने आ रहे हैं उत्तराखंड देवभूमि के प्रसिद्ध लोकगायक/लोकगायिका – गजेंद्र राणा, गोपाल मठपाल, संगीता ढौंडियाल एवं युवाओं के चाहते रोहित चौहान और जिसमे इन सबका साथ देंगे विनोद चौहान, सुभाष पांडेय, विजय बिष्ट जी एवं अनुराग नेगी । दुबई में रह रही उत्तराखंड परिवार की सदस्य गरिमा सुन्द्रियाल भी इसमें इनका साथ देंगी |

दीप नेगी ने बताया की कार्यक्रम मुख्य उद्देश्य पहाड़ी संस्कृति, लोक पर्व और गीत संगीत को बढ़ावा देना है और इसीलिए हर वर्ष उत्तराखंड परिवार कौथिग का आयोजन करता रहता है। कौथिग का इंतज़ार यंहा रह रहे प्रवासी उत्तरखंडियो को पूरे वर्ष रहता है, जिसमे सभी प्रवासी उत्तराखंडी आकर अपने पहाड़ की खुद मिटाते हैं और गीत संगीत का आनंद उठाते हैं।

उत्तराखंड परिवार के वर्तमान अध्यक्ष श्री रणजीत चौहान, कौथिग – “यू.ऐ.ई 2019 के सभी प्रायोजको जिसमे दिनेश चमोली, माता मंगला एवं भोले जी महाराज (हंस फाउंडेशन), राजेंद्र लखेरा बेल्हौल स्पेशलिटी हॉस्पिटल, चाँद मौला बक्श, लक्मण बुटोला फ़्रेंज़ा फ़्लोरा  रजब मेटल्स प्रोडक्ट्स इंडस्ट्रीज , नूर तकाफुल, भुवन बहुगुणा रेवोली ग्रुप, अल विफाक़ जनरल ट्रेडिंग आदि सभी प्रायोजको का कौथिग – “यू. ऐ.ई 2019 को सफल बनाने के लिये सहयोग मिल रहे हैं। साथ ही वो पूरी दुबई कौथिग टीम जिसमे शैलेन्द्र नेगी  गौतम चौधरी, दीपक खुल्वे, अरुण ममगाईं, दीप नेगी, लेखावती चौहान आदि इस कार्यक्रम की तैयारी में लगे हैं।

भूतपूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र नेगी कहते हैं टीम के सदस्यों का अपनी संस्कृति से जुड़ाव एवं सहयोग की वजह से ही हर साल कौथिग “यू.ऐ.ई का सफल आयोजन होता है जिसके लिए वे सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हैं।

तो अगर आप भी “यू. ऐ.ई में रहते हैं और कौथिग का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो उत्तराखंड गीत संगीत के इस भव्य आयोजन में जरूर शामिल हों।

याद रहे :
दिनांक – 13 दिसंबर, शुक्रवार
समय – श्याम 5 बजे से देर रात तक
स्थान – फोर पॉइंट शेरेटन होटल – बर दुबई