भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) स्प्रिंग टर्म पासिंग आउट परेड की तैयारी कर रहा है। इस तैयारी के तहत 377 स्मार्ट, कुशल जेंटलमैन कैडेट्स (जीसी) पास आउट होंगे। इनमें आठ देशों के 69 विदेशी प्रशिक्षु भी शामिल हैं। यह जानकारी आईएमए की जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल हिमानी पंत ने दी।
आईएमए की इस स्प्रिंग टर्म पासिंग आउट परेड में 377 स्मार्ट, कुशल जेंटलमैन कैडेट्स पास आउट होंगे। इसमें आठ देशों के 69 विदेशी प्रशिक्षु शामिल हैं। पासिंग आउट परेड से जुड़े समारोह 10 जून को पुष्पांजलि समारोह के साथ प्रारंभ होंगे, जिसमें अकादमी के बहादुर पूर्व छात्रों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। अब तक 898 अधिकारियों ने भारतीय सेना की सर्वोच्च परंपराओं को ध्यान में रखते हुए राष्ट्र के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया।
पासिंग आउट परेड शनिवार 11 जून को चेटवोड बिल्डिंग के सामने होगी। पासिंग आउट परेड में एसटी-22 के दौरान प्रदर्शित होने वाले कार्यक्रमों में बैंड सिम्फनी और मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले भी शामिल हैं।





















































