केदारनाथ यात्रा पर उमड़ रहा श्रद्धालुओं और भक्तों का हुजूम

    0
    231
    केदारनाथ

    केदारनाथ यात्रा पर श्रद्धालुओं और भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। केदारनाथ यात्रा के सबसे मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग और गौरीकुंड में यात्रियों की इतनी भीड़ है कि कहीं पर भी पांव रखने की जगह नहीं मिल रही है। गौरीकुंड में यात्रियों का लंबा जाम लग रहा है।

    केदारनाथ धाम की यात्रा इस बार सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ रही है। 33 दिनों की केदारनाथ यात्रा में 5 लाख 80 हजार से ज्यादा तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। स्थिति यह है कि केदारनाथ यात्रा के सबसे मुख्य पड़ाव सोनप्रयाग और गौरीकुंड में कहीं भी पांव तक रखने की जगह नहीं है। यहां कई किमी तक लम्बा जाम लग रहा है। हर दिन गौरीकुंड में जाम लगने से तीर्थयात्री परेशान हो रहे हैं।

    गौरीकुंड से ही केदारनाथ की पैदल यात्रा शुरू होती है। पैदल मार्ग के शुरूआत से घोड़ा पड़ाव तक भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। यहां पर चलने तक की जगह नहीं मिल रही है तो यात्री आपस में ही भीड़ रहे हैं। इन जगहों पर पुलिस का एक भी जवान नजर नहीं आ रहा है, जिस कारण यात्री आपस में लड़ाई झगड़ा करते नजर आ रहे हैं। निकट में ही पुलिस चौकी होने के बाद भी पुलिस यात्रियों के जाम को खुलवाने और उन्हें समझाने के लिए नहीं पहुंच रही है। ऐसे में यात्री आपस में भिड़ने के साथ ही गाली-गलौज तक कर रहे हैं और पुलिस के जवान दूर-दूर तक भी यात्रा व्यवस्था को दुरुस्त करते नजर नहीं आ रहे हैं।

    ऐसे में सोनप्रयाग से गौरीकुंड घोड़ा पड़ाव तक पुलिस की अव्यवस्था से तीर्थयात्री खासे परेशान हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ विशाखा भदाणे ने बताया कि गौरीकुंड बाजार से घोड़ा पड़ाव तक पैदल मार्ग संकरा होने के साथ ही व्यापारियों की दुकानें होने के चलते बार-बार जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, जिससे तीर्थयात्रियों के जाम को खुलवाने के साथ ही यात्रियों के लड़ने-झगड़ने पर उन्हें समझाया जा सके।