उत्तरकाशी में अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

0
217
बारिश

जिले में भारी बारिश से पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिले के आला अधिकारी अलर्ट हैं। आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, उत्तरकाशी ने बारिश के सम्भावना के दृष्टिगत लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है।

राज्य आपात कालीन परिचालन केन्द्र और मौसम विज्ञान विभाग देहरादून के जारी पूर्वानुमान के अनुसार रविवार से 12 जुलाई तक उत्तराखण्ड राज्य के अन्य जनपदों सहित जनपद उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार होने की सम्भावना व्यक्त की गयी है। इस कारण जनपद अन्तर्गत आम जनजीवन प्रभावित होने की सम्भावना है।

जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने समस्त राजस्व उपनिरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी , ग्राम पंचायत अधिकारी एवं अन्य समरत क्षेत्रीय कार्मिक अपने कार्यक्षेत्र में ही प्रवास करना सुनिश्चित करेंगे। कमाण्डर, सीमा सड़क संगठन, अधि.अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, बड़कोट ,अधि.अभियंता लोनिवि,को अलर्ट मोड़ पर रहने के निर्देश दिए गये कि अपना मोबाइल फोन किसी भी स्थिति में बन्द नहीं रखेंगे।

इधर जनपद में गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने और बंद होने कि शिवविलास जारी है । गंगोत्री हाइवे पर नासूर बना बंदरकोट के पास लगातार बंद और खुल रहा है। जिससे चारधाम और कांवड़ यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को आवागमन करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में हो रही बारिश से वर्तमान में जनपद के 6 ग्रामीण और 02 राज्य मार्ग अभी भी बंद हैं।