कांग्रेस में बौखलाहट का नतीजा है हरीश का शराब वाला बयान: बंशीधर भगत

0
718
हरीश रावत
शराब की क्वालिटी और प्रभाव या उसके दुष्प्रभाव को लेकर राज्य में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और भाजपा नेता बंशीधर भगत के बीच बयानबाजी तेज हो गई है।
भाजपा को कच्ची ठर्रा बताकर हरीश रावत के स्वयं को स्कॉच कहने पर वाले बयान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने प्रतिक्रिया दी। गुरुवार को भगत ने कहा कि शराब से हरीश रावत का पुराना लगाव है, इसलिए उन्हें दोनों की जानकारी होगी। भारतीय जनता पार्टी नशा विरोधी है, इसलिए उसे नशे के बारे में कोई जानकारी नहीं है। भगत ने कहा कि वैसे भी भाजपा एक अनुशासित दल है और उसके कार्यकर्ता अधिक अनुशासित हैं। वह नशे के सेवन से दूर रहते हैं। जहां तक रावत का सवाल है तो वह डेनिस के ब्रांड अम्बेसडर रह चुके हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस कार्यकाल में हुए शराब घोटाले का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के शराब घोटाले को कौन भूल सकता है। वह शराब के प्रचार प्रसार के लिए जाने जाते है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन पर नसीहत देने के बजाए कांग्रेस को भड़काने की नीति त्याग कर स्वार्थ से दूर रहना चाहिए। देश में पहली बार कृषि में बदलाव हो रहे है और किसानों के हित में फैसले हो रहे हैं, इसलिए कांग्रेस बौखला गयी है।