चुनावी चर्चा और अन्य कार्याें में लोग इतने व्यस्त रहे कि चमोली जिले के गठन का दिन भूल गये। कुछ सुधी लोगों को याद रहा। 24 फरवरी 1960 को चमोली जिले का सृजन हुआ। चमोली के साथ-साथ दो और जिले बने। पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिले का सृजन भी इसी दिन हुआ था।
भारत-चीन सीमा से लगे तीन इलाके सामरिक दृष्टि से संवेदनशील हैं। लिहाजा पौड़ी तहसील से अलग कर चमोली तहसील को चमोली जिला बनाया गया। बाद में चमोली जिले से अलग कर रूद्रप्रयाग जिला बना। देश की सरहद से लगे सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक और आर्थिक प्रगति के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी प्रगति कर रहे जिले की गठन की तिथि याद ही न रहने और इस अवसर पर किसी भी आयोजन का न होना सबको हैरत में डाल गया।




















































