सेहरा बांधे दूल्हा पहुंचा कार्यालय, निपटाए जरूरी विभागीय कार्य

0
714
दूल्हा

चुनाव के दौरान बूथ पर मतदान के लिए लाइन में खड़े दूल्हा या दुल्हन की फोटो अक्सर मीडिया में दिखाई जाती है लेकिन पौड़ी में एक दूल्हा मंगल स्नान के बाद अपने कार्यालय पहुंचा और छुट्टी के लेने के बावजूद करीब एक घंटे तक जरूरी विभागीय कार्य निपटाने के बाद घर लौटा। सेहरा बांधे दूल्हे की अपने कार्यालय में विभागीय कार्य करते हुए की फोटो सोशल मीडिया में भी जमकर वारयरल हो रही है।

जिला होम्यो चिकित्सा विभाग में वरिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत प्रीतम गैरोला की शादी 27 नवम्बर को नियत है। 26 नवम्बर को विवाह की रश्म के तहत प्रीतम का मंगल स्नान हुआ। प्रीतम मंगल स्नान की रश्म के बाद अपने कार्यालय पहुंचे और उन्होने विभागीय कार्य निपटाए। हालांकि प्रीतम ने विवाह समारोह के चलते अवकाश लिया था। प्रीतम ने बताया कि विभाग को कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं जिला प्रशासन को तत्काल भेजनी थी, जिसे जिला प्रशासन की ओर से शासन को भेजा जाना था। उक्त सूचनाओं का प्रभार उनके पास था। प्रीतम ने बताया कि उक्त सूचनाएं उनके कार्यालय में तैनात कर्मियों की सेवा के संबंध में थी। इसलिए सूचना की महत्ता को समझते हुए वह स्वयं के विवाह समारोह के बावजूद भी कार्यालय  पहुंचे और उन्होंने सूचनाएं जिला प्रशासन को भेजी।
प्रीतम कार्यालय में सेहरा पहन कर पहुंचे थे। सेहरा पहन का कार्य करते हुए उनकी फोटो सहकर्मी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। सोशल मीडिया प्रीतम को खूब सराहना मिल रही है। जिला होम्यो चिकित्सधिकारी डा. कमल कुमार कहते हैं कि प्रीतम विभागीय कार्यो को बड़ी कुशलता से संपादित करते हैं। उनकी कार्यशैली व सौम्य व्यवहार के चलते वह विभाग में सभी के चहेते हैं। प्रीतम पौड़ी होम्यो चिकित्सा विभाग में विगत तीन वर्षो से कार्यरत हैं। इससे पूर्व वह रुद्रप्रयाग जनपद में कार्यरत थे।