“ग्रीन दून” पर आधारित साइकिल रेस सूपर ङूपर हिट

0
638
नयार वैली एडवेंचर

जहां रात से ही बारिश हो रही थी और शहर के कुछ लोग अटकलें लगाए बैठे थे कि पता नहीं साइकिलिंग का इवेन्ट हो भी पायेगा या नहीं परन्तु एडवेंथरील की टीम विजय प्रताप सिंह, शुभेन्द्र शाही, कौशल पाण्डेय तथा अभिषेक की तैयारियों ने इसे सम्भव कर दिखाया।

रेस ठीक 6 बजे धर्मपुर, फब्बारा चौक स्थित एडवेंथरील के कार्यालय से प्रारम्भ हुई और पुलिया नम्बर 6 से होती हुई, ननूर खेड़ा से होकर खलंगा के लिए चली, खलंगा युद्ध स्मारक पर इसका समापन था। रास्ते में साईकलिस्ट्स को सहायता प्रदान करने और रूट बताने के लिये वालंटियर खड़े थे। राइडर्स की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए हर सम्भव इंतज़ाम किये गए थे, यह इवेन्ट “ग्रीन दून” पर आधारित था।

 

इसमें शहर के लगभग हर उम्र के 45 राइडर्स ने शिरकत की,, सभी का जोश देखने लायक था।बारिश और साल के पेड़ों के बीच का कोहरा भी इनको न रोक पा रहा था।

जैसे ही रेस खत्म हुई लोगों का उत्साह और बज बड़ गया जब इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल का कप्तान पंकज राणा अपने व इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल के सहायक कोच व गोल गाइड नरेश सिंह नयाल खलंगा युद्ध स्मारक में ब्लाइंड फुटबॉल के डेमो के लिए सभी के बीच आए। इस जोड़ी ने सभी को बहुत आकर्षित और प्रेरित किया।

जिसके बाद विजेताओं को मेडल और ट्रोफिज़ के साथ-साथ कैश प्राइज भी दिए गए।एडवेंथरील की टीम ने फिर सभी का धन्यवाद किया। सभी ने एडवेंथरील को एक अच्छा इवेन्ट कराने के लिए धन्यवाद दिया तथा पंकज और उसके कोच को आने वाले एशियाई ब्लाइंड फुटबाल चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी।

रेस के परिणाम:-
14 से 20 वर्ष
1-प्रणव पंवार
2-रक्षित जोशी
3-ध्रुव गुप्ता

21 से 40 वर्ष
1-रमेश भारती
2-शौर्य तोमर
3-अशोक लिम्बु

41 वर्ष से ऊपर
1-सोहन सिंह रावत
2-अजय बिष्ट
3-डॉ सुचित

महिला वर्ग
1-सोनी महर