उत्तराखंड : आसमान से आफत की बारिश, चार लोग मलबे में दबे

0
1121
देहरादून, राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लगतार हो रही बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते चारधाम यात्रा मार्ग के बंद होने और खुलने का सिलसिला भी जारी है। उत्तरकाशी जिले में भारी नुकसान की खबर है। आराकोड और मकौड़ी गांव में बारिश के दौरान बरसाती नाले उफान पर हैं। यहीं नहीं भूस्खलन के चलते यहां चार लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मौक पर पहुंची जिला आपदा प्रबंधन, पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया है।
लगतार हो रही बारिश से तीर्थ नगरी में गंगा खतरे के निशान के आस-पास बह रही है। आफत की यह बारिश जल्द न रुकी तो गंगा नगर के त्रिवेणी घाट पर आरती स्थल जलमग्न हो जाएगा। गंगा में जल वृद्धि से श्रद्धालुओं को भी स्नान करने में परेशानी हो रही है। मैदानी इलाकों में भी गंगा में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के कारण खतरे के बादल मंडराने लगे हैं।
मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने रविवार को बताया कि, “अगले पांच दिनों तक आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कई स्थानों में गरज और चमक के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है। कहीं-कहीं तेज बौछारें भी पड़ने की संभावना है। अगले 24 घंटों में उत्तराखंड में कहीं-कहीं विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जनपदों में भारी वर्षा की संभावना है।”