चारधाम मार्गों पर परिवहन विभाग ने चयनित किये इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन

0
168
इलेक्ट्रिक
REPRESENTATIVE IMAGE

चारधाम यात्रा मार्गों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की कवायद करने में परिवहन विभाग ने शुरू कर दी है। चारधाम यात्रा मार्गों पर फिलहाल 96 स्थानों पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों को चिन्हित कर दिया गया है।

गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग पर परिवहन विभाग ने धरासू बैंड, चिन्यालीसौड़ और ब्रह्मखाल मे इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए इलेक्ट्रिक स्टेशनों का सर्वे कर स्थान चयनित किये हैं। परिवहन विभाग के प्रोजेक्ट मैनेजर मून वैनर्जी के नेतृत्व में टीम ने उक्त स्थानों पर जाकर इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशनों की जांच परख की। उन्होंने बताया कि परिवहन सचिव अरविंद सिंह ह्ययाकिं के निर्देश पर उत्तराखंड के यात्रा पड़ाव स्थानों और यात्रा मार्गों पर जल्द ही इलेक्ट्रिक प्वाइंट स्टेशन बनाये जायेंगे ताकि वाहन चालकों को असुविधा न हो और सुगम और सरल यात्रा यात्रियों से निकट भविष्य में करवाई जा सके।

इधर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी उत्तरकाशी मुकेश सैनी ने बताया कि चारधाम यात्रा मार्गों पर 96 इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन बने हैं जिनमें से आठ स्टेशन चिन्हित करने के रह गए थे। जिन्हें परिवहन विभाग वर्तमान में समय चिन्हित कर रहा है।

गाैरतलब है कि उत्तराखंड सरकार की मंशा है कि उत्तराखंड के यात्रा मार्गों पर इलेक्ट्रिक वाहन चलाये जा सके ताकि पहाड़ों पर पर्यावरण प्रदूषण को कम किया जा सके। इसी तैयारी को लेकर परिवहन विभाग तीव्र गति के साथ सर्वे में जुट गया है। सर्वे टीम में प्रोजेक्ट मैनेजर के अलावा सलाहकार सचिन जीत कुमार उत्तरकाशी के एआरटीओ मुकेश सैनी राजस्व निरीक्षक अनिल असवाल आदि लोग सम्मिलित थे।