‘गूंज संस्था’ ने आपदा प्रभावितों को दी राहत किट

0
2893

बादल फटने से हुई तबाही के दो सप्ताह बाद गूंज संस्था के स्वयंसेवकों ने पिथौरागढ़ जिले के मांगती में ग्राम पंचायत तांकुल के 74 परिवारों को आपदा राहत सामग्री बांटी। बुंगबुंग में बादल फटने के कारण मांगती क्षेत्र में 14 अगस्त की सुबह भारी तबाही हुई थी। सड़क मार्ग तथा पैदल मार्ग के बंद होने के कारण तीन ग्राम पंचायतों की जनता अब भी परेशान हैं।

दिल्ली की गूज संस्था ने राशन, त्रिपाल, दरी, कपड़े आदि सामग्री के किट की राहत सामग्री पीड़ितों को दी है। दो किमी की पैदल यात्रा करने के बाद आपदा प्रभावित किट लेने के लिए मांगती पहुंचे। आपदा प्रभावितों को किट देने के बाद गूज संस्था के सदस्यों ने कहा कि वे उनके दुखों को बांटने के लिए यहां आये हैं। आपदा के दो सप्ताह बाद आपदा प्रभावितों ने सहयोग के लिए बढ़ाये गये हाथ का स्वागत किया।

इस मौके पर गूज संस्था के स्वयंसेवक जगत मर्तोलिया तथा शैलेश खर्कवाल ने कहा कि, “संस्था इस कठिन समय में आम आपदा प्रभावितों के साथ है। संस्था की एक अपील पर जमा होने वाली राहत सामग्री के किट इस क्षेत्र में बांटे जा रहे है। आज पूरा क्षेत्र अलग-थलग पड़ा हुआ हैं, इन स्थितियों में इस क्षेत्र की प्रभावित जनता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है, आने वाले समय में भी संस्था इस क्षेत्र के आपदा प्रभावितों के सहयोग के लिए उनके साथ खड़ी रहेगी।”