मसूरी विधायक ने राजपुर में लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड वितरित किये

0
628

देहरादून, वार्ड 4 राजपुर के पंचायती धर्मशाला में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 200 से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान योजना के गोल्डन कार्ड वितरित किये। इस अवसर पर उज्जवला योजना के निःशुल्क गैस कनेक्शन के लिए 150 से अधिक आवेदनों को स्वीकार किया गया।

विधायक जोशी ने कहा कि, “गोल्डन कार्ड वास्तव में प्रदेश की जनता के लिए वरदान साबित हो रहा है। हजारों लोगों को इस योजना से लाभ मिल गया है और जनता सरकार के इस कदम से अत्यधिक प्रसन्न है।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता के लिए 126 से अधिक कल्याणकारी योजनायें प्रारम्भ की हैं। जिसका सीधा लाभ जनता को मिल रहा है।

उन्होनें कहा कि, “वन रैंक वन पेंशन योजना को कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने बंद कर दिया था, जिसे मोदी सरकार ने 41 वर्षो बाद पुनः प्रारम्भ कर अब तक 35 हजार करोड़ की धनराशि सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को दी जा चुकी है। इस बार का बजट एक सुरक्षित देश का संदेश देने वाला बजट है जिसमें रोजगार के अवसर, महंगाई में कमी, जीडीपी बढ़ोतरी सहित आयकर स्लैब जैसे महत्वपूर्ण फैसले हैं। खास तौर पर इसमें किसानों के लिए उनकी जीवन यापन प्रणाली को सुखद बनाने का भी प्रयत्न किया गया है। मोदी सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी जनता को बताया और योजनाओं के अधिकाधिक लाभ उठाने की अपील की।”

इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, भाजपा नेता विशाल कुल्हान, मोहित अग्रवाल, अल्का कुल्हान, रामचन्द्र ठेकेदार, आशीष खत्री, अजीत सिंह, संगीता असवाल, अजय राणा, सोमप्रकाश अरोड़ा, मनीष गोदियाल, अमन कनौजिया, किशन राम, रामसेवक आदि उपस्थित रहे