देहरादून में सोना में चढ़़ा, चांदी ​गिरी

0
426
Gold and silver biscuits
देहरादून, स्थानीय जेवराती मांग के चलते देहरादून सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन सोना 50 रुपये उछलकर 33,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। वहीं सिक्का निर्माताओं के उठाव की नरमी से चांदी भी 400 रुपये लुढ़ककर 38,500 रुपये पर प्रति किलोग्राम बोली गई।
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को देहरादून सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिला। राजधानी देहरादून में शुद्ध सोना 50 रुपये तेजी के साथ 33,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। वहीं वहीं 22 कैरेट 91.6 फीसदी सोना 31,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर बना हुआ है। जबकि चांदी सिक्का 500 रुपये और चांदी तोला 400 रुपये प्रति दस ग्राम के साथ स्थिर बना हुआ है।
कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि शादी सीजन के चलते ज्यूलरी कारोबारियों की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं औदयौगिक इकाईयों में चांदी की सुस्त मांग के चलते चांदी की कीमतों में गिरावट का असर है।
देहरादून सर्राफा में सोने-चांदी का भाव:-
सोना 24 कैरेट : 3,650 रुपये प्रति दस ग्राम
सोना 22 कैरेट हॉलमार्क: 31,150 रुपये प्रति दस ग्राम
सोना 18 कैरेट हॉलमार्क : 27,950 रुपये प्रति दस ग्राम
सोना 14 कैरेट हॉलमार्क: 21,200 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी : 38,500 रुपये प्रति किलो ग्राम
चांदी सिक्का: 500 रुपये प्रति दस ग्राम
चांदी तोला: 400 रुपये प्रति दस ग्राम