स्वच्छता पर पलीताः सड़क के किनारे बिखरा कूड़ा, बना आवारा पशुओं का अड्डा

0
502
गोपेश्वर। दो बार राज्य स्तर पर स्वच्छता के लिए सम्मानित नगर पालिका गोपेश्वर शहर की सड़कों के किनारे लगे कूड़ेदानों की यह स्थिति है कि आवारा पशु उसे आसानी से खोलकर अंदर घुस उसमें गिरे कूड़े को आसानी से निकाल कर इधर-उधर बिखेर रहे हैं। इसके कारण राहगीरों और आसपास रहने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं फैले कूड़े और गंदगी के कारण बीमारियों के फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है।
गोपेश्वर-चमोली मोटर मार्ग पर हल्दापानी के पास सड़क के किनारे आये दिन कूडे़ का ढेर लगा रहता है। हालांकि सुबह यहां पालिका सफाई तो करती है लेकिन शाम होते-होते यहां पर फिर से कूडे़ का अंबार लग जाता है जिससे आवारा पशु खाने के लालच में इस पर मंडराते रहते हैं और वे कूड़े को काफी दूर तक बिखेर देते हैं। स्थानीय महिला शांति राणा का आदि कहना है पालिका ने कूड़ा डालने के लिए जो कूड़ेदान लगाया है वह हर समय खुला रहता है जिससे उसमें कूड़ा डालने के बाद आवारा पशु आकर उसे इधर-उधर बिखेर देते हैं। इसके कारण आसपास रहने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कूड़ा उठाने के बाद पालिका की ओर से यहां किसी प्रकार का छिड़काव नहीं किया जाता है जिससे हर समय गंदगी बनी रहती है। इससे राहगीरों का चलना मुसीबत भरा होता है। हालांकि नगर पालिका घर-घर जाकर कूड़ा एकत्र करने की भी बात करता है। साथ ही नगर पालिका ने लोगों को कूडेदान वितरित किये जाने का भी दावा किया है लेकिन इसके बाद भी कूड़ा सड़क पर पड़ा रहता है जो स्वच्छता अभियान को कहीं न कहीं पलीता लगा रहा है। यही नहीं पालिका के निर्मित पार्कों में भी कई बार एनएसएस की छात्राओं को स्वच्छता अभियान चलाते हुए देखा गया है।
क्या कहते हैं अधिकारी
सड़क के किनारे जहां पर लोगों कूड़ा फेंक रहे हैं उन स्थानों पर पालिका ने कूड़ेदान भी लगाये हैं लेकिन लोग कूड़ेदान में कूड़ा न फेंक सड़क पर गिरा रहे हैं जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है। कहा कि इस पर सख्ती से कार्रवाई की जायेगी ताकि लोग घरों का कूड़ा सड़क पर न फेंके।
-अनिल पंत अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद गोपेश्वर।