भगवान भरोसे गंगोत्री धाम

0
845

उत्तरकाशी । विश्व प्रसिद्ध गंगौत्री धाम बीते तीन महिने से भगवान भरोसे हैं। तीर्थ धाम में कपाट बंद होते ही जहां बिजली, पानी, संचार सेवा ठप पड़ी हैं। जिससे शीतकालीन में रह रहे साधु संतोओं को भारी समस्यों का सामना करना पड़ रहा हैं।
प्रशासन की लापरवाही से गंगोत्री धाम में पसरा अंधेरा सरकर की किरकिरी के लिए काफी हैं। इधर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि गंगोत्री धाम में उरेड़ा विभाग की विद्युत सेवा शीतकालीन में ठंठ के कारण बंद रहती हैं। वहीं बिजली कि लाइनें भी भारी हिमपात से क्षतिग्रस्त हैं। ऐसे मे विद्युत लाइनें ठीक करने में समय लग रहा हैं। भारी हिमपात से जिले के सैकड़ों गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी। अभी तक पूरी मैनपावर वहीं लगी है। मौसम साफ होता है तो जल्द गंगोत्री धाम मैं बिजली बहाल होगी। पहाड़ों में पिछले हिमपात से जिले की सड़के, बिजली बहाल भी नहीं हो सकी कि एक बार फरवरी माह को पुनः उत्तरकाशी जिले संपूर्ण भूभाग में भारी हिमपात व झमाझम बारिश हो रही जिससे पहाड़ में ठिठुरन बढ़ गई हैं। बारिश व हिमपात का सिलसिला जारी रहा जिसे पूरा जनजीवन अस्त व्यस्त रहा।