पेंशन के लिए भटक रहा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का परिवार 

0
1164

देश की आजादी में अहम योगदान निभाने वालो के नाम पर हर बार ही बडे बडे दावे किये जाते हैं यही नहीं कई सरकारी मंचों से सम्मानित भी किया जाता है… लेकिन वास्तव में उन सैनानियों के परिवार की हालत क्या है ये जानने की कभी भी कोशिश नहीं की जाती.. एसे ही एक स्वतंत्रता संग्राम सैनानी का परिवार है जो सरकारी उपेक्षा का दंश झेल रहा है..हम बात कर रहे हैं 102 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी की जिनको सरकार ने सात साल से पेंशन नहीं दी है।  जिसके लिए अब स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन ने प्रधानमंत्री को पत्र भेज कर वृद्धा को पेंशन देने की मांग की है।

तहसील कनालीछीना के पातली गांव निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मान सिंह की पत्नी मोहिनी देवी सात साल से पेंशन के लिए तरस रही हैं। वर्ष 2010 में उनके सेनानी पति का निधन हो गया था। इस संबंध में विधवा ने कई बार नेताओं से लेकर अधिकारियों तक फरियाद लगाई, परंतु किसी ने भी नहीं सुनी। बीते दिनों पैर फिसल कर गिरने से उनके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए थे, जिस कारण वह बिस्तर से नहीं उठ पा रही हैं।

इस संबंध में स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी संगठन के पूर्व सचिव राजेश मोहन उप्रेती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेज कर सेनानी की पत्नी को पेंशन देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सात साल से पेंशन नहीं मिलने से परेशान मोहिनी देवी को दूसरे के मोहताज बन कर नहीं गुजारने पड़ेंगे। इस संबंध में विगत सात साल से पेंशन नहीं मिलने के कारणों का पता लगाने के लिए प्रति जिलाधिकारी पिथौरागढ़ और प्रबंधक एसबीआइ कनालीछीना को भी भेजी गई है।