हल्द्वानी जेल में बंद पूर्व डीएफओ किशनचंद की तबीयत बिगड़ी

0
186
जेल

वन विभाग में भ्रष्टाचार के आरोपित पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद की हल्द्वानी जेल में तबीयत खराब होने पर ऋषिकेश एम्स को भेजा गया है। बताया जा रहा है कि किशनचंद हृदय रोग से पीड़ित हैं। किशनचंद का एम्स में हृदय रोग का ऑपरेशन होना है, जिसके लिए अस्पताल प्रशासन ने जेल को अवगत कराया है।

हल्द्वानी जेल अधीक्षक सतीश सुखीजा ने बताया कि किशनचंद ने कोर्ट से अपने इलाज के लिए न्यायालय से गुहार लगाई थी, जिसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद हल्द्वानी के 28 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने सुशीला तिवारी अस्पताल को रेफर कर दिया। सुशीला तिवारी अस्पताल में जांच के दौरान स्थिति गंभीर पाए जाने पर उनको ऋषिकेश एम्स को भेजा है।

गौरतलब है कि कॉर्बेट नेशनल पार्क के पाखरो रेंज में भ्रष्टाचार के आरोप में हल्द्वानी जेल में पूर्व डीएफओ किशनचंद बंद हैं. 23 दिसंबर को विजिलेंस ने उसे गाजियाबाद के एक अस्पताल से गिरफ्तार किया था. 24 दिसंबर को हल्द्वानी की भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेशी के बाद उसे हल्द्वानी जेल भेजा गया, जेल पहुंचने से पहले किशन ने कोर्ट को बताया था कि वो हार्ट के मरीज हैं, जिसके बाद न्यायालय के आदेश के बाद किशनचंद को इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है। उत्तराखंड के पूर्व आईपीएस अधिकारी किशनचंद पर वन विभाग में रहते हुए भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगे हैं।