पांच दिवसीय मंदाकिनी मेला अगस्त्यमुनि में छह से 

0
955
रुद्रप्रयाग,  मन्दाकिनी शरदोत्सव एवं कृषि औद्योगिक विकास मेले के लिए अगस्त्यमुनि का मैदान सजने लगा है। छह नवम्बर से दस नवम्बर तक अगस्त्यमुनि में लगने वाले मेले के लिए मेला कमेटी ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। छह नवम्बर को मेले का उद्घाटन केदारनाथ विधायक मनोज रावत करेंगे।
मेला अध्यक्ष एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, मेला संयोजक विक्रम नेगी एवं मेला महासचिव हर्षवर्धन बेंजवाल ने मंगलवार को बताया कि मेले में सभी विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाॅल लगाये जा रहे हैं, जिसके लिए कमेटी द्वारा स्टाॅल बना दिए गये हैं।
छह नवंबर को रात्रि में महिलाओं द्वारा परशुराम लक्ष्मण संवाद एवं ऊषा सांस्कृतिक मंच ऊखीमठ द्वारा भीम घटोत्कच नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जायेगी। सात नवम्बर को दिन में विभिन्न विद्यालयों की जूनियर स्तर की सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी। रात्रि में संगीता ढ़ौडियाल द्वारा रंगारंग गढ़वाली गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी। इस दिन के मुख्य अतिथि बीकेडीसी के उपाध्यक्ष अशोक खत्री होंगे।
आठ नवम्बर को दिन में विद्यालयों की सीनियर स्तर की सांस्कृतिक प्रतियोगिता तथा रात्रि में वीरेन्द्र राजपूत, साहब सिंह रमोला एवं आकांक्षा रमोला के गीतों की महफिल सजेगी।
इस दिन मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग विधायक भरत चैधरी होंगे। नौ नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के जिला स्तरीय सम्पूर्ण कार्यक्रम सम्पादित होंगे। रात्रि में नवीन सेमवाल, पूनम सती, अजय नौटियाल, मनोज थापा आदि के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी। इस दिन मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री डाॅ धन सिंह रावत एवं अति विशिष्ठ अतिथि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल होंगे।
दस नवम्बर को मेले का समापन सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत करेंगै। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज होंगे। दोपहर में महिला वीरांगना संगठन द्वारा माधो सिंह भण्डारी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जायेगी। मेले में जनता के मनोरंजन के लिए मौत का कुंआ, बड़ी चर्खी, कोलम्बस, सर्कस, आदि लग चुके हैं। इस बार भी लक्की ड्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आकर्षक इनाम दिए जा रहे हैं।