क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत न होने से ग्रामीण परेशान 

0
628
गोपेशवर, लोनिवि की लापरवाही नगर पंचायत नंदप्रयाग के ग्रामीण वार्ड भौंरा के ग्रामीणों पर भारी पड़ रही है। यहां बीते चार माह से गांव को यातायाता सुविधा देने वाली कुहेड़-मथरपाल सड़क बाधित पड़ी हुई है। ऐसे में यहां ग्रामीणों को मुख्य बाजार तक पहुंचने के लिये करीब चार किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार सड़क की मरम्मत को लेकर लोनिवि के अधिकारियों से मांग उठाई गई। लेकिन वर्तमान तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
नगर पंचायत में शामिल भौंरा गांव को यातायात से जोड़ने वाली कुहेड़-मथपाल सड़क जून माह में बादल फटने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके बाद से यहां ग्रामीण पैदल आवाजाही कर रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण जसपाल सिंह, सरेंद्र रावत, सोहन सिंह और बलवीर सिंह का कहना है कि सड़क के क्षतिग्रस्त होने के बाद से लगातार लोनिवि से सड़क के मरम्मत की मांग की जा रही है। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा वित्तीय कमी के चलते सड़क की मरम्मत न होने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिनों यहां गांव के 35 वर्षीय मुकेश सेमवाल की अचानक तबीयत बिगड़ने पर ग्रामीणों को उन्हें कुर्सी की पालकी बनाकर चिकित्सालय पहुंचाना पड़ा। ऐसे ही बुजुर्ग अथवा गर्भवती को चिकित्सालय पहुंचाने के लिये भी ग्रामीणों को दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
कुहेड़-मथरपाल सड़क का बड़ा हिस्सा बादल फटने से क्षतिग्रस्त हो गया था। जिसके सुधारीकरण के लिये दैवीय आपदा मद में करीब 35 लाख का आंगणन स्वीकृति के लिए भेजा गया है। सुधारीकरण के लिये वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद सड़क का सुधारीकरण कार्य करवाया जा सकेगा ये कहना था, शरद टम्टा, सहायक अभियंता लोनिवि, गोपेश्वर।