फॉक्सवैगन ने भारत में लांच किया Polo का GTI वैरिएंट

1
1190

जर्मन की कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन ने पोलो जीटीआई को भारत में लांच कर दिया गया है। आपको बता दें कि यह कार फॉक्सवैगन की 189 बीएचपी पावर जनरेट करने वाली एक परफॉर्मेंस कार है जिसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था। फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई की कीमत 25.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, ठाणे) रखी गई है।

फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई के भारतीय मॉडल में 1.8-लीटर TSI इंजन लगा है। जो 189 बीएचपी की पावर और 250Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड DSG से लैस किया गया है। यह कार शुरुआती दौर में टू-डोर वेरिएंट के साथ उपलब्ध होगी, लेकिन डिमांड को देखते हुए कंपनी आने वाले समय में इसके 5-डोर वैरिएंट को भी लांच करेगी। जानकारी के मुताबिक फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 7.2 सेकेंड में पकड़ लेती है।

कार की टॉप स्पीड 235 किलोमीटर प्रति घंटे की है। फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई में एलईडी हेडलैंप, नया हनीकॉम्ब ग्रिल, नया बंपर, इंटीग्रेटेड स्पवॉयलर, 16-इंच व्हील और डुअल टिप एग्जहॉस्ट सेटअप लगाया गया है। भारत में फॉक्सवैगन पोलो जीटीआई के जरिए एक स्पोर्टी ऑटोमोटिव कार निर्माता कंपनी के तौर पर पहचान बनाने की कोशिश कर रही है।