उर्वशी के साथ लंदन में हेट स्टोरी 4

0
629

हेट स्टोरी की चौथी कड़ी में उर्वशी राउतेला को कास्ट किए जाने की खबर की पुष्टि हो गई है। फिल्म का पहला शेड्यूल लंदन में शुरु होने जा रहा है, जिसमें उर्वशी हिस्सा लेंगी। उर्वशी के साथ पंजाबी फिल्मों की हीरोइन इहाना ढिल्लों को इस बार लांच किया जा रहा है।

उर्वशी ने हाल ही में राकेश रोशन की काबिल में आइटम सांग किया था। वे टी सीरिज की सनम रे, इंद्र कुमार की ग्रेट ग्रैंड मस्ती में काम कर चुकी हैं। उनको अनिल शर्मा की फिल्म सिंह साहब द ग्रेट में सनी देओल के साथ लांच किया गया था। अभी तक हेट स्टोरी 4 का हीरो तय नहीं हुआ है।

विशाल पंड्या ही चौथी कड़ी का निर्देशन करेंगे। वे तीसरी और दूसरी कड़ी के निर्देशक रहे हैं। पहली कड़ी का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया था। हेट स्टोरी में अब तक पहली कड़ी में बंगाली एक्ट्रेस पाउली दम, दूसरी कड़ी में सुरवीन चावला और तीसरी कड़ी में जरीन खान और डेसी ईरानी ने मुख्य रोल किए थे।