2 किलो चरस के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

0
617

एसएसपी देहरादून के नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के आदेश व क्षेत्राधिकारी विकासनगर, के नेतृत्व में अवैध नशे के विरुद्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे संगविंग स्कूल, अस्पताल रोड, विकासनगर के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया, जो पुलिस टीम को चेकिंग करता देख वापस भागे। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा कर उक्त व्यक्तियों को पकड़ लिया।

पकड़े जाने पर पुलिस द्वारा अभियिक्तगणों की तलाशी ली गयी तो एक अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम अवैध चरस व दूसरे के कब्जे से 800 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी। दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध कोतवाली विकासनगर में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तों को कल माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा, जिनके पास बरामद चरस 2 किलो 100 ग्राम की गयी।पुलिस टीम द्वारा की गई उक्त चरस की भारी बरामदगी के संबंध में स्थानीय जनता, मीडिया व उच्च अधिकारियों द्वारा पुलिस टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी।

अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो पहाड़ो से चरस लाकर विकासनगर क्षेत्र में शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों व मजदूरों को बेचते हैं। जिनके द्वारा पूर्व में कई बार चरस की बड़ी खेप को फुटकर दामों में बेचना स्वीकार किया गया है।