अब 10 की बजाय 13 अंकों का होगा मोबाइल नंबर

0
646

नई दिल्ली। अब मोबाइल नंबर 10 की बजाय 13 अंकों का होगा। यह बात भले ही सबको हैरान कर सकती है, लेकिन सच है। केंद्रीय संचार मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देश जारी किए हैं कि अब मोबाइल नंबर 10 अंकों से बदलकर 13 अंकों का हो सकता है। पिछले दिनों दिल्ली में मंत्रालय के अधिकारियों की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है।

भारतीय संचार नगर लिमिटेड (बीएसएनएल) ने भी इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी है। इस प्रक्रिया को 31 दिसंबर 2018 तक सभी नंबर्स के साथ पूरा किया जा सकता है। डिपार्टमेंट आफ टेलीकाम (डीओटी) के अनुसार, मौजूदा सभी 10 अंकों वाले मोबाइल नंबर एक अक्टूबर 2018 से 13 अंकों वाले नंबर में बदलने शुरू होंगे। यह प्रक्रिया 31 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। 10 अंकों से 13 अंकों का मोबाइल नंबर करने के पीछे की प्रमुख वजह नए मोबाइल नंबरों की गुंजाइश नहीं होना बताया जा रहा है। ऐसे में अब नंबर 13 अंकों का करके सभी यूजर्स के नंबर्स को अपग्रेड कर दिया जाएगा।