उत्तराखंड की बेटी,यूपी की बहू रखेगी शूटिंग प्रशासन में कदम

0
966

पूर्व अंर्तराष्ट्रीय निशानेबाज और 2006 के मेलबर्न कामनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली सुषमा नेशनल राईफल आफ इंडिया (एनआरएआई) के लाइफ मेंबर का चुनाव लड़ेगी।लाईफ मेंम्बर बनने पर वह एनआरएआई में जनरल बाडी में शामिल हो जाएंगी जिससे उनके फेडरेशन की गर्वनिंग बाॅडी में शामिल होने का रास्ता साफ हो जाएगा। सुषमा टिहरी जनपद के नैनबाद के चिलामु गांव निवासी भाजपा नेता और पूर्व शूटर नारायण सिंह राणा की बेटी है।इसके अलावा सुषमा केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की बहू और नोएडा के विधायक पंकज सिंह की पत्नी सुषमा सिंह शूटिंग प्रशासन में रखेगी कदम रखने जा रही हैं।मौजूदा भारतीय जूनियर पिस्टल टीम के चीफ कोच और नामी शूटर जसपाल राणा की बहन हैं।उनके पिता एनआरएआई के उपाध्यक्ष हैं।

आने वाले 2 मई को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में होने वाले चुनाव में 4 लाईफ मेंबर को चुना जाना है। इस पद के लिए कुल 8 लोगों ने अपनी दावेदारी पेश की है।नारायण सिंह राणा के मुताबिक सुषमा एनआरएआई में आने की इच्छुक नहीं थी लेकिन कई शूटरों ने उन्हें एनआरएआई में आने की सलाह दी। सुषमा का परिवार वैसे तो शूटिंग से ही संबंध रखता है लेकिन यह चुनाव खुद सुषमा के लिए काफी महत्तवपूर्ण है।