आईपीएल मैचों की फिक्सिंग की जांच वाली याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

0
876

नई दिल्ली, आईपीएल समेत सभी क्रिकेट मैचों पर फिक्सिंग का आरोप लगाते हुए दायर एक याचिका पर सुनवाई को सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट इस याचिका पर 16 फरवरी को सुनवाई करेगा ।

आज सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता अतुल कुमार ने कहा कि आईपीएल मैच फिक्स हो रहे हैं। उसकी एसआईटी से जांच की जानी चाहिए। याचिका में कहा गया है कि आईपीएल मैच काले धन का स्रोत हो गया है और इस साजिश को बेनकाब करने की जरुरत है। कोर्ट ने केंद्र सरकार को इस मामले पर सहयोग करने का निर्देश दिया। कोर्ट ने इस मामले पर केंद्र को अपना रुख रखने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ता को निर्देश दिया कि वे याचिका की प्रति केंद्र सरकार को उपलब्ध कराएं।