रंजिश के चलते पिता-पुत्र को उन्हीं के घर में लाठी-डंडे से मार-पीटकर पड़ोसी 50 हजार रुपये छीन लिए गए। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
थाना पथरी, हरिद्वार के गांव बुढ़ेडी में मुर्सरत का मकान है। आरोप है कि रंजिश के चलते पड़ोसी गांव मुस्तफागांव निवासी इमरान परिजनों संग लाठी-डंडे लेकर उसके घर पहुंचा। मुर्सरत और उसके पिता मुनफेद की खूब पिटाई की। इसके बाद मुनफेद की जेब से शादी के सामान के 50 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र को उपचार के लिए अस्पताल ले गई। हमलावर फरार हैं, पथरी पुलिस पीड़ितों की तहरीर पर मामले की छानबीन कर रही है।





















































