छः लाख की चरस के साथ तस्कर दबोचा

0
541

खटीमा- एसटीएफ व पुलिस की संयुक्त चैकिंग अभियान में बड़ी मात्रा में चरस पकड़ने में कामयाबी मिली है। टीम ने एक नेपाली तस्कर के कब्जे से छह किलोग्राम चरस बरामद की है। आरोपी नेपाल से चरस को लेकर खटीमा आ रहा था, उसे चकरपुर के जंगल दबोच लिया गया। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में निरुद्ध कर दिया है। चरस की अनुमानित कीमत छह लाख रुपये बताई गयी है।

  एसएसपी सदानंद दाते ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस व एसटीएफ को सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की बड़ी खेप जिले में लाई जा रही है। जिस पर संयुक्त टीम ने मोर्चा संभाल लिया। चकरपुर-बनबसा के जंगल के बीच जूरिया नाले के समीप एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में पैदल आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस व एसओजी टीम को देखकर पीछे की ओर भागने लगा। इस पर टीम ने पीछा कर उसे दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी नेपाल के कंचनपुर महेंद्रनगर वार्ड नंबर 18, बस अड्डे का रहने वाला देव चंद है। वह लंबे समय से चरस की तस्करी के कारोबार से जुड़ा हुआ है। वह नेपाल से चरस लाकर विभिन्न तस्करों को बेचता था। उन्होंने बताया कि जनवरी माह से अब तक कोतवाली पुलिस करीब 13 किलोग्राम चरस पकड़ चुकी है। जबकि मादक पदार्थों की तस्करी का यह 11वां मामला है।