किशोर उपाध्याय के समर्थन में आये गुलज़ार, सहसपुर में जीत का यकीन

शुक्रवार को किशोर उपाध्याय ने प्रेस कांफ्रेस में एक बात साफ कर दी है कि वह इस विधानसभा चुनाव में वो ऐड़ी चोटी का ज़ोर लगा देंगे।किशोर उपाध्याय की प्रेस वार्ता में सहसपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गुलज़ार अहमद भी मौजूद थे।किशोर ने कांफ्रेस में डंके की चोट पर एक घोषण कर दी है कि सहसपुर से उन्हें गुलजार अहमद का समर्थन मिलेगा।

ज्ञात हो कि गुलज़ार अहमद के समर्थकों ने टिकट घोषणा के समय कांग्रेस पार्टी से गुलजार को सहसपुर से टिकट देने की मांग कि थी लेकिन हाईकमान ने किशोर उपाध्याय को सहसपुर से टिकट दिया।गुलजार ने 2012 में सहसपुर से निर्दलीय पार्टी से चुनाव लड़ा और उन्हें 10,000 से ज्यादा वोट भी मिले, इतना ही नही माना यह जाता हे कि गुलजार की वजह से कांग्रेस प्रत्याशी आर्येंद्र शर्मा को अपनी सीट से हाथ धोना पड़ा था।

पुरानी गलती दोबारा ना दोहराते हुए सहसपुर क्षेत्र के प्रत्याशी किशोर ने पहले ही गुलजार अहमद से बातचीत करके कांफ्रेंस में इस बात की घोषणा कर दी कि इस चुनाव में गुलजार कांग्रेस का समर्थन करेंगें।गुलजार ने कहा कि मैं हमेशा से किशोर के साथ हूं और यह तीन चार दिन का समय मुझे अपने समर्थकों को समझाने में लगा,उन्होंने कहा कि हम 8 क्षेत्रीय दावेदारों ने किशोर उपाध्याय को समर्थन देने का फैसला लिया है और मैं उम्मीद करता हूं कि सहसपुर की जनता भी किशोर उपाध्याय का समर्थन करेगी।गुलजार ने कहा कि चुनाव हमेशा ही मुश्किल होता है लेकिन मुश्किल के बाद ही जीत मिलती है और मैं आशा करता हूं कि किशोर उपाध्याय भी भारी मतों से विजयी होंगें।

राजनितिक दावं पेंच में उलझी कांग्रेस ने निर्दलीय पार्टी उम्मीदवार गुलजार को तो अपने साथ मिला लिया लेकिन सहसपुर में शुरु से उलझा आर्येंद्र का पेंच कांग्रेस कैसे सुलझाएगी यह देखना ज्यादा दिलचस्प होगा।