प्रदेश में मनाया गया 68वां गणतंत्र दिवस

देहरादून के परेड ग्राउंड में आज देश का 68वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया।परेड ग्राउंड में आईटीबीपी,एस.एस.बी,उत्तराखंड पुलिस और एनसीसी के जवानों ने परेड में सहभाग लिया।

उत्तराखंड के राज्यपाल के.के पाल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राज्य की विविधता और संस्कृति को दर्शाने वाले रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर राज्यपाल ने कुछ विषिष्ठ कार्मिकों को दिया महामहिम श्री राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदकः

पुरस्कार प्राप्त करने वाले जवानः

  • उत्तम सिंह जिमिवाल,निरिक्षक ना.पु, पौड़ी गढ़वाल
  • चन्द्रभान सिंह अधिकारी, निरीक्षक ना.पु,जनपद हरिद्वार
  • जगदीश चन्द्र पाठक, प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक,जनपद उधमसिंह नगर
  • महेश चन्द्र चन्दोला,निरिक्षक(एम)/गोपनीय सहायक,पी.टी.सी नरेन्द्र नगर/सम्बद्ध कुमाऊं
  • प्रेम सिंह मेहता,उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी,देहरादून
  • खीम सिंह राणा,प्लाटून कमांडर,विशेष श्रेणी,रुद्रपुर