वोटिंग के समय दोबारा चैक कर सकेंगे वोटर अपना वोट

0
723

आगामी विधान सभा चुनावों में 716 मतदान केन्द्रों पर पाॅयलट प्रोजेक्ट के रूप में वोटर वेरिफायबल पेपर आॅडिट ट्रेल मशीन का प्रयोग भी किया जायेगा।मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया है कि वी.वी.पैट के नाम से जानी जाने वाली इस मशीन को EVM के साथ जोड़ा जायेगा। वी.वी.पैट मशीन पर मतदाता, बैलेट यूनिट का बटन दबाने के उपरांत उसका वोट किस प्रत्याशी को मिला यह एक पर्ची पर देख सकता है। यह पर्ची मतदाता को वी वी पैट मशीन के भीतर से दिखाइ देगी, जिसमें मतदाता अपने वोट का सत्यापन कर सके। कुछ क्षण (07 सेकेण्ड) तक प्रदर्शित होने के उपरांत यह पर्ची स्वयं वी.वी.पैट मशीन में जमा हो जाऐगी। इस पर्ची के माध्यम से मतदाता अपनी संतुष्टि कर सकता है, परंतु इसे वी वी पैट मशीन से बाहर नहीं ले जा सकता।

बुद्धवार को सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में वी वी पैट मशीन का EVM से संयोजन तथा इसकी कार्यप्रणाली का विधिवत प्रदर्शन ECIL के इंजीनियरों द्वारा राजनैतिक दलो के प्रतिनिधियों एवं मीडिया के समक्ष किया गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि आगामी विधान सभा चुनावों में देहरादून की धर्मपुर, हरिद्वार की BHEL रानीपुर, उधमसिंहनगर की रूद्रपुर तथा नैनीताल की हल्द्वानी विधान सभा क्षेत्रो में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुल 716 बूथों पर इसका प्रयोग किया जायेगा। 

कार्यशाला में राजनैतिक दलों में CPI से राजीव कोठारी,BSP से रमेश कुमार प्रदेश सचिव, कांग्रेस पार्टी से गिरीश पुनेठा, NCP  से संजय गैरोला आदि उपस्थित थे।