चुनावों में शराब पर रोक के लिये उठाये कदम नाकाफी: नसीम जैदी

नसीम जैदी,प्रेस वार्ता,देहरादून

अपने दो दिन के देहरादून दौरे के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने कहा कि चुनावों में शराब तस्करी को रोकना एक बड़ी चुनौती रहती है और इस फ्रंट में राज्य एक्साइज विभाग के काम से वो संतुष्ट नही हैं। जैदी ने कहा कि प्रदेश की एक्साइज कमिशन का काम असंतोषजनक है जबकि प्रदेश में चुनाव के दौरान होने वाला शराब डिस्ट्रीब्यूशन एक अहम मुद्दा है। इसके लिए संबधित डिपार्टमेंट से मीटिंग भी कि है जो इस मुद्दे पर काम करेंगें।

अपने दो दिनों के दौरे के बारे में बोलते हुए जैदी ने कहा कि

  • पैरोल के खिलाफ हुई शिकायतों पर फिर से सभी मामले को जाँच के आदेश दे दिए हैं।
  • बूथ और बस्ते का खर्चा उमीदवार के खर्चे में जोड़ा जाएगा और सभी पार्टी और उम्मीदवारों को प्रचार के लिए एक समान अवसर प्राप्त होंगे।
  • उत्तराखंड के आस पास बार्डर क्षेत्रों को चुनाव के दौरान अच्छे से सील कर दिया जाएगा ताकि आस पास के क्षेत्र से चुनाव पर फर्क ना पड़े।
  • उन्होंने कहा कि इस चुनाव ड्यूटी लगने वाले सभी कर्मचारियों को टाईम से मिलेगा पोस्टल बैलेट।
  • 79 इंटर स्टेट बैरियर 71 विद इन स्टेट बैरियर लगाये है
  • वीवी पैड मशीन का इस्तेमाल इस बार प्रदेश में किया जायेगा, धरमपुर,
  • 75लाख 95 हजार वोटर
  • 1 लाख 56 हजार नाम नए जुड़े है
  • 97 हजार सर्विस वोटर
  • हरिद्वार,ज्वालापुर,लक्सर और रुद्रपुर में पोस्टल वैलेट का एले्क्ट्रोनिक ट्रांसमिशन होगा, कई दुनिया के देशो में ये पहली बार होगा,
  • 23 हजार विकलांग लोग है उनको सुविधा देने के लिए विशेष प्रयास होगा

राजनितिक पार्टियों द्वारा शिकायतों में मुख्य रुप से चुनाव में पेड न्यूज,सोशल मीडिया का दुर्पोयग,शराब बंटवारा और पैसों के मिसयूज बताया गया, इस मसले पर जैदी ने कहा कि कमीशन इन सबको ध्यान में रखेगा और इसपर काम भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में चल रहे एंटी सोशल इलिमेंट के खिलाफ भी काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि पोलिंग के दिन होने वाले मौसम से जुड़ी समस्या पर काम करने के लिए डिजास्टर रिकवरी प्लान बनाया गया है जो मौसम खराब होने की स्थिति में काम करेगा। जैदी पूरे तौर पर 4 जनवरी से आचार संहिता लागू होने के बाद उत्तराखंड प्रदेश में हुए काम से संतुष्ट दिखे। इलेक्शन के आखिरी 72 घंटे के लिए कमीशन ने स्टैडर्ड आपरेशन प्रोसिजर को कड़ाई से लागू करने के निर्देश दिए हैं। पेड न्यूज पर नजर रखने के लिए मिडिया सर्टिफिकेशन एक्टिविटि में प्रेस काउंसिल के सिनियर जर्नलिस्ट की नियुक्ति की गई है।

इस मौके पर जिला निर्वाचन कार्यालय देहरादून द्वारा मतदाता जागरुकता हेतु ऐन्ड्राइड ऐप “देहरादून वोट्स” के बारे में बताया गया। इस ऐप के माध्यम से मतदाताओं को चुनाव से संबधित सभी जानकारी मिल सकेगी।मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी ने इस ऐप के प्रोटो टाईप का लोकार्पण किया और 25 जनवरी नेशनल वोटर डे के दिन यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होगा।