ज़ुबिन नौटियाल को दादा साहेब फाल्के एक्सलेंस पुरस्कार

0
1418

उत्तराखंड राज्य के लिए यह बहुत ही खुशी की बात है,  यहां के बेटे ज़ुबिन नौटियाल को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाज़ा गया।मुंबई में आयोजित समारोह में उत्तराखंड के ज़ुबिन नौटियाल को बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अर्वाड मिला। फिल्म ऋतिक रोशन और यामी गौतम की फिल्म काबिल का गाना, ‘मैं तेरे काबिल हूं… या तेरे काबिल नहीं,’ के लिए ज़ुबिन को यह पुरस्कार मिला।न्यूज़पोस्ट से एक्सक्लूसिव बातचीत में ज़ुबिन ने बताया कि उनके लिए उत्तराखंड के जौनसार से मुंबई का सफर आसान नहीं था, लेकिन इस अवार्ड ने मानो उनके सपनों और उनकी मेहनत को पंख लगा दिए हो।

WhatsApp Image 2017-04-23 at 12.44.01

दादा साहेब फाल्के के 148वे जन्मदिन के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में ज़ुबिन को यह अवार्ड दादा साहेब के ग्रेंडसन चंद्रशेखर ने दिया।ज़ुबिन ने न्यूज़पोस्ट को बताया कि हर गाना जो वह बनाते और गाते हैं उसके लिए उनकी भावना अलग होती है और उसके लिए उन्हें अपनापन महसूस होता है। ज़ुबिन ने बताया कि वह हमेशा से सिंगर बनना चाहते थे और संगीत को अपना पहला प्यार मानते है, लेकिन आज जब वह इस मुकाम पर हैं तो उन्हें लगता हैं कि यह सफर आसान नहीं था। कहते हैं कि मुझे हमेशा से ही गाने से खुशी मिलती थी लेकिन जब आपके काम को प्यार और सराहना मिलती है तो वह फिलिंग ही अलग होती है और आज मैं कुछ ऐसा ही महसूस कर रहा हूं। अंत में ज़ुबिन कहते हैं, ‘जौनसार से बालीवुड तक का सफर कभी भी आसान नहीं था, लेकिन इस अर्वाड ने वह डिसटेंस ख़त्म कर दिया है।

अब ज़ुबिन अाने वाली फिल्म ‘राबता’ में गाने की तैयारी में लगे हुए हैं।एक बार फिर हर किसी को इंतज़ार है ज़ुबिन के मनमोहक आवाज़ के नये गानें की, उनकी इस तैयारी के लिए टीम न्यूज़पोस्ट और पूरे उत्तराखंड की तरफ से उनको ढेर सारी शुभकामनांए।