लोगों की शिकायत के बाद हरकत में आया जल संस्थान

0
554

देहरादून। मन्नूगंज क्षेत्र में पानी लाइन लीक होने के कारण स्थानीय लोगों को रात से पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। पानी न आने से परेशान लोगों के बार-बार शिकायत के बाद शनिवार सुबह को जल संस्थान ने लाइन ठीक करने का काम शुरू कर दिया है। अधिकारियों का दावा है कि रविवार सुबह तक क्षेत्र की पेयजल व्यवस्था सुचारू कर दी जाएगी।

जल संस्थान चार इंच की पाइप लाइन के जरिए मन्नूगंज क्षेत्र के सौ से ज्यादा परिवारों को पानी की आपूर्ति करता है। स्थानीय लोगों की मानें तो तीन दिन पहले जल संस्थान की लाइन लीक हो गई, जिससे क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप हो गई। पानी न आने से परेशान लोगों ने जल संस्थान के अधिकारियों को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि, पानी न आने के कारण लोगों को मजबूरी में किराए पर पानी के टैंकर मंगवाकर काम चलाना पड़ा। इसके बाद फिर लोगों ने जल संस्थान को शिकायत की। शिकायत पर टीम ने मौके पर आकर जांच की तो पता चला कि पाइप लाइन लीक होने के कारण पानी का संकट पैदा हुआ है। जिस पर अधिकारियों ने लाइन ठीक करने का काम शुरू किया। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनीष सेमवाल ने बताया कि मौके पर टीम भेजकर काम शुरू करा दिया है। शीघ्र ही जल संस्थान लाइन को ठीक कर देगा।