रुड़की। गांव गाधारौना और बुक्कनपूर के जंगलों मे कस्बा पुलिस चौकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर खनन से भरी तीन टैक्टर ट्रॉली, एक डम्पर व खनन को भरने वाली जेसीबी पुलिस ने पकड़ी।
पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि बुक्कनपूर व गाधारौना के जंगलों में खनन माफिया खनन करने पर लगे हुए हैं। सूचना पर चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने टीम के साथ मौके पर जाकर बड़ी कारवाई करते हुए खनन से भरे तीन टैक्टर ट्राली और एक जेसीबी और एक खनन भर रहे डम्पर को मौके से कब्जे में लिया। कार्रवाई से खनन माफिया मे भगदड़ मच गई। वहीं कुछ खनन माफिया पुलिस को देख अपने वाहन लेकर फरार हो गए। पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि चौकी क्षेत्र में कोई भी अवैध कार्य नहीं करने दिया जाएगा।
 
                





















































