कोटद्वार में बारिश ने मचाई तबाही

0
876

देवभूमि उत्तराखंड के जनपद पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में बारिश के चलते कई हिस्सों में पानी भर गया जिसके कारण आमजन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।

गुरुवार की रात लगातार भारी बारिश होने के कारण कोटद्वार क्षेत्र के आमपड़ाव ,लकड़ीपड़ाव, रिफ्यूजी कॉलोनी, देवी रोड, मालकोट, बलभद्रपुर, नयागांव आदि क्षेत्रों में जलभराव हो गया। उक्त क्षेत्रों में निवासरत लोगों के घरों में पानी घुसने से उनका घरेलू सामान खराब हो रहा है।
बारिश के कारण रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी लक्ष्य अरोड़ा (25) की दुकान में पानी भरने से उसकी मृत्यु हो गई। उधर मकान की दीवार गिरने से मानपुर निवासी शांति देवी (60) की दीवार के नीचे दब कर मौत हो गई तथा घर में पानी घुसने की घबराहट होने पर अजय कुमार (39) की मौत हो गई। रिफ्यूजी कॉलोनी निवासी ज्योति अरोड़ा (35) की भी मृत्यु घर में पानी भरने के फलस्वरुप होना बताया गया। कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य दो स्थानों पर राष्ट्रीय राजमार्ग बाधित है। कस्बा कोटद्वार क्षेत्र अंतर्गत विद्युत आपूर्ति तथा बीएसएनएल की लैंडलाइन सेवा भी बाधित है।
रिफ्यूजी कॉलोनी में स्थित हरेंद्र भाटिया के मकान में पानी भरने से उसके घर में रखे इनवर्टर में शार्ट सर्किट होने से उसके पास रखे गैस सिलेंडर में आग लग गई जिससे घर में आग फैल गई। आग में झुलसने के कारण हरेंद्र भाटिया (48)की पत्नी रेणु भाटिया (42), पुत्र राहुल (19) को गंभीर हालत में संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया है। उक्त क्षेत्र में एसडीआरएफ एवं स्थानीय पुलिस/प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।