फर्जी आईडी पर भारत-नेपाल सीमा पार करते चार गिरफ्तार

0
917

चंपावत,  नेपाल में सामान सप्लाई करते समय एक किशोरी का फर्जी आधार कार्ड दिखाना तीन लोगों को महंगा पड़ गया। आधार कार्ड फर्जी पाए जाने पर किशोरी समेत तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

ग्लोबल एक्सपोर्ट कंपनी रुड़की के एमडी अरशद हुसैन पुत्र अब्दुल कयूम निवासी गंगनहर, मिस्त्री मोहम्मद अकरम पुत्र अब्दुल अहमद निवासी गंगनहर, मोहित कश्यप पुत्र मेघराज निवासी ग्राम भगवानपुर हरिद्वार और सहारनपुर निवासी 16 वर्षीय एक किशोरी कंपनी का सामान लेकर काठमांडू जा रहे थे।

एसएसबी चेक पोस्ट पर जवानों ने उनसे नेपाल सामान ले जाने का कस्टम क्लीरियेंस मांगा। दस्तावेज न दिखा पाने पर जवानों ने उनसे आईडी मांगी तो किशोरी का आधार कार्ड दिखा दिया। संदेह होने पर जवानों ने चारों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जांच में आधार कार्ड फर्जी पाया गया। थानाध्यक्ष मनीष खत्री ने बताया कि किशोरी ने पूछताछ में बताया कि आधार कार्ड कंपनी के एमडी ने ही बनवाया था। किशोरी को रीड्स संस्था के पुनर्वास केंद्र में रखा गया है।

एसएसबी की कंपनी प्रभारी तन्वी शुक्ला ने बताया कि उक्त चारों के पास सामान को नेपाल ले जाने का कस्टम क्लीरियेंस नहीं था और किशोरी की आईडी भी फर्जी थी। मामले की जांच जारी है।