विभाग की लापरवाही के चलते मादा हथनी की मौत

0
1014

कोटद्वार/पौड़ी गढ़वाल। लैंसडाउन वन प्रभाग की कोटद्वार रेंज के कण्वाश्रम बीट के कम्पाटमेंट 17B में मादा हथनी की मौत से वन विभाग के अधिकारियों मे हलचल से उनके हाथ पाव फूल गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि मादा हथनी पिछले 15 दिन से रियाहशी क्षेत्रों के नजदीक देखी जा रही थी। जिसकी सूचना वन विभाग को दे दी गई थी, लेकिन  हो गई। वही वन विभाग की टीम ने बताया की हाथियो का मस्तकाल चल रहा है जिस बजह से मादा हथनी की मौत हो सकती है। मादा हथनी की मौत की जांच कर रहे डाक्टरों का कहना है की हथनी के पिछले भाग मे घाव बना हुआ है, जो मौत का कारण हो सकता है।