एन एच घोटाले के आठ आरोपी गिरफ्तार

    0
    550

    ऊधमसिंहनगर में एनएच 74 मुआवजा घोटाले के मामले में एसआइटी टीम ने निलंबित पीसीएस अधिकारी समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। एसआईटी की टीम ने मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश किया। आपको बतादें एनएच मुआवजा घोटाले की जाच कर रही एसआईटी और काशीपुर पुलिस ने एसडीएम काशीपुर दफ्तर में तैनात पेशकार संजय चौहान के भाई अजय और रेहान, जसपुर के गढ़ी हुसैन, जसपुर निवासी किसान ओम प्रकाश, गढ़ी नेगी निवासी किसान चरन सिंह, एसडीएम जसपुर दफ्तर में तैनात संग्रह अमीन अनिल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी राम समुझ को हिरासत में लेकर बयान दर्ज कराने के लिए रुद्रपुर भेजा था। जहाँ एसआईटी ने उनसे पूछताछ की। और निलंबित पीसीएस अधिकारी भगत सिंह फोनिया को भी एसआईटी की टीम ने देहरादून से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किये सभी लोगो को रुद्रपुर जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर दिया है। फिलाल पुलिस के अधिकारी इस मामले में मीडिया के सामने आने से भी बच रहे है। ब्रेकिंग

    एन एच घोटाले में अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाही

    • आठ लोगो को एस आईटी ने गिरफ्तार कर कोर्ट में किया पेश।
    • भगत सिंह फोनिया पीसीएस अधिकारी निलंबित एसडीएम
    • अनिलकुमार निलंबित संग्रह अमीन
    • मदन मोहन पलड़िया प्रभारी तहसीलदार काशीपर
    • मोहन लाल रिटायर तहसीलदार जसपुर
    • जीशान सिद्दकी स्टाम्प विक्रेता काशीपुर
    • ओम प्रकाश किसान गढ़ी नेगी
    • चरण सिंह किसान जसपुर की अब तक हो चुकी है गिरफ्तारी

    डीपी सिंह की तलाश में लागत दी जा रही दबिश।