देहरादून में दशहरा मेला कार्यक्रम की सुरक्षा का निरीक्षण किया गया

0
593

दशहरा पर्व के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम स्थल परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले दशहरा मेला कार्यक्रम के दृष्टिगत से आज जिलाधिकारी देहरादून एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने परेड ग्राउण्ड की सुरक्षा हेतु वांछित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री उत्तराखंड  व अन्य गणमान्य अतिथिगणों के सम्मिलित होने की संभावना है, जिसके दृष्टिगत कार्यक्रम के आयोजनकर्ता बन्नू बिरादरी के पदाधिकारियो को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक बेरिकेटिंग व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।

कार्यक्रम के दौरान लगभग 10-12 हजार व्यक्तियों  के आने की सम्भावना है, जिसके लिए भीड़ को नियत्रिंत करने के लिये समुचित पुलिस बल की तैनाती की गई है, साथ ही कार्यक्रम स्थल में प्रवेश मार्गों पर सुरक्षा के दृष्टिगत डी.एफ.एम.डी लगाए गए है तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम स्थल की एंटी सबोटाज चेकिंग करने तथा आने वाले व्यक्तियों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए है। इसके अतिरिक्त ट्रेफिक व्यवस्था को सुचारू संचालन हेतु आवश्यक ट्रैफिक रुट डाइवर्ट व्यवस्था की गई है।