एटीएम क्लोनिंग में आरोपियों की पहचान, 34 लाख की रिकवरी

0
725

सूबे की राजधानी देहरादून में एटीएम क्लोंनिग कर 30 लाख की ठगी करने वाले गिरोह की पुलिस ने पहचान कर ली है। पुलिस के मुताबिक एटीएम क्लोनिंग में शामिल हरियाणा के तीन युवकों की पहचान कर उनके खातों से 34 लाख रुपये की रिकवरी की गई है। हालांकी, तीनों आरोपी अभी फरार चल रहे हैं। पहचाने गए आरोपियों में रामबीर, सुदेश और जगमोहन, सभी झज्जर, हरियाणा के रहने वाले हैं।

राजधानी में एटीएम क्लोंनिग कर रुपये निकालने का मामला पुलिस के सामने बीती 14 जुलाई को आया। पुलिस को सुचना मिली कि विभिन्न बैंकों के एटीएम की क्लोंनिग कर खाताधारकों की धनराशि संदिग्ध रूप से निकाली जा रही है।इस पर पुलिस एवं एसटीएफ ने वादीगण की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कराते हुए तत्काल कार्यवाही शुरू की। अभी तक अभियुक्तों ने पीड़ितों के कुल तीस लाख रुपये निकाले थे।

पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने बीती एक जुलाई से आठ जुलाई के बीच देहरादून में ही रहकर एटीएम में स्कीमर लगाए और क्लोंनिंग की। इसके बाद जयपुर में जाकर खाताधारकों की धनराशि निकाली। इस के बाद आरटीजीएस के माध्यम से अभियुक्तों के विभिन्न खातों में 11 लाख, 7 लाख, 5 लाख, 2 लाख और 9 लाख, कुल 34 लाख रुपये जमा कराए गए। उक्त सभी बैंक खातों को सीज कर दिया गया है। पीड़ितों की निकाली गई समस्त धनराशि पुलिस ने बैंकों से प्राप्त कर ली है। इसे नियमानुसार सम्बन्धित को वापस किया जाएगा। अभियुक्तों की तलाश में पुलिस की टीम विभिन्न स्थानों में दबिश दे रही है।