रामनगर, कॉर्बेट पार्क का बिजरानी रेंज रविवार से डे विजिट के लिए पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। रविवार सुबह की पाली में 30 जिप्सियों में पर्यटकों को जाना था। इनमें से 27 जिप्सियां ही बिजरानी गईं। पहले दिन पार्क में 121 भारतीय और 20 विदेशी पर्यटक गए। इनमें से एक विदेशी पर्यटक को पहले ही दिन किचार रोड पर बाघ के दर्शन हुए।
बिजरानी पर्यटन जोन का शुभारंभ सीटीआर के उपनिदेशक अमित वर्मा ने किया। बिजरानी खुलने से जहां पर्यटकों की गहमागहमी दिखायी देने लगी है, वहीं नेचर गाइड, जिप्सी चालकों और होटल स्वामियों के चेहरे खिल गए। बता दे की बरसात के कारण बिजरानी 30 जून को बंद कर दिया गया था।






















































