कांग्रेसियों ने लोगों को पकौड़े तलना सिखाकर किया मोदी का विरोध

0
642

(ऋषिकेश) केन्द्र की मोदी सरकार के खिलाफ महिला कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने पकौड़े तलकर सरकार की नीतियों पर जमकर प्रहार किया।
रविवार की सुबह कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयेन्द्र रमोला एवं प्रदेश महासचिव राजपाल खरोला के नेतृत्व मे एनएसयूआई व महिला कांग्रेस के सदस्य बड़ी संख्या में एकत्र होकर दून तिराहे पर पहुंचे। जहां दिनभर तरह-तरह के पकौड़े तलकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला गया।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जयेंद्र रमोला ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार 04 वर्ष गुजर जाने के बावजूद रोजगार के मामले में पूरी तरह से नाकाम साबित हुई है। प्रधानमंत्री मोदी रोजगार के नाम पर युवाओं को पकौड़े तलने की सलाह दे रहे हैं जो कि साफ दर्शाता है कि सरकार के पास युवाओं के रोजगार को लेकर कोई भी ठोस नीति नहीं है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ उद्योगपतियों की सरकार बनकर रह गई है जबकि आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है। देश की आवाम के साथ युवाओं मे केन्द्र सरकार के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश का माहौल है। जिसका जवाब वर्ष 2019 के आम चुनाव मे जोरदार तरीके से मोदी सरकार को दिया जाएगा।