Page 899

पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए डायवर्ट होंगे कुछ रुट

0

21 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आईएमए दौरे के लिए यातायात डाइवर्ट प्लान इस तरह रहेगा :-

  • दौरे के दौरान आईएमए की ओर कोई भी ट्रेफिक नहीं जायेगा और आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
  • बल्लूपुर से आने वाले सभी ट्रेफिक रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठीबैरी से टी स्टेट होते हुए प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।
  • प्रेमनगर की ओर से आने वाले ट्रेफिक को केन्द्रीय विद्यालय तिराहे से मीठी बेरी से रांगणवाला होते हुए भेजा जायेगा।
  • विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। तथा सेलाकुंई की ओर से आने वाला ट्रेफिक धूलकोट तिराहे से शिमला बाई पास की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर सेंट ज्यूड्स, मेंहूवाला, नयागांव धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।
  • देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले समस्त भारी वाहनों को बल्लूपुर से बल्लीवाला से जीएमएम रोड होते हुए कमला पैलेस की ओर से शिमला बाईपास की ओर निकाला जायेगा। उक्त ट्रेफिक शिमला बाईपास से विकासनगर की ओर जा सकेगा।
  • समस्त भारी वाहनों को हर्बटपुर, शिमला बाईपास रोड की ओर तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

इस दौरान प्रशासन ने आम जनता से अपील कि है 21 जनवरी को होने वाले डायवर्ट के दौरान असुविधा से बचने के लिए चौपहिया गाड़ियों का प्रयोग कम से कम करते हुये दोपहिया वाहनों का प्रयोग करे और व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।

भाजपा के अवसरवाद को कैसे काटेगी कांग्रेस!

0

उत्तराखंड में भाजपा की अवसरवादी चुनावी रणनीति ने कांग्रेस को रक्षात्मक मुद्रा में ला दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री और बुजुर्ग कांग्रेस नेता नारायणदत्त तिवारी के 18 जनवरी को भाजपा में शामिल होने के साथ ही आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए दोबारा चुनकर सत्ता पाने की चुनौती और गहरी हो गई है। हालांकि मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष किशोर उपाध्याय भाजपा पर दलबदलुओं और वंशवाद की पालकी ढोने वाली पार्टी होने का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने ये आरोप भाजपा की सूची में बागी कांग्रेस विधायकों, पूर्व मंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्री को खुद अथवा उनके बेटे-बेटियों को कमल छाप टिकट दिए जाने पर लगाए। इसके बावजूद कांग्रेस की अपनी दुष्वारियां घटने का नाम नहीं ले रहीं। भाजपा ने राज्य में ऐसे राजनीतिक हालात पैदा कर दिए हैं कि कल तक राज्य के सबसे मजबूत राज नेता के रूप में उभर रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत अब अकेले पड़ जाने का जोखिम झेल रहे हैं। भाजपा ही नहीं कांग्रेस के करीब आधा दर्जन पूर्व मंत्रियों सहित दर्जन भर पूर्व विधायक जब हरीश रावत पर निरंकुश कार्यशैली का आरोप लगाएंगे तो जनता के बीच उनके प्रति क्या संदेश जाएगा? जाहिर है कि हरीष रावत को इसकी काट ढूंढने के लिए संयम के साथ ही साथ गहरी सूझबूझ का परिचय भी देना पड़ेगा।

इसके अलावा बागी कांग्रेसियों के वारिसों को टिकट देने पर भाजपा की आलोचना करके कांग्रेस ने अपने हाथ भी बांध लिए हैं। उसे यह घोशणा करनी पड़ी कि पार्टी एक नेता के परिवार से एक ही उम्मीदवार को पंजा छाप पर चुनाव लड़ने का टिकट देगी। इससे पहले तक ये कयास आम था कि मुख्यमंत्री हरीष रावत और उनके साथी मंत्री इंदिरा हृदयेष और यषपाल आर्य सहित अनेक कद्दावर कांग्रेसी परिवारों के एक से अधिक उम्मीदवार पंजा छाप हथियाने के जुगाड़ में हैं। इसके पीछे सोच यह थी कि पांच साल षासन कर चुकी कांग्रेस को चुनाव में जो अलोकप्रियता झेलनी पड़ेगी उसे इन कांग्रेसी खानदानों के वारिसों कीे मौजूदगी किसी हद तक भोथरा कर देगी। इनकी मदद से कांग्रेस राज्य में दोबारा बहुमत का जुगाड़ कर लेने की फिराक में थी, हालांकि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहले से ही एक परिवार-एक टिकट की मर्यादा बांधने के हामी थे। इस बात की तस्दीक खुद किषोर उपाध्याय ने की थी। भाजपा द्वारा अपना कांग्रेसीकरण कर लेने के बाद अब कांग्रेस को अपनी रणनीति फूंक-फूंक कर बनानी पड़ेगी।

कांग्रेस के लिए सबसे बड़ी चुनौती अब भाजपा के बागी नेताओं को पार्टी टिकट पर चुनाव लड़ाने के लोभ से बचने की है। हालांकि बाजपुर से अपने मंत्री यशपाल आर्य को कमल छाप टिकट मिल जाने पर कांग्रेस ने भाजपा उपाध्यक्ष सविता टम्टा बाजवा को 17 जनवरी को हाथोंहाथ पार्टी में शामिल करके इस चक्रव्यूह में फंसने की तैयारी दिखा दी है। इससे तो यही लग रहा है कि कांग्रेस भी भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने के फेर में उसके कुछ कद्दावर बागी नेताओं को उन सीटों पर पंजा छाप से चुनाव लड़वा सकती है जहां से उसके वर्तमान बागी विधायक कमल छाप पर चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसी सीटों में फिलहाल बाजपुर के अलावा रूड़की और कोट़द्वार सीट सबसे अधिक चर्चा में हैं। इनमें से रूड़की में भाजपा ने बागी कांग्रेसी विधायक प्रदीप बत्रा को कमल छाप पर खड़ा किया है जिससे उसके ही पूर्व विधायक सुरेश चंद जैन ने बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है। इसी तरह कोटद्वार से भाजपा द्वारा बागी कांग्रेसी हरक सिंह रावत को टिकट दिए जाते ही उसके पूर्व विधायक शैलेंद्र रावत ने कांग्रेस से मोलभाव षुरू कर दिया है। इन सीटों के अलावा पुरोला, पौड़ी, केदारनाथ, नरेंद्र नगर, रूद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, बागेष्वर, कपकोट, राजपुर रोड सहित लगभग 22 चुनाव क्षेत्रों में भाजपा नेताओं ने पार्टी उम्मीदवारों की सूची देखते ही आनन-फानन पार्टी से बगावत करके चुनाव लड़ने की घोशणा कर दी है। जाहिर है कि राज्य में अधिकतर विधानसभा सीटें औसतन एक लाख से भी कम वोटों वाली होने के कारण जिताउ उम्मीदवारों के मंसूबों पर बागी उम्मीदवार आसानी से पानी फेर सकते हैं। ऐसे में देखना यही है कि कांग्रेस अपने बचे-खुचे सिपहसालारों को इकट्ठा रखते हुए भाजपा में बगावत का फायदा उठाने का आसान रास्ता अपनाएगी अथवा अपने बेदाग पुराने वफादारों और युवा चेहरों को आगे करके अपनी पांच साला उपलब्धियों के बूते भाजपा के अवसरवाद को बेनकाब करने और जनता का दोबारा समर्थन पाने में कामयाब होगी?

निष्पक्ष शान्तिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन को दिशानिर्देश

0

पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल ने पुष्पक ज्योति  ने मंगलवार को देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने वाले विधान सभा चुनाव 2017 की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विचार-विमर्श पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उन्होंनें बैठक में बताया कि समय से पुलिस बल का आंकलन करने पर पुलिस बल की ब्रीफिंग के साथ ही अधिकतम पुलिस बल का निर्वाचन ड्यूटी के लिए उनकी उपलब्धता सुनिश्चित होगी। जनपद देहरादून के मतदान केन्दों का समय से आंकलन के निर्देश दिये गये। कितने पुलिस कर्मियों के मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाये गये है, साथ ही कितने शेष रह गये है,उनके भी पहचान पत्र बनाने के निर्देश दिये। फ्लाइंग स्क्वाड तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम को क्रियाशील किये जाने के साथ ही अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर प्रभावी चैकिंग करने के निर्देश दिये गये।

  • निष्पक्ष शान्तिपूर्ण मतदान
  • सविलान्स स्टैटिक टीम
  • फ्लाइंग स्क्वाड
  • दबिश/गिरफ्तारी/जिलाबदर की कार्यवाही।
  • गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही
  • वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी
  • पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी
  • धारा 107/116 दंप्रसं एवं धारा 116(3) दंप्रसं में पाबन्द
  • विधान सभा निर्वाचन नगर, ऋषिकेश, सहसपुर, (संवेदनशील)
  • रायपुर, (बागी प्रत्याशी होने के कारण)अतिसंवेदनशील
  • साम्प्रदायिक सद्भाव
  • बैरियरों की स्थापना
  • प्रत्याशी सुरक्षा
  • जोनल/सैक्टर पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति एवं दायित्व

बैठक में जनपद देहरादून के सभी अधिकारियों एवम् जनपद के सभी थाना प्राभारी मौजूद थे।

तिवारी के तेवर से कांग्रेस में खलबली

0

कांग्रेस के बुजुर्ग नेता नारायण दत्त तिवारी के भाजपा का दामन थामते ही कांग्रेस ही नहीं उत्तराखंड की समूची राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। गौरतलब है कि नब्बे साल की उम्र पार कर चुके श्री तिवारी उत्तराखंड और उससे पहले संयुक्त उत्तर प्रदेष के भी मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वे केंद्रीय वित्त और उद्योग मंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद भी कांग्रेस की सरकार में संभाल चुके हैं। उनकी कांग्रेस से नाराजगी की वजह उनके पुत्र रोहित षेखर को अगले महीने के विधान सभा चुनाव में पार्टी टिकट देने में राज्य और केंद्रीय नेतृत्व की आनाकानी बताई जा रही है। यह बात दीगर है कि खुद को श्री तिवारी का पुत्र सिद्ध करने के लिए रोहित को लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी। उन्हें अपनाने से श्री तिवारी के इंकार पर अदालत द्वारा उनके खून से मेल कराई। रोहित के खून की डीएनए जांच मिल जाने पर उन्हें मजबूरन रोहित की मां उज्जवला शर्मा से शादी करके उन्हें अपनाना पड़ा।

कांग्रेस हाईकमान और प्रादेषिक नेतृत्व की मुष्किल यह है कि आंध्र प्रदेष के राज्यपाल पद से श्री तिवारी को राजभवन में उनके अष्लील वीडियो के वायरल होने पर नैतिकता के तकाजे पर हटाया गया था। साथ ही उन्हें अपना पिता सिद्ध करने के दौर में रोहित के आरोपों से भी उनकी तथा कांग्रेस की खासी मिट्टी पलीद हो चुकी है। ऐसे में रोहित को टिकट देकर पार्टी शायद श्री तिवारी और अपनी बदनामी के अध्यायों का रायता चुनाव के दौरान फिर से फैलने देने से बच रही है। हालांकि तथ्य यह भी है कि संयुक्त उत्तर प्रदेष और उत्तराखंड के लिए श्री तिवारी विकास पुरूश सिद्ध हुए हैं। दिल्ली की सीमा पर बसी मशहूर नोएडा औद्योगिक नगरी की नींव उन्हीं के मुख्यमंत्री काल में रखी गई थी। इसी तरह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कमान संभालते ही उन्होंने इस पिछड़े पहाड़ी राज्य में सिडकुल के नाम से औद्योगिक क्षेत्रों की जो नींव रखी उसने आज इसे अग्रणी राज्य बना दिया है। सिडकुल इतने सफल रहे कि उनकी बदौलत राज्य की आबादी और आमदनी भी पिछले दस साल में करीब दुगुनी हो गई है। श्री तिवारी अब भले ही सक्रिय राजनीति में नहीं है, मगर उनके बागी हो जाने पर उनकी भावनात्मक अपील से निपटना कांग्रेस के लिए राज्य विधानसभा के इस सबसे कठिन चुनाव में टेढ़ी खीर साबित हो सकता है।

राजनीति वास्तव में अनिशिचताओं का खेल है। दिलचस्प है कि जहाँ एक तरफ़ प्रधानमंत्री मोदी ने पार्टी में नेताओं पर 75  साल की उम्र सीमा लगा कर कई नेताओं को राजनीति से रिटायर कर दिया है वहीं 91 साल की उम्र में पंडित नारायण दत्त तिवारी को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है। पार्टी में पहले ही उम्र के चलते लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं को हाशिये पर डाल दिया गया है और तो और प्रधानमंत्री किसी भी राजनीतिक पद पर उम्मीदवार चुनने के लिये उम्र को एक बड़ा फ़ैक्टर मानते हैं। लेकिन नारायण दत्त तिवारी को पार्टी में लेते वक़्त इस सिद्धांत को नज़रअंदाज़ कर दिया गया है।

एन डी तिवारी ने थामा कमल; बेटे को टिकट दिलाने के लिये चला दांव

0

वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने बुधवार को कांग्रेस का साथ छोड़ कर बीजेपी का दामन थाम लिया । तिवारी ने बीजेपी पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थित में दिल्ली में उनके निवास पर अपने बेटे रोहित शेखर के साथ बीजेपी ज्वाइन करी। बताया जा रहै है कि तिवारी के कांग्रेस से मोहभंग के पीछे पार्टी द्वारा उनके बेटे रोहित शेखर के लिये विधानसभा चुनाव का टिकट न दिये जाना है। पहले से ही टिकटों के बंटवारे को लेकर असमंजस में पड़ी कांग्रेस ने कई साल से हशिये पर घकेले तिवारी की अपने बेटे के लिये टिकट की मांग को दरकिनार करना ही सही समझा। हांलाकि बीजेपी का भी कहना है कि तिवारी के पार्टी में आने को किसी सीट की डील से जोड़ के न देखा जाये।

लेकिन राज्य में सत्ता पर काबिज़ होने की राह देख रही बीजेपी ने किसी ज़माने में कांग्रेस के कद्दावर नेता तिवारी को सहारा देने में राजनीतिक समझारी समझी। इसके पीछा कारण भी है, तिवारी उत्तराखंड ही नहीं उत्तरप्रदेश के भी बड़े ब्राहमण नेता के तौर पर जाने जाते हैं। तिवारी के द्वारा अपने कार्यकाल में किये गये कामों के कारण उनकी छवि भी “विकास पुरूष’ के रूप में बनी हुई है। हांलाकि अपनी निजि ज़िंदगी के कारण तिवारी हमेशा ही गलत कारणों से सुर्खियों में रहे और इसी के चलते उन्हें आंध्र प्रदेश का राज्यपाल पद भी गवाना पड़ा था। इसके बाद से ही तिवारी का राजनीतिक वनवास शुरू हो गया था। तिवारी और हरीश रावत की दूरियां जग जाहिर हैं। हांलाकि इन सालों में कांग्रेस ने तो उन्हें भुला दिया लेकिन उनके राजनीतिक कद को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तिवारी को अपने साथ रखने की कोशिसें करते रहे। इसके लिये तिवारी को लखनऊ में राज्य सरकार की तरफ से  सुविधाऐं दी गई और खुद मुख्यमंत्री समय समय पर तिवारी का हाल चाल पूछने जाते रहे।

तिवारी इससे पहले भी 1994 में तिवारी ने अर्जुन सिंह के साथ मिलकर इंदिरा कांग्रेस के नाम से अलग दल बनाया था। लेकिन कुछ समय में ही वो वापस कांग्रेस में आ गये। अब ये देखने की बात है कि तिवारी ने बीजेपी का दामन तो थाम लिया है पर देखने की बात ये है कि वो अपने पुत्र के लिये पार्टी से क्या सौगात ला सकते हैं। साथ ही ये भी देखना दिलचस्प होगा कि तिवारी को दरकिनार कर चुकी कांग्रेस को तिवारी अपने राजनीतिक दमखम से चुनावों में कितना नुकसान पहुंचा सकते हैं।

 

पीएम मोदी के दौरे के लिए देहरादून प्रशासन ने कसी कमर

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आइएमए दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने मंगलवार को सचिवालय में एक बैठक की। मुख्य सचिव ने सम्बंधित अधिकारियों को सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य, बिजली, पानी आदि के फूल प्रूफ इंतजाम रखने की हिदायत दी है। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री प्रातः साढे नौ बजे से साढ़े तीन बजे तक देहरादून के आइएमए में रहेंगे। इस की वजह से ठीक पासिंग आउट परेड की तरह आइएमए का रूट डायवर्ट किया जायेगा ताकि शहर में ट्राफिक सुचारु रुप से चल सके।

देहरादून के जौलीग्रांट एअरपोर्ट पहुंचने पर प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए राज्यपाल, मुख्य सचिव और डीजीपी वहां मौजूद रहेंगें। आइएमए में कमिश्नर, डीआईजी गढ़वाल, डीएम, एसएसपी देहरादून प्रधानमंत्री की आगवानी करेंगे। जौलीग्रांट एअरपोर्ट और आइएमए में विशेषज्ञ डाक्टर, जीवन रक्षक दवाएं और एम्बूलेंस तैनात रहेंगे। देहरादून स्थित मेडिकल हास्पिटल और जौलीग्रांट अस्पताल को भी इसके लिए निर्देश दिया गया है।

उत्तराखंड में अवसरवाद और वंशवाद की नई इबारत

0

देश को पवित्रता की मानक नदी गंगा देने वाले राज्य उत्तराखंड में भाजपा ने लोकतंत्र में अवसरवाद, वंशवाद और दलबदल की नई इबारत लिख डाली है। उसने 64 सीटों के लिए सोलह जनवरी को जिनकी उम्मीदवारी घाेिशत की है उससे साफ है कि राज्य में सत्ता हासिल करने के लिए वह सरासर बेकरार है। इसीलिए उसने न सिर्फ 37 साल से अपना नाम-निशान ढो रहे कार्यकर्ताओं को चैतरफा फैली बर्फ में लगा कर दलबदलू कांग्रेसियों को बड़े पैमाने पर अपने टिकटों से नवाज दिया बल्कि बेटे-बेटियों की वंशबेल भी कमल छाप के सहारे पहाड़ पर चढ़ाने की पहल कर दी। सत्ता की इस अंधी दौड़ में कम से कम गढ़वाल में तो भाजपा ने अपना पूरी तरह कांग्रेसीकरण कर लिया। भाजपा ने सत्ता की अंधी दौड़ में अवसरवाद, वंशवाद, दलबदल, धनबल आदि उन तमाम कुत्सित प्रवृत्तियों को गले लगा लिया है जिनके लिए वह अपने पूर्व अवतार जनसंध सहित पिछले 65 बरस से कांग्रेस को कोसती आ रही है। दिलचस्प यह है कि उत्तराखंड के पितृ राज्य उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब सपा और कांग्रेस पर कुनबापरस्त होने का आरोप लगा रहे थे लगभग उसी समय उनके विष्वस्त पार्टी अध्यक्ष अमित षाह इस पहाड़ी राज्य के दलबदलू कांग्रेसियों और अपने भी नेताओं के बेटे-बेटियों के लिए पार्टी टिकटों का फैसला कर रहे थे। सोलह जनवरी की सुबह तक कांग्रेस सरकार के मंत्री और कद्दावर दलित नेता यशपाल आर्य दोपहर को जब भाजपाई हुए तो पार्टी ने षाम में सिर्फ उन्हें ही नहीं बल्कि उनके साहबजादे को भी आनन-फानन पार्टी उम्मीदवार घोशित कर दिया। इसके अलावा आपदा का माल हड़पने का आरोप लगा कर कल तक जिस विजय बहुगुणा को पार्टी कलंकित कर रही थी उन्हीं के बेटे सौरभ बहुगुणा को सितारगंज से पार्टी टिकट दे डाला। इस तरह भाजपा ने गढ़वाल से निकल कर देष के बड़े नेता बने हेमवतीनदन बहुगुणा की तीसरी पीढ़ी की बेल भी पहाड़ पर चढ़ाने का पाप लोकतंत्र में अपने सिर मढ़ लिया। अपने ही सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री भुवनचंद खंडूड़ी की बेटी ऋतु खंडूड़ी को भी भाजपा ने यमकेष्वर से पार्टी उम्मीदवार बना दिया है। इस तरह भाजपा ने राज्य में सत्ता पाने के लिए हरेक हथकंडा आजमाने का जो कांग्रेस से भी दो कदम आगे जाकर अवसरवादी जुआ खेला है वह कहीं उसके लिए दुधारी तलवार साबित न हो जाए। सत्ता के इस लालच में भाजपा ने अपनी चोटी खींचने के लिए अपनी धुर विरोधी कांग्रेस को भी भरपूर मौका दे दिया है। अब देखना यह है कि इन सब हथकंडों के लिए बदनाम कांग्रेस क्या भाजपा से अलग दिखने के लिए इस बार के विधानसभा चुनाव में शुचिता और संयम की राज्य में क्या कोई नई लकीर खींच पाएगी?

विधानसभा चुनाव 2017 की समीक्षा के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तराखंड दौरे पर

0
New Delhi: Chief Election Commissioner Nasim Zaidi addresses a press conference to announce the schedule for the Bihar Assembly elections, in New Delhi on Wednesday. PTI Photo by Shirish Shete (PTI9_9_2015_000105B)

विधानसभा चुनाव 2017 की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त, भारत निर्वाचन आयोग डा.नसीम जैदी, निर्वाचन आयुक्त अचल कुमार ज्योति, निर्वाचन आयुक्त ओ.पी.रावत, उप निर्वाचन आयुक्त विजय देव के साथ महानिदेशक(निर्वाचन व्यय) दिलीप शर्मा, निदेशक धीरेन्द्र ओझा, एवं निदेशक निखिल कुमार, निदेशक (ई.वी.एम.) मुकेश मीना, 18 एवं 19 जनवरी, 2017 को उत्तराखण्ड के दौरे पर रहेंगे। निर्वाचन आयोग की ये टीम बुधवार, 18 जनवरी, 2017 लगभग 3.30 बजे सभी राजनैतिक दलों के साथ बैठक करेंगी। शाम 5.30 बजे से 6.30 बजे तक मुख्य निर्वाचन अधिकारी व पुलिस विभाग के राज्य नोडल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की जायेगी। इसके पश्चात सायं 6.30 से 7.30 तक आयकर विभाग, आबकारी, यातायात, लोक निर्माण विभाग, विद्युत एवं आई.टी. विभाग के राज्य नोडल अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों के साथ बैठक करेंगे।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी,  श्रीमती राधा रतूड़ी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की टीम गुरूवार, 19 जनवरी, 2017 को सुबह 10.00 बजे सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षको के साथ मतदान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे से 3.00 बजे तक मुख्य निर्वाचन आयुक्त डाॅ जैदी एवं आयुक्तगण मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव/सचिव गृह के साथ बैठक करेंगे। इन सभी बैठकों के बाद आयोग की टीम प्रेस से मिलेगी।

सीएम ने कहा भाजपा बनीं दलबदलुओं की पार्टी; कांग्रेस में हो गया है कचरा साफ

0

बीजेपी में टिकट बंटवारे को लेकर मचे बवाल पर राज्य के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी बीजेपी पर हमला किया। रावत ने बीजेपी को अवसरवादी और दलबदलुओं की पार्टी घोषित कर दिया। मंगलवार को हरीश रावत व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने पत्रकारों से बत करते हुए कहा कि बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो सबसे ज्यादा भाई भतीजावाद पर टिप्पणी करती थी और अब 4 घंटे में बाप बेटे को टिकट देकर पार्टी में ज्वाइन करवा लिया। उन्होनें कहा कि है बीजेपी वही पार्टी है जिसने कहा था जब से आए बहुगुड़ा भ्रष्टाचार बढ़ा 100 गुना और आज वही लोग इन्हें सबसे उपयोगी मान रहे हैं।

इसके साथ ही सीएम रावत ने कहा की भूमि घोटाले,बीज घोटाले और पोली हॉउस घोटाले के मंत्री भी अब बीजेपी में शामिल हो गए है जिससे कांग्रेस के पास अब साफ सुथरी राजनिति करने का अवसर है। उन्होंने कहा कि अभी जो कांग्रेस छोड़कर गए है उन्हें अपने इस फैसले पर आज नहीं तो कल पछतावा ही होगा। सीएम ने कहा कि अगर मैं अपनी बात करुं तो मैं उत्तराखंड की जनता की अपेक्षओं पर खरा उतरा हूं और आगे भी मेरी कोशिश रहेगी की मैं यहां कि जनता के लिए काम कर सकूं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह सफर आसान नहीं था बहुत सारे दबाव व चुनौतियों के बाद भी सबकी अपेक्षओं पर खरा उतरा हूं।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा में दलबदलूं लोग ज्यादा है और बीजेपी अब दलबदलूओं का झंडा फहरा रही और ऐसा क्या हो गया कि भाजपा को दल बदल करने वालों की जरुरत पड़ गई।

वार्ता में मौजूद किशोर उपाध्याय ने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से उम्मीदवारों की लिस्ट निकाली है उससे यह पता चला रहा कि वो अपनी हार सामने से देख रहे। उन्होंने यशपाल आर्या के कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि जिस कांग्रेस ने उन्हें सब कुछ दिया उसको उन्होंने पुत्र मोह कि वजह से छोड़ दिया। सीएम रावत ने कहा कि हमारे पास तो भ्रष्टाचारी नेता थे ही नहीं और जो थे अब वो भी साफ हो गए तो अब कांग्रेस के पास एक साफ सुथरी और सुलझी हुई राजनिति करने का अवसर है और हम कोशिश करेंगे की हम इस मौके का फायदा उठा सकें।

निर्वाचन आयोग अधिकारियों ने स्कूली छात्रों को बताया मतदान का महत्व

0
जागरुकता कार्यक्रम

मंगलवार को श्री गुरू नानक ब्वायज इण्टर कालेज, चुक्खुवाला, देहरादून मे भारत निर्वाचन आयोग ने युवा एवं भावी मतदाताओ के लिये राष्ट्रीय स्तर पर चलाये जा रहे इन्टरऐक्टिव स्कूल एन्गेजमेन्ट कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय इन्टरऐक्टिव स्कूल एन्गेजमेन्ट कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम में 18 वर्ष से कम उम्र के स्कूली छात्रों को शैक्षिक मनोरंजक सामान के जरिए मतदाता शिक्षा प्रदान की गयी।

कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए नोडल अधिकारी स्वीप कौशल्या बंधु ने बताया कि “भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता SVEEP कार्यक्रम के तहत 18 वर्ष से कम आयु के युवा एवं भावी मतदाताओं को स्कूली शिक्षा के दौरान ही मतदाता शिक्षा, सूचना एवं अभिप्रेरण हेतु उनके स्कूल पाठयक्रम एवं पाठयेत्तर गतिविधियों के साथ शैक्षणिक एवं मनोरंजक पूर्ण माध्यम से मतदाता शिक्षा को एकीकृत कर आयोग के राष्ट्रीय कार्यक्रम इन्टरऐक्टिव स्कूल एन्गेजमेन्ट का संचालन किया जा रहा है।”

कार्यक्रम में मौजूद सभी स्कूली छात्रों को (मै हूं देश का भावी मतदाता) स्लोगन सहित बैज प्रदान किए गए।स्कूली छात्रों के लिए मस्ती, दोस्ती, मतदान विडियो फिल्म भी दिखाया गया। छात्रों को मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता पर आधारित एवं मतदाता बनने हेतु सहायता पुस्तिका, प्राउड टू बी वोटर कलर फुल कामिक बुक, विभिन्न वोटर ऐवेयरेनस मनोंरजक पूर्ण वीडियो एवं कम्पयूटर गेम प्रदर्शित करने के साथ बांटा गया।जन-जागरूकता मंच,देहरादून द्वारा बच्चों को सिविक एजुकेशन से सम्बन्धित जानकारी दी गई।सम्भव मंच एवं आईना थियेटर क्लब द्वारा नुक्कड़ नाटको का मंचन किया गया ।

कार्यक्रम के दूसरे चरण मे संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे से छात्रों द्वारा वोटर कार्ड एवं वोटिंग से सम्बन्धित पूछे गए विभिन्न प्रश्नो का जवाब दिया गया, उनकी जिज्ञासाओं/शंकाओ का समाधान किया गया। कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 200 छात्रों द्वारा हिससा लिया गया। कार्यक्रम मे मुख्य शिक्षा अधिकारी मुकुल कुमार सती एवं प्रधानाचार्य श्री गुरूनानक ब्वायज इण्टर कालेज सरदार अवतार सिंह चावला ने स्कूली छात्रों को मतदान की महत्ता के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन विशेष कार्याधिकारी स्वीप श्रीमती वंदना थलेड़ी, हिमाशु नेगी एवं समन्वयक स्वीप द्वारा संयुक्त रूप से किया गया गया ।