Page 888

उत्तराखंड के राजभवन में मशरूम की खेती

0

राज्यपाल डा.कृष्ण कांत पाल के विशेष रूचि व प्रयोगात्मक अभियान की कड़ी में नया अध्याय जुड़ गया। राज्यपाल व सचिव राज्यपाल डा.भूपिन्दर कौर औलख ने राजभवन उद्यान शाखा के कार्मिकों को राजभवन में ही मशरूम की पैदावर के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया। परिणाम स्वरूप राजभवन के बौंजाई गार्डन में लगायी गयी मशरूम की पौध अंकुरित हो चुकी है।
राजभवन उद्यान विभाग ने विशेष प्रयासों से बटन मशरूम, ऑइस्टर मशरूम की दो कमर्शियल किस्में उगाई गई हैं। मशरूम की फसल के अंकुर निकल आने पर इनका निरीक्षण सचिव राज्यपाल डा.भूपिन्दर कौर औलख ने किया। डा.औलख ने उद्यान अधिकारी से इन मशरूम उगाने के घरेलू व सरल उपाय की जानकारी से समस्त राजभवन कर्मियों को अवगत कराने को भी कहा।
उद्यान अधिकारी दीपक पुरोहित ने कम लागत व स्थान में मशरूम उगाने की विधि बताते हुए कहा कि आमतौर पर 5000 से 7000 फि ट की ऊंचाई पर ही मशरूम की खेती होती है, लेकिन बंद कमरों व कमरे का तापमान व्यवस्थित कर 3000 से 5000 की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 20 से 25 डिग्री सेंटीग्रेट के तापमान में भी मशरूम की पैदावार की जा सकती है।
प्रयोग की सफलता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए राज्यपाल ने कहा कि जहां मशरूम प्रोटीन,कार्बाेहाइड्रेट व कम फैट जैसे पोषक गुणों से भरपूर है वहीं यह बाजार में काफी महंगा भी मिलता है। मशरूम जैसी महंगी सब्जी को आम व्यक्ति की पहुंच तक घर में ही सरलता से लाने के लिए इसकी उपज के लिए प्रयोग करने पर विचार किया जाना चाहिए।

कोश्यारी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

0

भाजपा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने शुक्रवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मसूरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी के समर्थन में सहस्त्रधारा में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने कांग्रेस पर खूब कटाक्ष किया।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं केन्द्र सरकार ने उनका सिर काट दिया है इसी पर जुमला कसते हुए उन्होनें कहा कि यह मुख्यमंत्री के कर्मो का ही फल है। भाजपा में कांग्रेसियों के शामिल होने पर उन्होनें कहा कि एक दिन कांग्रेस में चार लोग ही रह जाऐगें जो मुख्यमंत्री के लिए काफी होगें।
सभा को सम्बोधित करते हुए भगत सिंह कोश्यारी ने मोदी सरकार की विकास नीतियों की प्रशंसा करते हुए बताया वन रैंक वन पेंशन योजना की भी शुरुआत उनके द्वारा ही की गई थी। उन्होनें कहा कि पिछले ढ़ाई वर्षो के दौरान विपक्षी केन्द्र सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा पाये हैं

कांग्रेस के बरोजगारी भत्ता कार्ड बांटने पर निर्वाचन आयोग ने लगाई रोक

अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी.षणमुगम ने उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस पार्टी को बिना अनुमति के प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता कार्ड के वितरण पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारियों को अगले निर्देश मिलने तक कांग्रेस पार्टी द्वारा बांटे जा रहे बेरोजगारी भत्ता कार्ड के बंटवारे पर तत्काल रोक लगाने के लिए आदेश भी दिये गये है।

नोटिस में कहा गया है कि ’’दिनांक 23 जनवरी, 2017 के पत्र के माध्यम से एडिशनल सी.ई.ओ कमेटी ने स्पष्ट रूप से बेरोजगारी भत्ता कार्ड को बांटने के लिए मना किया था। इसके बाद भी मीडिया माध्यमों से यह पता चला है की पार्टी ने पूरे प्रदेश में इस प्रकार के बेरोजगारी भत्ता कार्ड बांटने का काम जनता में किया है।

एडिशनल सी.ई.ओ कमेटी के दिए गए निर्णय के बाद भी पार्टी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सामने कोई अपील भी नही की और न ही फिर कोई ऐसी अनुमति दी गई है।

निर्वाचन आयोग ने पार्टी से कहा है कि 48 घंटो के अंदर स्पष्ट करें कि किन परिस्थितियों में ऐसा काम किया गया और क्यों न इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए अग्रिम कार्यवाही की जाए’’।

हरीश रावत का ”बाहुबली” अवतार बना कांग्रेस के जी की जंजाल

0

सोशल मीडिया पर लोगों की पहली पसंद बना विडियो बना कांग्रेस के जी की जंजाल।पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड होने वाला सीएम रावत का बाहुबली अवतार वीडियो अब कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बन गया है।यू ट्यूब,ट्वीटर,वाट्सऐप,फेसबुक पर लोगों को भाने वाले विडियो पर भाजपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधी रतूड़ी से लिखित शिकायत कर इसको तत्काल रोकने की मांग की है।शिकायत में पार्टी ने सवाल किया है कि क्या उत्तराखंड इतना हल्का है कि मुख्यमंत्री उसे कंधे पर उठा रहे हैं?

पिछले कुछ दिनों से वायरल इस विडियों में मशहूर फिल्म बाहूबली  के नायक के रुप में सीएम हरीश रावत को दिखाया गया है।लगभग 2 मिनट के इस विडियों में बाहुबली नायक के रुप में हरीश रावत उत्तराखंड के नक्शे को अपने कंधे पर उठा कर चल रहे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह,प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा उन्हें देखते रह गए।विडियो में कांग्रेस हल्द्वानी सीट की प्रत्याशी इंदिरा ह्रदेश और साधु के अवतार में पीएम मोदी को भी दिखाया गया है।विडियो के बैकग्राउंड में बाहुबली फिल्म का ”कौन है वो कौन है”गाना चल रहा और अंत में कांग्रेस को वोट देने की अपील की गई है।

इस विडियो पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता देवेंद्र भसीन ने कहा कि जो ”सीएम सरकार बचाने के लिए पैसों से विधायक खरीदता है और भ्रष्टाचार करता है उससे बलहीन कौन हो सकता है।भसीन ने कहा कि सीएम ने खुद को ऐसे दिखाकर एक क्रुर मजाक किया है और इस तरह का चुनाव प्रचार एक दूषित मानसिकता का प्रतीक है,साथ ही भसीन ने कहा कि देश के पीएम को ऐसे दिखाने के लिए कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।

उधर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मथुरादत्त जोशी ने कहा कि बाहुबली विडियो के बारे में पार्टी को कोई जानकारी नही है और यह काम पार्टी ने नहीं किया है।उन्होंने कहा कि यह विडियो किसी ने पार्टी का नाम खराब करने के लिए बनाया है और इसकी सूचना अभी पार्टी को नहीं है कि यह काम किसने किया है।

आपको बता दें कि यह विडियो पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस के सोशल मीडिया पेज पर ट्रेंड हो रहा है और लोगों के बीच वाइरल भी हो रहा है।भाजपा खेमे से इस विडियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है।

टी-सीरीज के जश्न में शामिल हुईं श्रीदेवी

0

टी-सीरिज के भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार ने गुरुवार की शाम को ‘कभी यादों में नाम’ की एलबम का जश्न मनाया। इस समारोह में मुख्य मेहमान के तौर पर श्रीदेवी मौजूद थीं, जिन्होंने इस एलबम के वीडियो में काम किया है।
इस वीडियो में श्रीदेवी के साथ काम करने वाले एक्टर मोहित मल्होत्रा, कैमरामैन समीर आर्य और निर्देशक आशीष पांडा सहित पूरी टीम मौजूद थी। ये एलबम मां-बेटे की कहानी पर है, जिसकी संवेदनाओं को सबने पसंद किया। श्रीदेवी और दिव्या, दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चे हर परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण होते हैं, जिनकी देखभाल में खास तौर पर मां अपना सब कुछ न्यौछावर कर देती हैं।

कुलपति ने राज्यपाल को सौंपी वार्षिक रिपोर्ट

0

पेट्रोलियम एवं ऊर्जा शिक्षा विश्वविद्यालय, देहरादून के कुलपति ने राजभवन पहुंच शुक्रवार को राज्यपाल डा0 कृष्ण कांत पाल को विश्वविद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट सौंपी। राज्यपाल ने कुलपति से विश्वविद्यालय सम्बन्धी अनेक विषयों पर जानकारी ली। कुलपति ने छात्रों व शोधार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से दी जाने वाली सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी राज्यपाल को दी।
कुलपति डा.एस.जे. चोपड़ा ने विश्वविद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन राज्यपाल को सौंपा। उन्होंने राज्यपाल को अवगत कराया कि विश्वविद्यालय कैम्पस को सीसीटीवी, वाईफाई आदि आधुनिकतम तकनीकि सुविधाओं से लैस किया गया है जिसका अधिकतम लाभ छात्रों व शोधार्थियों को मिले सके। राज्यपाल ने विश्वविद्यालय छात्रों को निरन्तर शोधकार्यों के प्रति प्रेरित करने का दायित्व भी विश्वविद्यालय प्रबन्धन का बताया, जिसका लाभ प्रदेश व देश को मिल सके।

बसपा सुप्रीमों मायावती 5 और 9 फरवरी को उत्तराखंड में करेंगी जनसभाएं

0

विधानसभा चुनाव में बसपा ने अपनी सभी सीटों पर प्रत्याशी उतारें है लेकिन बसपा का फोकस ज्यादातर मैदानी इलाकों पर रहेगा।हरिद्वार और उधमसिंह नगर क्षेत्र में 20 सीटें हैं और बसपा को ज्यादा सफलता इन्हीं जिलों से मिली है।फिर से उसी रणनीति को अपनाते हुए बसपा सुप्रीमों मायावती 5 फरवरी को सितारगंज में और 9 फरवरी को लक्सर में जनसभा को संबोधित करेंगी।

अलग प्रदेश बनने के बाद बसपा ने हमेशा अपनी उपस्थिति विधानसभा चुनावों में दर्ज कराई है।2002 विधानसभा चुनाव में बसपा ने 7 सीटों पर जीत हासिल की थी।वहीं 2007 में बसपा ने 8 सीटें अपने नाम की।इसके बाद 2012 चुनाव में बसपा के हाथ केवल 3 सीटें आईं।जीतने वाली सीटों में ज्यादातर मैदानी क्षेत्र थे और इसको ध्यान में रखकर बसपा ने एक बार फिर अपना निशाना इन्हीं क्षेत्रों को बनाया है।पिछले रिकार्डों को देखकर इस बार फिर बसपा मैदानी इलाकों में सफलता के अपने रिकार्ड को बरकरार रखने के साथ पहाड़ी क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।  

पंवार पर भारी पड़ा मल्ल का “हाथ”, कांग्रेस करेगी समर्थन

शुक्रवार को देहरादून में पत्रकारों से बात करते हुए कुमारी शैलजा ने धनौल्टी सीट पर पार्टी का पक्ष रखते हुए साफ किया कि पार्टी “हाथ’ का साथ देगी। यानि जिस उम्मीदवार के पास पार्टी का सिंबल है उसी को पार्टी का समर्थन भी मिलेगा। शैलजा के इस बयान से लगता है कि धनौल्टी सीट पर कांग्रेस पार्टी ने निर्दलीय प्रीतम पंवार को समर्तन देकर आखिरी समय जो अपने लिये मुश्किल खड़ी कर ली थी वो लगता है अब शांत हो जायेगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने धनौल्टी सीट पर मसूरी नगर पालिका के अध्यक्ष मनमोहन मल्ल को अपना उम्मीदवार बनाया था। मल्ल 27 तारीख को जहां एक तरफ अपना नामांकन भरने जा रहे थे वहीं दिल्ली में पार्टी ने अचानक धनौल्टी सीट पर हरहीश रावत सरकार में मंत्री और निर्दलीय उम्मीदवार प्रीतम सिंह पंवार को समर्थन करने का आदेश जारी कर दिया। इसके बावजूद मल्ल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। मल्ल ने इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से मिलने की कोशिश भी की लेकिन कहीं से उन्हें साफ तस्वीर नहीं मिली। जिसके चलते मल्ल ने अपना नाम वापस लेने से मना कर दिया। वहीं नामाकनों की जांच के बाद चुनाव आयोग ने मल्ल को हाथ का निशान दे दिया। ये शायद पहली बार हुआ होगा कि किसा पार्टी के निशान पर चुनाव लड़ते हुए भी वो उम्मीदवार उस पार्टी का बागी बन गया था।हांलाकि इस मसले पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अभी तक कुछ खुलकर नहीं बोला है। कहा ये भी जा रहा था कि हरीश रावत शुरू से ही धनौल्टी सीट पर कांग्रेसी उम्मीदवार नहीं खड़ा करना चाह रहे थे। और आखिरकरा उन्ही के दबाव के चलते पार्टी ने ऐन मौके पर अपना फैसला बदला। लेकिन मल्ल के ऐसे तेवरों की सायद पार्टी को उम्मीद नहीं थी।

वहीं इस पूरे मामले में मल्ल का कहना है कि उन्हें पहले से ही पता था कि पार्टी उन्हीं का साथ देगी। वो ही पार्टी के उम्मीदवार हैं औऱ धनौल्टी से जीत कर आयेंगे।

आयकर नहीं देनेवाले 18 लाख लोगों के अकाउंट में मिले 4.7 लाख करोड़

0

आयकर विभाग ने खुलासा किया है कि नोटबंदी के बाद बैंकों के खातों की जांच करने पर 18 लाख लोग ऐसे मिले हैं, जिनके खातों में नोटबंदी के दौरान 4.70 लाख करोड़ रुपये जमा किए गए, लेकिन इन रुपयों पर आयकर देने का कोई रिकार्ड नहीं है। अब आयकर विभाग इन 18 लाख लोगों की जांच कर रहा है।
आयकर विभाग के सूत्रों से पता चला कि नोटबंदी के बाद बैंकों के खातों की जांच करने पर इनकम टैक्स नहीं देने वाले 18 लाख लोगों के बारे में पता चला, जिनके बैंक खातों में नोटबंदी के दौरान 8 नवम्बर से 30 दिसम्बर, 2016 के बीच 4.7 लाख करोड़ रुपये जमा किए गए। अब आयकर विभाग इन सभी को नोटिस जारी कर रहा है। आयकर विभाग के सूत्र के मुताबिक 13 लाख लोगों को तो डिजिटल तरीके से नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। आयकर विभाग के मुताबिक बैंक अकाउंट्स में मिले 4.7 लाख करोड़ रुपये पर आयकर नहीं दिया गया है।

अल्मोड़ा के लक्ष्य सेन को विश्व जुनियर बैंडमिंटन रैंकिंग में मिला पहला स्थान

0

अल्मोड़ा के 15 साल के शटल खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने गुरुवार को इतिहास के पन्नों पर अपना नाम उस वक्त दर्ज करा लिया जब उन्हें बैंडमिंटन वर्ल्ड फाउंडेशन ने दुनिया के जूनियर बैंडमिंटन सिंगल मुकाबले में पहला स्थान का दर्जा दिया।

लक्ष्य उत्तराखंड के पहले शटल्रर है जिसने न्यूमरो यूनो के इंटरनेशनल लेवल पर यह स्थान पाया है।लक्ष्य वो खिलाड़ी है जिसे बैंडमिंटन में उभरता हुआ सितारा माना जा रहा।लक्ष्य ने चाईना के खिलाड़ी को पछाड़कर यह रैंकिंग अपने नाम की है। बैंडमिंटन वर्ल्ड फाउंडेशन के अनुसार लक्ष्य ने 8 टूर्नामेंट में 16,903 प्वाइंट बनाया जबकि चाईना के खिलाड़ी चिया हाओ ने 16,091 अंक बनाए।

उत्तरांचल स्टेट बैंडमिंटन एसोसिएशन के प्रेसिडेंट अशोक कुमार व वाईस प्रेसिडेंट संजय गुंज्याल ने लक्ष्य को बधाईयां देते हुए खुशी जाहिर की है।उन्होंने कहा कि यह हमारे पूरे राज्य क लिए गर्व की बात है।लक्ष्य से पहले उनके बड़े भाई चिराग सेन विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे लेकिन लक्ष्य कि इस परर्फामेंस ने उनके बड़े भाई की एक नंबर पर आने की चाह को पूरा कर दिया है।