Page 438

पद्मावती के विरोध का दायरा बढ़ा

0

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती के रिलीज होने का वक्त जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, वैसे वैसे इस फिल्म को लेकर विरोधी सुरों का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। अब तक राजस्थानी राजपूतों का संगठन कार्णिक सेना की इसकी रिलीज का विरोध करती आ रही थी।

इंदौर से खबर आई कि वहां के एक राजपूती संगठन ने पीवीआर सिनेमाघर को पत्र भेजकर इस फिल्म को न रिलीज करने की चेतावनी दी थी। अब खबरें मिल रही हैं कि कई और जगहों पर इस फिल्म के रिलीज का विरोध शुरु हो गया है। गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार और झारखड के अलग अलग क्षेत्रों से इस फिल्म के विरोध की खबरें मिल रही हैं।

गुजरात के कई सिनेमाघरों से इस फिल्म के पोस्टरों को जबरन हटाया गया, तो महाराष्ट्र के कोल्हापुर के एक संगठन ने इसके विरोध में मोर्चा निकाला। बिहार के मुजफ्फरनगर में पद्मावती के विरोध को लेकर सड़क पर मोर्चा निकला, तो झारखंड के जमशेदपुर के एक स्थानीय संगठन ने इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है।

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने कुछ ही दिनों पहले भरोसा दिया था कि ‘पद्मावती’ के रिलीज में कहीं कोई बाधा नहीं आने दी जाएगी और इसे रिलीज करने वाले सिनेमाघरों को पूरी तरह से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। 

दीपक डिमरी के निधन पर सीएम ने जताया शोक

0

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने विशेष कार्याधिकारी दीपक डिमरी के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख जताया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए दु:ख की इस घड़ी में परिजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है। रावत ने स्व. दीपक डिमरी के जीएमएस रोड स्थित आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को सांत्वना दी।

गुरुवार की सुबह करीब साढ़े 10 बजे मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) दीपक डिमरी का निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे। डिमरी बाल्यकाल से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से जुड़े रहे। भाजपा में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां संभालने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत की टीम में विशेष कार्याधिकारी बनाया गया था। इससे पहले डिमरी मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी और रमेश पोखरियाल निशंक के ओएसडी भी रहे।

संघ में रहते हुए डिमरी देहरादून महानगर में संघ के प्रचारक और जिला प्रचारक चंपावत भी रहे। इसके अलावा गढ़वाल लोकसभा के संयोजक की जिम्मेदारी भी डिमरी को सौंपी गई थी और उनकी मेहनत, लगन व पार्टी के प्रति कार्य करने की शैली से भाजपा को गढ़वाल लोकसभा से भारी बहुमत से जीत मिली। दीपक डिमरी एक अच्छे वक्ता के रूप में पहचान रखते थे। मूलत: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के विकासखण्ड जखोली के सिलिसेम गांव के रहने वाले थे।

दिलीप कुमार-सायरा की शादी की 51वीं सालगिरह

0

कल, 11 अक्तूबर को जब हर कोई महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन का जश्न मना रहा था, तो मुंबई के पाली हिल इलाके में दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी अपनी शादी की 51वीं सालगिरह मना रही थी। सायरा बानो की ओर से सोशल मीडिया पर इस मौके पर मिली बधाईयों और शुभ कामना संदेशों के लिए चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया गया।

साथ ही सायरा बानो ने बताया कि साहब (दिलीप कुमार) आज बहुत खुश हैं और उन्होंने जोश भरे अंदाज में इस दिन को मनाया। ये जश्न दिलीप कुमार के पाली हिल वाले बंगले पर मनाया गया, जो कुछ वक्त बाद ही उनको सालों बाद वापस मिला है।

एक बिल्डर से विवाद के बाद कोर्ट के दखल से दिलीप कुमार अपने इस बंगले पर लौटे हैं। दिलीप कुमार की तबियत को ध्यान में रखकर इस समारोह में परिवार और नजदीकी दोस्तों को ही बुलाया गया था।

संरक्षण और स्वचछता के प्रति बीएसफ की मुहीम

ऋषिकेश, एक तरफ गंगा के संगरक्षण के लिए सरकार नई-नई योजनाएं सामने ला रही है तो वहीँ अब बीएसएफ के जवानों ने भी गंगा को साफ़ और निर्मल बनाने के एक पहल शुरू की है । ऋषिकेश में बीएसएफ द्वारा 2 दिवसीय ‘रुस्तम जी वाइट रीवर राफ्टिंग चेलेंज कप’ का आयोजन किया है जिसका उदेश्य है की गंगा को संग्रक्षित किया जाये और उसकी शुद्धता और निर्मलता को बनाया जाये।

गंगा में बढ़ते प्रदूषण के प्रति जागरूक करने और स्वछ गंगा अभियान के तहत लोगो को जोड़ने के लिए बीएसएफ द्वारा मरीन ड्राइव से लेकर ऋषिकेश तक 20किमे की वाइटवाटर राफ्टिंग चैलेंज कप 2017 का आयोजन किया गया, जिसमे अाई.टी.बी.पी गी.एम.वी.एन, उत्तराखंड स्टेट पुलिस के साथ-साथ 8 अन्य टीमों ने हिस्सा लिया ।

WhatsApp Image 2017-10-12 at 14.57.22

इस कार्यक्रम से बीएसएफ जवानों ने लोगो को गंगा के प्रति जागरूक करने और सबको स्वछ भारत अभियान से जोड़ने का बेड़ा उठाया है। कार्यक्रम में जवानों के हौसला अफजाई के लिए प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज भी मौजूद रहे है, उन्होंने बताया कि, “बी.एस.फ की ये मुहीम सराहनीय है, इस तरह के पहल से गंगा संगरक्षण के लिए लोगों को जागरूक किया जा सकता है।”

दो दिनों तक इस प्रतियोगिता में बी.एस.एफ के जवानों के साथ-साथ स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों ने भी बद चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का सञ्चालन कर रहे बी.एस.एफ के कमांडेंट राजकुमार नेगी का कहना है कि, “उनकी इस मुहीम की शुरुवात पिछले साल हुयी और इस कार्यक्रम का असल मकसद लोगों को गंगा के प्रति जागरूक करना है। इस चैम्पियनशिप में पुरे देश की अलग अलग फोर्सेज हिस्सा ले रही है, आज इसमें 13 टीम हिस्सा लेने जा रही है।”

 मोदी की गंगा के संगरक्षण को लेकर मुहीम रंग लाने लगी है , अब सीमा के रखवाले यानि बीएसएफ के जवान भी इस मुहीम से जुड़ रहे है और गंगा सफाई के लिए लोगों में जनजागरूकता फैला रहे है।

 

1 किलो चरस के साथ दो गिरफ्तार

0

अशोक कमार शर्मा मय कर्मचारिगणो द्वारा शान्ति एवं यातायात व्यवस्था ड्यूटी के दौरान प्राइमरी पाठशाला हरिपुरकलां के पास स्कूटी सवार दो संधिक्त व्यक्तियो को पकड़ा, जिनके द्वारा पूछताछ में अपना नाम राकेश कुमार तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम संजीव तोमर बताया।

संधिक्त व्यक्तियो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध चरस बरामद हुई। उक्त संबंध में मौके पर उपस्थित उ.नि. अशोक कुमार ने टेलीफोन सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश महोदय को मौके पर बुलाया गया। तलाशी के दौरान दोनों व्यक्तियो के पास उनके द्वारा स्कूटी की डिग्गी में रखी हुयी चरस बरामद हुयी। जिसे मौके पर तोलने पर बरामद चरस का वजन 1 किलो 10 ग्राम निकला। दोनों अभियुक्तो को मौके पर उनके जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया।

अपराध का विवरण:- मु.अ.सं. 214/17 धारा 8/20 ङीपी .

अभियुक्त गणो के विरुद्ध जनपद हरिद्वार व सहारनपुर पूर्व मे भी कई अभियोग पंजीकृत है, जिनके अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस ने नशे के दुष्प्रभाव व ट्रैफिक रूल्स के बारे में छात्रों को बताया

0

एसएसपी के निर्देशन में जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत चौकी मयूर विहार, स्थित दून ब्लॉसम स्कूल मैं जा कर छात्रों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव व ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताया गया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी महोदय डालनवाला द्वारा छात्रों को नशे के साथ साथ सोशल मीडिया संबंधी अपराधों के संबंध में भी विस्तृत रुप से बताया गया तथा छात्रों से ट्रैफिक रूल्स का पालन करने हेतु कहा गया। कार्यक्रम के दौरान दून पुलिस द्वारा पूर्व में नशे के ऊपर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म भी प्रोजेक्टर के माध्यम से स्कूली बच्चों को दिखाई गई।

दून पुलिस की नशे के विरुद्ध चलाई जा रही इस मुहिम की स्कूल प्रशासन द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई तथा भविष्य में भी पीटीएम के दौरान इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने का आग्रह किया गया।

राज्य स्तरीय भूकम्प माॅक अभ्यास का आयोजन

0
उत्तराखण्ड राज्य की उच्च भूकम्प संवेदनशीलता तथा प्रायः समय-समय पर महसूस किये जा रहे छोटे भूकम्पों के दृष्टिगत यह आवश्यक है कि राज्य व जनपदों को इनसे निपटने के लिये तैयारियों का एक उच्च स्तर बनाने के साथ ही समय-समय पर इससे सम्बन्धित माॅक अभ्यासों का आयोजन किया जाये। साथ ही इस प्रकार की आपदाओं से निटपने के लिये बनायी गयी आपदा प्रबन्धन योजनाओं व मानक प्रचालन कार्यविधियों(एस.ओ.पी.) में संशोधन व उनको अपडेट भी किया जाये।
इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए मनाये जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय आपदा रोकथाम दिवस के विशेष अवसर पर उत्तराखण्ड राज्य द्वारा समस्त जनपदों में राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण(एन.डी.एम.ए.), भारत सरकार के सहयोग से एक राज्य स्तरीय भूकम्प माॅक अभ्यास का आयोजन किया जा रहा है। इस माॅक अभ्यास में राज्य सरकार के महत्वपूर्ण विभागों के अतिरिक्त सेना, आई.टी.बी.पी., एस.एस.बी., एन.डी.आर.एफ., सीमा सड़क संगठन, सेना व अर्द्ध-सैनिक बलों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा।
प्रस्तावित भूकम्प माॅक अभ्यास के सन्दर्भ में  सचिव, आपदा प्रबन्धन श्री अमित सिंह नेगी तथा मे.जनरल वी.के.दत्ता(से.नि.), वरिष्ठ परामर्शदाता, राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की अध्यक्षता में राज्य के समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों व अन्य जनपदीय अधिकारियों के साथ विडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से टेबलटाॅप अभ्यास का अयोजन किया गया।
टेबलटाॅप अभ्यास में मे.जनरल वी.के.दत्ता द्वारा जनपद चमोली में रिक्टर पैमाने पर 7.3 परिमाण के भूकम्प आने की काल्पनिक सम्भावना के दृष्टिगत सभी जनपदों में हताहतों की संख्या के आधार पर माॅक अभ्यास में अपने-अपने उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के साथ ही जनपदों में 5 ऐसे स्थानों को चिन्हित करते हुये एक विस्तृत रूप-रेखा बनाये जाने पर विचार-विमर्श किया।
सचिव, आपदा प्रबन्धन श्री अमित सिंह नेगी ने सभी जनपदों में समुदाय से जुडे़ अन्य संगठनों के कार्यकर्ताओं का सहयोग लेते हुये पूर्व निर्धारित घातक परिदृश्य के अनुसार अभ्यास का आयोजन किये जाने की अपेक्षा की। उन्होंने राज्य व जनपदों में इस प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिये समुचित तैयारी एवं तत्परता बनाते हुये सभी सम्बन्धित विभागों में आपसी सामंजस्य के मजबूतीकरण पर बल दिया।
इसी क्रम में उत्तरदायी अधिकारी, इंसीडेन्ट कमांडर, टाॅस्कफोर्स व स्वयंसेवकों के समन्वय एवं सेना के प्रतिनिधियों को जनपद स्तर पर सभी पांच सम्भावित आपदाग्रस्त स्थानों पर योगदान दिये जाने की अपेक्षा की गयी। टेबलटाॅप अभ्यास के अन्त में मे.जनरल वी.के.दत्ता द्वारा इस बात पर प्रकाश डाला गया कि, “राज्य में पूर्व में भी भूकम्प व वनाग्नि पर चार बार इस प्रकार के माॅक अभ्यास आयोजित किये जा चुके है और यह पूरे देश ऐसा प्रथम राज्य है जो 5वीं बार इतने बड़े पैमान पर इस प्रकार का महत्वपूर्ण माॅक अभ्यास का आयोजन कर रहा है।”

थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने 5 कुंटल मावा बरामद किया

0

थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत चौकी आशा रोडी चौकी पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सहारनपुर से वाहन आ रही थी, जिसे रोक कर चेक किया तो वाहन में 5 कुंटल मावा भरा हुआ मिला।

वाहन चालक कमल कुमार, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से मावा परिवहन करने के कागजात मांगे कोई कागजात नहीं थे एवं मावा की सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दी गई एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर आकर उक्त मावा को कब्जे में लेकर सेम्पलिंग की गई एवं पुलिस द्वारा वाहन को सीज किया गया।

पूछताछ में वाहन चालक द्वारा बताया कि यह मावा वह मुजफ्फरनगर से लाया था एवं दिवाली के त्योहार के चलते मावा की खपत बढ़ गई है जिस कारण यह मावा देहरादून में दुकानदारों को देना था। मावा को परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। परीक्षण रिपोर्ट आने पर चालक एवं अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हारर फिल्म ‘द हाउस नेक्स्ट डोर’ का ट्रेलर लांच

0

वायकॉम 18 की हॉरर फिल्म, ‘द हाऊस नेक्स्ट डौर’ का ट्रेलर मुंबई में एक समारोह में लांच किया गया। इस मौके पर वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सीओओ और इस फिल्म के निर्माता अजित अंधारे, निर्देशक मिलिंद राव, अभिनेता सिध्दार्थ, एन्ड्रिया जेरेमिया और अतुल कुलकर्णी मौजूद थे।

ये फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है, फिल्म के निर्माता निर्माता अजित अंधारे कहतें हैं कि फिल्म की कहानी सुनने के वक्त से ही यह फिल्म हमें पसंद आयी थी। साथ ही, हमारी कंपनी काफी वक्त से हॉरर शैली की फिल्म बनाना चाहती थी, इसीलिए यह फिल्म हमने करने का फैसला लिया।

फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता सिद्धार्थ का कहना है कि हॉरर शैली की फिल्म बनाते वक्त उसके साथ रहना भी हमारे लिए एक चुनैती थी, क्योंकि कई बार हॉरर के साथ फिल्म मेकर्स सेक्स और कॉमेडी का भी मिश्रण कर देते हैं। निर्देशक मिलिंद राव कहते हैं कि, “हमें पता चला कि किसी के साथ यह घटनाएँ हुई हैं, हमारे लिए वे घटनाएं बहुत ज्यादा डरावनी थी। इन्हीं घटनाओं ने हमें यह कहानी लिखने के लिए प्रेरित किया।” सिध्दार्थ, एन्ड्रिया जेरेमिया, और अतुल कुलकर्णी स्टारर यह फिल्म 3 नवंबर 2017 को रिलीज हो रहीं है।

पुलिस ने की गुमशुदा बच्चों की बरामदगी

0

प्रेमलाल कोठारी निवासी कैंट बोर्ड, ऑफिस कार्टर, गढ़ी कैंट, देहरादून ने चौकी सर्किट हाउस, थाना केंट देहरादून पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें बताया गया कि उनके पुत्र शिवम कोठारी उम्र 15 वर्ष तथा उसका दोस्त शुभम गुसाई, निवासी, गढ़ी कैंट देहरादून, उम्र 15 वर्ष तथा संदीप सिंह अपने-अपने घर से स्कूल के लिए गए थे लेकिन ना ही स्कूल पहुंचे और न ही अभी तक वापस आए हैं।

नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी की तहरीर पर चौकी सर्किट हाउस थाना कैंट पर तुरंत अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई करते हुए अधिकारी गणों को सूचित किया गया। गुमशुदा नाबालिग बच्चों की तलाश के लिये थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक केंट के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया एवं तलाश के लिये डाकरा बाजार, गूछुपानी, टपकेश्वर मंदिर, रेलवे स्टेशन, ISBT, रिस्पना पुल आदि संभावित स्थानों पर तलाश की गयी।

पुलिस टीम के तलाशी के दौरान उपरोक्त तीनों नाबालिक बच्चों को कैंट बोर्ड पार्क, महिंद्रा ग्राउंड कैंट, देहरादून से सकुशल बरामद किया गया। तीनों बच्चों के परिजनों को अवगत कराकर मौके पर बुलाकर उनकी देखरेख में थाने लेकर गए। बातचीत के दौरान बच्चों ने बताया गया कि हम तीनों अपने अपने घर से सुबह स्कूल ना जाकर घूमने के लिए देहरादून से बस में दिल्ली कश्मीरी गेट चले गए थे तथा शाम को रहने के लिए कोई जगह न मिलने पर देहरादून की बस से वापस आ गए।

गुमशुदा बच्चों की तुरंत बरामदगी होने पर स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा पुलिस टीमों की भूरी-भूरी प्रशंसा की गयी।