Page 414

वीरा दी वैडिंग का पहला मोशन पोस्टर जारी

0

सोनम कपूर और करीना कपूर खान की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘वीरां दी वैडिंग’ का पहला मोशन पोस्टर आज सोशल मीडिया पर जारी कर दिया गया। इस पोस्टर में करीना और सोनम के साथ स्वारा भास्कर और शिखा तलसानिया नजर आ रही हैं। ये चारों ही फिल्म में प्रमुख भूमिकाएं निभा रही हैं।

सोनम और करीना पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रही है। फिल्म का निर्माण सोनम की बहन रेहा और एकता कपूर की कंपनी बालाजी मिलकर कर रहे हैं, दिल्ली में फिल्म का पहला शेड्यूल हो चुका है। शशांक घोष इसके निर्देशक हैं, जो इससे पहले सोनम कपूर के साथ ‘खूबसूरत’ और ‘आयशा’ फिल्में बना चुके हैं।

इस फिल्म का अगला शेड्यूल मुंबई में और फरवरी में एक बड़ा शेड्यूल दिल्ली और पंजाब में होगा। अप्रैल में इस फिल्म को रिलीज होना है। पहले चर्चा थी कि अनिल कपूर इस फिल्म में मेहमान रोल करेंगे, लेकिन बाद में इसे अफवाह करार दिया गया। तैमूर अली खान की मां बनने के बाद करीना इस फिल्म के साथ परदे पर वापसी करेंगी।

अाज रिलीज होगी नवाज की बायोग्राफी

0

हाल ही में बालीवुड के कई दिग्गज सितारों की बायोग्राफी रिलीज हुई हैं। अब इसी कड़ी में इस दौर के प्रभावशाली अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी ‘एन आर्डिनेरी लाइफ’ लांच होने जा रही है। माना जा रहा है कि इस बायोग्राफी में नवाज की जिंदगी के कई महत्वपूर्ण राज बेपरदा होंगे। इस बायोग्राफी में उनकी दूसरी शादी से लेकर हीरोइनों के साथ संबंधों को लेकर कई चौंकाने वाले खुलासे होंगे। इस बायोग्राफी का लेखन पत्रकार रितुपर्णा चटर्जी ने किया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक छोटे से गांव बुढ़ाना के अतिगरीब परिवार में जन्मे नवाजुद्दीन ने फिल्मों में मौका पाने के लिए कई सालों तक संघर्ष किया। 1999 में आई आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ में एक छोटे से सीन में नवाज को परदे पर पहला मौका मिला। रामगोपाल वर्मा की ‘शूल’ (मनोज वाजपेयी) और ‘जंगल’ (फरदीन खान) में नवाज को छोटे रोल मिले। राजकुमार हीरानी द्वारा संजय दत्त के साथ बनी पहली ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में भी नवाज का छोटा रोल था। अनुराग कश्यप की ‘ब्लैक फ्राइडे’ में पहली बार नवाज की चर्चा हुई। इसके बाद अनुराग की ‘गैंग आफ बासेपुर’, सुजाय घोष की ‘कहानी’ और तिग्मांशु धूलिया की फिल्म ‘पान सिंह तोमर’ में उन्होंने पहचान बनाई।

इन फिल्मों से नवाज की कामयाबी का सफर शुरु हुआ। उनकी प्रमुख फिल्मों में इरफान के साथ ‘लंच बाक्स’, श्रीराघवन की ‘बदलापुर’, सलमान खान के साथ ‘किक’, शाहरुख खान के साथ ‘रईस’, सलमान खान के साथ ‘बजरंगी भाईजान’, केतन मेहता की ‘मांझी’ और श्रीदेवी के साथ ‘मॉम’ में उन्होंने अपनी अदाकारी का सिक्का जमाया। उनकी आने वाली फिल्मों में मंटो पर बन रही नंदिता दास की फिल्म है, जिसमें वे ‘मंटो’ की भूमिका निभा रहे हैं। नवाज से पहले हाल ही में जिन सितारों की बायोग्राफी आई हैं, उनमें करण जौहर, ऋषि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, आशा पारेख और पिछले सप्ताह आई हेमा मालिनी की बायोग्राफी के नाम प्रमुख हैं।

पहाड़ी दीपावली ईगाश बग्वाल के अवसर पर तीर्थनगरी में बिखरेंगे गढ़वाल की संस्कृति के रंग

ऋषिकेश, दिवाली के 11 दिन बाद आने वाली पहाड़ी दीपावली भगवान भगवान के अवसर पर गढ़ सेवा संस्थान ऋषिकेश के तत्वाधान में दो दिवसीय गढ़ रक्षक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पहाड़ की लोक संस्कृति के साथ साथ पहाड़ी परंपरा और व्यंजनों को भी परोसा जाएगा।

दो दिवसीय इस महोत्सव में उत्तराखंड के जाने-माने लोक कलाकार अपनी संगीत प्रस्तुति के द्वारा श्रोताओं का भरपूर मनोरंजन करेंगे पहले दिन लोक गायक मंगलेश डंगवाल, पदम गुसांई, रेशमा शाह और उत्तराखंड के हास्य कलाकार कृष्णा बगोट के कार्यक्रम गढ़ महोत्सव में धूम मचाएंगे। दूसरे दिन  लोक गायक किशन महिपाल, गजेंद्र राणा, धूम सिंह रावत और संगीता ढौंडियाल अपनी प्रस्तुति देंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल शिरकत करेंगे और उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनाने वाले  विस्मृत नायकों को सम्मानित करेंगे सम्मानित होने वाले नायकों में निर्मला पवार उत्तरकाशी से, आशीष गौतम हरिद्वार से, डॉक्टर महेंद्र कुमार देहरादून से, विजय जड़धारी टिहरी से, कर्नल अजय कोठियाल उत्तरकाशी से, नरेंद्र ठाकुर बागेश्वर से, डॉ अनुज सिंघल धर्मावाला से सम्मानित होंगे

हाईकोर्ट की सम्पत्ति पर कौन कर रहा सेंधमारी

0

हाईकोर्ट की सम्पत्ति में ही हर बार क्यो होती है चोरों की सेंधमारी? और क्या वजह है कि पुलिस को नहीं लगती भनक? जही हां, काशीपुर शुगर मिल की सम्पत्ति फिलहाल हाईकोर्ट के अधीन है। कई बार इस शुगर मिल में बडे-बडे गिरोह लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे चुके हैं, यही नहीं पुलिस पर भी फायरिंग हो चुकि है बावजूद इसके जिन पुलिस कर्मियों को सुरक्षा पर तैनात किया गया है वहीं हाईकोर्ट की सम्पत्ति पर सेंधमारी कराने में जुटे हैं।

मामला काशीपुर की आईटीआई थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस कर्मियों की मिली भगत से हाईकोर्ट की सम्पत्ति के अंदर अवैध खनन सामग्री की चोरी की जा रही थी।  हाईकोर्ट की सम्पत्ति पर कौन कर रहा दखल और कौन है जो हाईकोर्ट की प्रोपर्टी में चला रहा मनमानी? ये सवाल जहन में तब उठते हैं खनन सामग्री हाईकोर्ट की प्रोपर्टी से उठाई जाती है और वो भी बिना अनुमति के पुलिस की मिलीभगत से।

sand truck

जी हां, कई सालों से काशीपुर की डीएसएम शुगर मिल बंद पडी है, जिसका करोडों का मजदूरों और किसानों का बकाया भुगतान नहीं हो पाया, जिसके चलते लम्बी प्रशासनिक कार्यवाही के बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा तो हाईकोर्ट में  मिल की सम्पत्ती को जब्त कर लिया और सम्पत्ति के निस्तारण ना होने तक इसमें किसी की भी दखल अंदाजी ना हो सकी हिदायद देते हुए पुलिस की सुरक्षा में रखा गया है। लेकिन जिन पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में हाईकोर्ट की सम्पत्ति है उन्ही के द्वारा वहीं खनन कराया जा रहा है, यही नहीं अवैध रुप से पुलिस द्वारा सीज वाहन भी इसी प्रोपर्टी पर खडे किये गये जाते हैं जिसका फायदा पुलिस उठाती है, और खनन सामग्री को चोरी छुपे ही पार लगा देती है।

मंगलवार को ही सुबह एेसा मामला देखने को मिला जब अवैध खनन के वाहन का रेता छोटे वाहन द्वारा उठाया जा रहा था तो पुछे जाने पर कोई जवाब नहीं मिला। वहीं हाईकोर्ट की प्रोपर्टी की सुरक्षा में तैनात एक जवान की देख रेख में उठ रहे खनन सामग्री के होने बात सामने आयी, जबकि बिना अनुमति के हाईकोर्ट की सम्पत्ती से कोई भी सामान नहीं उठाया जा सकता था, वहीं उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि, “मामला संज्ञान में आते ही कार्यवाही के लिए एसएसपी को पत्र लिखा गया है और जिनकी इस मामले में संलिप्ता पायी जाएगी उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।”

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित मसूरी कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस बल की ब्रीफिंग

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित एल.बी.एस.एन.ए.ए मसूरी, में भ्रमण कार्यक्रम के अवसर पर पुलिस लाइन देहरादून में अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की अध्यक्षता में पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने  ड्यूटी में नियुक्त किए गए समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई।

ब्रीफिंग के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र, जिलाधिकारी देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा ड्यूटी में लगने वाले समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया, कि वी.वी.आई.पी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घण्टा पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपनी ड्यूटी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर लें तथा ड्यूटी स्थल व उसके आस पास के स्थान को भली-भांति चैक कर लिया जाए।

police women

जिन कर्मचारियो की डियूटी रात में है उन्हे वूलन कपडे साथ लाने को कहा गया, कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारी गणों को दी जाए। वी.वी.आई.पी से मिलने वाले व्यक्तियों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए एवं पूर्व में नामित व्यक्तियों को ही एंटी सबोटाज चेकिंग के पश्चात कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए। नोडल पुलिस अधिकारी अपने साथ वर्दी एवं सादे में लगने वाले समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की पहचान कर उनके ड्यूटी कार्ड चेक कर लें तथा उनको उनकी ड्यूटी के बारे में एवं आकस्मिक परिस्थितियों के प्लान सम्बन्ध में भली-भांति ब्रीफ कर ले।

प्रभारी अधिकारी जौलीग्रान्ट को निर्देशित किया गया कि वह एयरपोर्ट व उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश व सघन कांबिंग करा ले व जिन स्थानो पर यातायात एवं भीड़ का दबाव अधिक रहता हो वहां रस्सों व बैरिकेटिंग की सहायता से यातायात नियंत्रित किया जाए। संदिग्ध व्यक्तियो एवं वाहनों की चेकिंग विधिवत रुप से की जाए ।

आपराधिक, अवांछनीय एवं सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी दृष्टि रखी जाए ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई त्रुटि ना हो इसके अतिरिक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , देहरादून द्वारा ड्यूटी प्वाइंटो पर नियुक्त समस्त प्रभारी अधिकारियों को बताया कि रिर्हसल के पश्चात यदि उन्हें किसी ड्यूटी प्वाइंट पर सुरक्षा की दृष्टि से अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता हो तो उसे डी-ब्रीफिंग के दौरान बता दें ताकि समय से सारी सुरक्षात्मक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाए।

साथ ही “RESPECT ALL SUSPECT ALL” के तौर पर डियूटी करने के लिए बताया गया, ड्यूटी पर लगने वाले समस्त कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का बिल्कुल इस्तेमाल ना किया जाए एवं ना ही बिना बताए अपने ड्यूटी पॉइंट को छोड़ा जाए। ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरुद्ध कडी कार्रवाई की जाएगी।

सरकारी उदासीनता के चलते एक करोड़ की पंपिंग योजना बनी शोपीस

0

गोपेश्वर,चमोली जिले के नगर पालिका क्षेत्र गोपेश्वर के रामपुरा, कोठियाल और भैड़ी गांवों के लोगों की प्यास बुझाने के लिए एक करोड़ की लागत से निर्मित पंपिंग पेयजल योजना शो पीस बनी हुई है। ठेकेदार और जल संस्थान के बीच आपसी सामंजस्य न होने के कारण एक वर्ष पूर्व निर्मित पंपिंग योजना आज तक सुचारु नहीं हो पाई है। इसका खामियाजा उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। क्षेत्र के लोग प्राकृतिक पेयजल स्रोतों से अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

कोठियाल सैंण क्षेत्र में पेयजल की किल्लत को देखते हुए शासन से वर्ष 2014 में कोठियाल सैंण पंपिंग पेयजल योजना के निर्माण को स्वीकृत मिली। जिसके बाद वर्ष 2016 में योजना का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया। लेकिन अभी तक योजना पर पेयजल की सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है। पूर्व पालिका सभासद विनोद कनवासी और गीता बिष्ट का कहना है कि कई बार जल संस्थान के अधिकारियों से मौहल्लों में पेजयल आपूर्ति की मांग की गई, लेकिन वर्तमान तक पेयजल सुचारु आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है।

इधर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता का कहना है कि कोठियाल सैंण में बनी पंपिंग योजना वर्तमान तक विभाग को हस्तांतरित नहीं हो पाई है। निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार को कार्य पूर्ण कर पेयजल लाइन हस्तांतरित करने के लिये कहा गया है। फिलहाल क्षेत्र में वैकल्पिक रूप से पेयजल सप्लाई की जा रही है। जल्द ही पंपिंग योजना को सुचारु कर लिया जाएगा।

यूजेवीएन की जमीन पर बसने लगी अवैध बस्ती

0

विकासनगर, शक्ति नहर किनारे सिंचाई विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण के बाद अब उत्तराखंड जल विद्युत निगम की खाली पड़ी जमीन पर भी अवैध कब्जे की कोशिशें होने लगी हैं। कब्जाधारक शुरुआती दौर में खाली पड़ी जमीन पर घास फूस के छप्पर बना रहे हैं, जिसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाता है।

हैरानी की बात है कि इन दिनों ढकरानी में जिस जमीन पर अवैध अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही है, वहीं यूजेवीएन के कार्यालय से चंद कदमों की दूरी पर ही है। जिससे जाहिर होता है कि निगम प्रबंधन व स्थानीय प्रशासन कब्जाधारकों को मौन समर्थन दे रहे हैं। पछवादून में सरकारी जमीनों व बरसाती नालों पर अवैध अतिक्रमण का खेल राज्य गठन के बाद से ही जारी है। देहरादून से सटा क्षेत्र होने के चलते यहां तेजी से बसावट बस रही है जिसका लाभ भू माफिया उठा रहा है।

माफिया खाली पड़ी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर उन्हें खुर्द बुर्द करने में लगा हुआ है। जबकि कुछ जगहों पर बाहर से प्रवासी मजदूर अवैध झुग्गी बना रहे हैं जिन्हें बाद में पक्के निर्माण में तब्दील कर दिया जाता है। क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण पर स्थानीय प्रशासन की चुप्पी भी कई सवाल खड़े करती है। जबकि अवैध बस्ती बसने के कुछ समय बाद ही बस्ती के बाशिंदों को राशन कार्ड, पहचान पत्र मुहैया हो जाते हैं जिससे अवैध कब्जों का राजनैतिक संरक्षण मिलने की संभावना भी जताई जा रही है। इन दिनों ढकरानी उत्तराखंड जल विद्युत निगम की खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जे करने की कोशिश की जा रही है।

प्राथमिक विद्यालय से सटी इस जमीन पर शुरुआती दौर में घास फूस के छप्पर बनाए जा रहे हैं जिन्हें शीघ्र ही ही नहीं हटाया गया तो अन्य अवैध बस्तियों की तरह ही बाद में पक्के निर्माण में तब्दील कर दिए जाने की संभावना है। उधर, एसडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि, “ढकरानी में बस रही अवैध बस्ती का भौतिक निरीक्षण कर उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी।”

रैगिंग के मामलों में छात्र के साथ नपेंगे संस्थान

0

देहरादून,  बीडीएस में नए सत्र में दाखिला लेने वाले छात्रों की यदि सीनियर छात्र रैगिंग करते पाए गए तो न सिर्फ रैगिंग कमेटी उन्हें एक साल के लिए निष्कासित कर सकती है बल्कि डेंटल कॉलेज की मान्यता तक जा सकती है। भारतीय दंत परिषद ने रैगिंग को लेकर देशभर के डेंटल कॉलेजों को सख्त चेतावनी दी है। उनसे 31 अक्तूबर तक रैगिंग रोकने को उठाए गए कदम की जानकारी मांगी है। अगर कॉलेज इस अवधि में जानकारी नहीं देता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

परिषद ने सरकारी और प्राइवेट डेंटल कॉलेजों से कहा है कि जिनकी रिपोर्ट समय पर नहीं आएगी, उनके नाम सार्वजनिक करने के अलावा सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के समक्ष भी रखे जाएंगे। ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके। कॉलेजों को जारी निर्देश के अनुसार शैक्षिणक संस्थानों में रैगिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने और विद्यार्थियों को इसके प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सख्ती से नियम लागू किए जा रहे हैं।हर वर्ष प्रवेश के दौरान न सिर्फ छात्र बल्कि उनके माता-पिता को भी एक शपथ पत्र रैगिंग को लेकर देना पड़ता है। इसी सिलसिले में परिषद ने सभी कॉलेजों से रैगिंग रोकने के लिए किए गए उपायों की रिपोर्ट मांगी है।

भारतीय दंत परिषद की सचिव डॉ. सब्यसाची साहा द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट की कमेटी को हर वर्ष की रिपोर्ट डीसीआइ की ओर से सौंपी जाती है। पिछले कुछ वर्षों में देखने को मिला है कि कॉलेज प्रबंधन इसे गंभीरता से नहीं लेते हैं। यही वजह है कि अब इन्हें 31 अक्तूबर तक का वक्त दिया गया है। अगर इस अवधि में रिपोर्ट जमा नहीं होती है तो ऐसे कॉलेजों की मान्यता तक खत्म की जा सकती है। कॉलेज परिसर में रैगिंग के खिलाफ साइन बोर्ड व पोस्टर लगाने, हॉस्टल वाडर्न का नंबर साझा करने और कॉलेज के सदस्यों को विद्यार्थियों का काउंसलर बनाने जैसे कदम उठाने को भी कहा गया है। 

समृद्ध सांस्कृतिक विरासत सहेजे द्वाराहाट और स्याल्दे बिखौती का मेला

0

‘ओ भिना कसिकै जानूं द्वारहाटा’ जैसे कुमाऊं के लोकप्रिय लोक गीतों में वर्णित और कत्यूरी शासनकाल में राजधानी रहा द्वाराहाट अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए देश-प्रदेश में प्रसिद्ध है। उत्तराखण्ड राज्य के अल्मोड़ा जिले में रानीखेत तहसील मुख्यालय से लगभग 21 किलोमीटर दूर गेवाड़ घाटी में स्थित इस छोटे से कस्बे में 8वीं से 13वीं शदी के बीच निर्मित महामृत्युंजय, गूजरदेव, मनिया, शीतला देवी व रत्नदेव आदि अनेक मंदिरों के अवशेष आज भी अपनी स्थापत्य कला से प्रभावित करते हैं। मंदिरों के चारों ओर अनेक भित्तियों को कलापूर्ण तरीके से शिलापटों अलंकृत किया गया है।

द्वाराहाट में मौजूद वर्ष 1048 में निर्मित बद्रीनाथ मंदिर समूह में तीन मन्दिरों को मिलाकर बना है। प्रमुख मंदिर में सम्वत 1105 अंकित काले पत्थर की विष्णु की मूर्ति स्थित है। स्थानीय नदी खीर गंगा के तट पर निर्मित एक अन्य वनदेव मन्दिर मध्य हिमालय के प्राचीन विकसित फांसना शैली के मन्दिरों में से एक है, जिसे पीड़ा देवल शैली के नाम से भी जाना जाता है। 13वीं शताब्दी में निर्मित तीसरा गुर्जर देव मन्दिर मध्य हिमालय में नागर शैली मंदिरों का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। पंचायतन शैली में निर्मित यह मन्दिर एक ऊंचे चबूतरे पर स्थित है जिसका अधिष्ठान एवं जंघा भाग देव प्रतिमाओं, नर्तकों एवं पशु प्रतिमाओं से अलंकृत है। इस मन्दिर के स्थापत्य व ध्वसांवशेषों से ज्ञात होता है कि यह अत्यन्त भव्य मन्दिर था। कचहरी मन्दिर समूह में 11वीं से 13वीं शताब्दी में बने कुल 12 छोटे-बड़े अर्धमण्डप युक्त मूर्ति विहीन मन्दिर हैं। ए

क कुटुम्बरी मन्दिर की उपस्थिति 1960 तक बताई जाती है, पर अब यह अस्तित्व में नहीं है। इसकी वास्तु संरचनाओं के अवशेष निकटवर्ती घरों में किए गये निर्माणों में दिखते हैं। 11-12वीं शताब्दी में बना मनियान मन्दिर समूह नौ मन्दिरों का समूह है। इनमें से चार मन्दिर आपस में जुड़े हुए हैं। इनमें से तीन मंदिरों में जैन तीर्थकारों की तथा शेष में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां इतिहास की एक नई धारा की ओर इशारा करती हैं। इसी दौर में निर्मित मृत्युजंय मन्दिर समूह का प्रमुख मन्दिर भगवान शिव-मृत्युजंय को समर्पित है। नागर शिखर शैली में निर्मित यह पूर्वाभिमुखी मन्दिर त्रि-रथ योजना में निर्मित है, जिसमें गर्भगृह, अंतराल और मंडप युक्त है। मन्दिर परिसर में एक मन्दिर भैरव का तथा दूसरा छोटा मंदिर जीर्ण-शीर्ण अवस्था है। 11-13वीं शताब्दी में निर्मित रतनदेव मन्दिर समूह भी नौ मन्दिरों का समूह रहा है, पर अब इसमें छह मन्दिर ही बचे हैं। इनमें से ब्रह्मा, विष्णु एवं महेश को समर्पित तीन मन्दिर एक सामूहिक चबूतरे पर स्थित हैं। जिनके आगे उत्तरमुखी मंडप है जो सम्भवत् थे।

कुमाऊं के एक अन्य लोकप्रिय लोक गीत-‘अलबेरै बिखौती मेरि हंसि रिसै गे’ में वर्णित द्वाराहाट के प्रसिद्ध स्याल्दे बिखौती (यानी विषुवत संक्रान्ति) के मेले में आज भी ग्रामीण परिवेश की झलक मिलती है। पाली पछाऊँ क्षेत्र की परंपरागत लोक संस्कृति को पेश करने वाले इस मेले का माहौल आसपास के गांवों में फूलदेई के त्योहार से ही बनना प्रारंभ हो जाता है, द्वाराहाट से आठ किमी दूर प्रसिद्ध शिव मंदिर विमांडेश्वर में इसकी औपचारिक शुरुआत हो जाती है।

आगे मेला वैशाख माह की पहली तिथि तक द्वाराहाट बाजार तक पहुंच जाता है। मेले के दौरान गांवों में एक खास अंदाज में एक-दूसरे के हाथ थाम और कदम से कदम मिलाते हुए कुमाऊं के प्रसिद्ध लोक नृत्यों झोडे, चांचरी, छपेली आदि का परंपरागत वस्त्रों व अंदाज में लोग आनंद लेते मिल जाते हैं। मेले में द्वाराहाट बाजार की मुख्य चौक पर रखे एक खास पत्थर-ओड़ा को भेटने यानी छूने की एक खास परंपरा का निर्वाह किया जाता है। इस बारे में जनश्रुति है कि शीतला देवी के मंदिर से लौटने के दौरान एक बार किसी कारण दो गांवों के दलों में खूनी संघर्ष हो गया। हारे हुए दल के सरदार का सिर खड्ग से काट कर जिस स्थान पर गाड़ा गया वहां स्मृति चिन्ह के रूप में एक पत्थर रख दिया गया, जिसे ही ‘ओड़ा’ कहा जाता है। तभी से बनी ‘ओड़ा भेटने’ की परम्परा के अनुसर इस ओड़े पर चोट मार कर ही मेले में आगे बढ़ा जा सकता है। पहले इसके लिए ग्रामीणों को अपनी बारी आने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था, लेकिन इसके लिए अब आल, गरख और नौज्यूला धड़ों के बीच एक सुव्यवस्थित व्यवस्था तय कर दी गई है। लोक नृत्य और लोक संगीत से लकदक इस मेले में अब भी रात-रात भर भगनौले जैसे लोकगीत अजब समां बाँध देते हैं। जिसे देखने-सुनने को पर्यटक भी दूर-दूर से पहुंचते हैं।

अब गढ्ढों की वजह से होने वाली दुर्घटनाओं के लिए अफसर होंगे जिम्मेदार

0

सड़क पर गड्ढे हादसों का सबब बनते आ रहे है। किसी की जान जाने का अधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता है। लेकिन पुलिस ने दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कमर कसते हुए इसके लिए एनएचएआइ को जिम्मेदार ठहरा कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। सीओ ने एनएचएआइ को पत्र लिख कर हादसों का सबब बन रही सड़कों की दशा सुधारने के लिए कहा है।

सड़क की दुर्दशा पर नजर डाले तो बिलासपुर से लेकर पंतनगर तक हालत खराब है। खराब सड़कों के चलते आए दिन हादसों में लोग अनायस ही काल का ग्रास बन रहे है। सड़क पर गड्ढों से बचने के लिए लोग वाहन का स्टेयरिंग मोड़ देते है, जिसके चलते आए दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। लेकिन सड़कों की दशा में कोई सुधार हादसों के बाद भी नहीं दिखाई दे रहा है। लगातार बढ़ रहे हादसों के बाद पुलिस ने कड़ा रुख अपनाते हुए एनएचएआइ को पत्र लिख एनएच 74 पर रामपुर रोड से पंतनगर तक खस्ताहाल सड़क से हो रही परेशानी को दूर करने के लिए कहा है। सड़क की दशा सहीं न होने की दशा में दुर्घटनाओं की जिम्मेदारी एनएचएआइ की होगी। साथ ही दशा न सुधारने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दे दी है।

किच्छा मार्ग पर इंदिरा चौक से लेकर भूतबंगला तक सिंगल सड़क की काम कर रही है, जिससे वहां पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क को यहां पर अधूरा छोड़ा गया है। सीओ ने उसे भी बनवा मार्ग पर आवाजाही खोलने को कहा है।

स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी ने बताया कि एनएचएआइ के पीडी को पत्र लिख कर दुर्घटना का कारण बन रही सड़कों की दशा सुधारने को कहा है। इस पर एनएचएआइ के जवाब के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कर्नल संदीप कार्की, पीडी एनएचएआइका कहना है कि, “भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण प्रोजक्ट में काफी देर हो रही है। रामपुर-काठगोदाम मार्ग पर कार्यदायी संस्था कार्य को तैयार है। भूमि उपलब्ध होने के बाद काम की गति दिखाई देगी। साथ ही तीन करोड़ का प्रपोजल एनएचएआइ हेडक्वार्टर गया है। कुछ ही दिनों में प्रपोजल की मंजूरी मिलने की संभावना है। दो माह के अंदर रुद्रपुर से लेकर लालकुआं तक गड्ढे सड़क पर दिखाई नहीं देंगे।”