Page 412

भाजपा के वरिष्ठ नेता हरबंश कपूर ने किया छठ महोत्सव का शुभारंभ

ऋषिकेश, त्रिवेणी के संगम पर छठ महोत्सव का आगाज हो चुका है विभिन्न प्रदेशों से बड़ी संख्या में पूर्वांचली तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचकर गंगा नदी के तट पर सूर्य की उपासना के पर्व को बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं। बाहर से आए इन श्रद्धालुओं के लिए छठ समिति ऋषिकेश ने सभी इंतजाम पूरे कर लिए हैं। त्रिवेणी घाट पर एक भव्य पंडाल बनाकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था भी की गई है, जिसका शुभारंभ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा के वरिष्ठ नेता हरबंश कपूर ने दीप जलाकर किया।
chath
कार्यक्रम के पहले दिन ऋषिकेश के विभिन्न स्कूलों से आए छात्र छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के जरिए समा बांध दिया। एसबीएम पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने गढ़वाल की संस्कृति को प्रस्तुत करते हुए बाहर से आए पूर्वांचली और विदेशी पर्यटकों को उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराया।  इस अवसर पर बोलते हुए हरबंस कपूर ने कहा कि, “ऋषिकेश एक ऐसा स्थान है जहां विभिन्न राज्यों की संस्कृति को करीब से महसूस किया जा सकता है और हर तीज त्यौहार यहां के रंग में समा जाता है।”
कल्चरल प्रोग्राम के जरिए एसबीएम में स्कूल के शताक्षी पुरोहित, टीया गोयल, सृष्टि उपाध्याय, मनीषा गुप्ता ,संजना आदि ने समा बांध दिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने इन बच्चों का उत्साह वर्धन किया

गिरिजा देवी के देहांत से शोकाकुल बाॅलीवुड

0

भारतीय शास्त्री संगीत की प्रख्यात गायिका गिरिजा देवी के देहांत पर बालीवुड की दिग्गज हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है। भारतीय शास्त्रीय संगीत में खास तौर पर ठुमरी गाने के लिए विश्व प्रसिद्ध गायिका गिरिजा देवी का कल रात कोलकाता में निधन हो गया था, वे 88 वर्ष की थीं।

सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर ने उनके निधन पर सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ अपनी फोटो भी शेयर की। लता जी ने अपने संदेश में लिखा कि, “उनके साथ हमारे करीबी संबंध थे और वे बहुत महान गायिका तथा एक महान महिला थीं।”

गीतकार जावेद अख्तर ने अपने संदेश में लिखा कि, उनके यूं चले जाने से भारत का शास्त्रीय संगीत हमेशा के लिए सूना हो गया है, संगीत की दुनिया में वे अपनी गायिकी के जादू से बनी रहेंगी।”

संगीतकार और गायक शंकर महादेवन ने कहा कि, “उनके जाने से भारतीय संगीत को अपूर्णीय क्षति हुई है।”

मशहूर बांसुरी वादक हरि प्रसाद चौरसिया ने कहा कि, “ये हमारे संगीत के लिए काला दिन जैसा है, जब वे हमारे बीच नहीं रही।”

भजन गायक अनूप जलोटा ने गिरिजा सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि, “वे संगीत की उपासक थीं और उन पर सरस्वती मां का वरदान था।” गायिका शुभा मुदगल ने कहा कि, “वे संगीत की एक मिसाल थीं।”

ईशा देओल की बेटी का नाम राध्या

0

ईशा देओल की बेटी का नाम रख दिया गया है, ईशा की मां हेमा मालिनी के मुताबिक, बेटी का नाम ‘राध्या’ रखा गया है। हेमा मालिनी ने कहा कि, “इस नाम का सुझाव उन्होने दिया, जिसे परिवार ने खुशी से मान लिया।”

ईशा देओल ने 20 अक्तूबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में बेटी को जन्म दिया। 23 अक्तूबर को ईशा अपनी पहली संतान के साथ घर आ गईं। हेमा मालिनी ने बताया कि जल्दी ही राध्या के आने की खुशी में वे करीबी दोस्तों के लिए एक पार्टी देंगी। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के न आने को लेकर कहा कि, “वे अपने फाम हाउस पर हैं और जल्दी ही मुंबई आ रहे हैं।”

हेमा मालिनी के मुताबिक, धर्मेंद्र ने फोन पर ईशा से बात की। एक बार फिर दादा बनकर वे बहुत खुश हैं, कहा जा रहा है कि बाबी भी अपनी भांजी को देखने के लिए ईशा के घर गए हैं।

तुम्हारी सुलू का एक और पोस्टर जारी

0

17 नवंबर को रिलीज होने जा रही विद्या बालन की फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ का एक और पोस्टर आज सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया। ये फिल्म का तीसरा पोस्टर है, जिसे रिलीज किया गया है।

फिल्म का ट्रेलर लांच हो चुका है और अब रिलीज की तैयारियां तेज हो गई हैं। फिल्म की टीम का कहना है कि अभी दो और पोस्टर रिलीज किए जाएंगे। सभी पोस्टरों में विद्या बालन को ही प्राथमिकता दी गई है।

सुरेश त्रिवेणी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विद्या बालन एक रेडियो जाकी का रोल कर रही हैं, जो अपनी आवाज के जादू से लोगों में लोकप्रिय हो जाती है। फिल्म में उनके साथ मानव कौल और नेहा धूपिया हैं। तुनज गर्ग, अतुल कसबेकर और टी सीरिज ने मिलकर ये फिल्म बनाई है।

पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल

0

उधमसिंहनगर में पुलिस द्वारा अवैध वसूली करना आम बात है, मगर मामला तक ज्यादा सुर्खियों में आया जब एक वाहन से वसूली करने पर कुछ लोगों ने उसका वीडियों बना दिया, जिसमें सिपाही से कुछ लोग पैसे लेने की बात कर रहे हैं और ट्रेफिक सिपाही उन लोगों से मुंह छुपाकर बागता हुआ दिख रहा है, तभी वहीं सिपाही को घिरा देख ट्रेफिक इन्सपेक्टर पहुंच जाता है जो बीच बचाव करता है और मामले को रफा दफा करने की बात कहता है, जिसकी पुरी वीडियों अब चर्चाओं में है।

काशीपुर रोड का है जहां यातायात पुलिस के सिपाही ने एक ट्राले वाले से पांच सौ रुपये बतौर घूस के लिए। यह आरोप लगाकर लोगों ने सिपाही के साथ जमकर अभद्रता की, बीच बचाव को पहुंचे टीएसआई यशवंत पाल से भी अभद्रता की गई, इस मामले की पुरी वीडियो वहां खडे लोगों ने बना ली।

वीडियो के वायरल होने पर एसएसपी सदानंद दाते ने संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस के सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही टीएसआई से भी पूछताछ की, एसएसपी का कहना है कि, “कानून हाथ में लेकर अभद्रता करने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी, यदि सिपाही वसूली कर रहा था तो उसकी शिकायत की जानी चाहिए थी।”

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कुछ युवकों ने बाइक पर सवार यातायात पुलिस के आरक्षी अमित गिरी पर ट्राले से पांच सौ रुपये वसूलने का आरोप लगाकर उसके साथ बदसलूकी शुरू की। उसकी नेम प्लेट पर बैच नंबर देखने के लिए हाथ बढ़ाया तो सिपाही ने नेम प्लेट उतार कर जेब में रख ली। युवक सिपाही से पांच सौ रुपये का नोट वापस मांग रहे थे।

वीडियो में सिपाही पर्स निकालता दिख रहा है, सिपाही ने हेल्मेट पहन रखा है, लेकिन युवक जबरन उसका हेल्मेट उतरवा रहे हैं। अंतत: सिपाही हेल्मेट उतार देता है, लोग दिन में लूट मचाने का आरोप लगाते हैं। यह लोग सिपाही की तलाशी लेने की बात भी कहते हैं। टीएसआई यशवंत पाल भी मौके पर दिखाई देते हैं, लेकिन गुस्से में लोग टीएसआई से भी अभद्रता करते हैं। हाथापाई होने पर सिपाही गिरी भागता है तो दो तीन युवक उसके पीछे दौड़ते हैं। वह एक शोरूम में घुस जाता है। इस बीच टीएसआई एक व्यापारी नेता से मदद मांग कर उनकी कार में बैठकर चले जाते हैं।

सात करोड़ की बार्ज खरीदकर भूल गए ‘सरकार’

0

टिहरी, आर्थिक मोर्चे पर संघर्ष कर रहे उत्तराखंड जैसे राज्य में पैसे की बर्बादी का इससे बड़ा नमूना और क्या होगा कि सात करोड़ की लागत से तैयार कराई गई बार्ज बोट (माल ढुलाई) में छेद हो गया है, यह बोट अब चलने लायक नहीं रह गई है। दो साल पहले सिर्फ उद्घाटन वाले दिन ही बार्ज झील में तैरी। इसके बाद यह खड़ी हुई तो कभी नहीं चल पाई। यह अलग बात है कि अफसरों के लिए यह मसला गंभीर नहीं है। उनकी नजर में बोट थोड़ी खराब है, जिसकी मरम्मत के बाद संचालन होने लगेगा, लेकिन दो साल में बार्ज क्यों नहीं चली। इसका जवाब किसी के पास नहीं है।

दरअसल, टिहरी झील बनने के बाद प्रतापनगर ब्लाक के सत्तर से ज्यादा गांवों की करीब डेढ़ लाख आबादी अलग-थलग पड़ गई। जिला मुख्यालय तक पहुंचने के लिए यहां के लोगों को 120 किलोमीटर की दूरी अतिरिक्त तय करनी पड़ती है। इसमें करीब चार घंटे लग जाते हैं। जबकि झील को पार कर यह दूरी सिर्फ 50 किलोमीटर रह जाती है। ऐसे में माल ढुलाई के लिए पर्यटन विभाग ने इस बार्ज को तैयार किया। 28 अक्टूबर 2015 को भव्य समारोह कर इसका उद्घाटन किया गया। उस दिन बार्ज का संचालन किया गया। इसके बाद कभी यह नौबत नहीं आई। झील के जलस्तर में उतार-चढ़ाव सामान्य प्रक्रिया है। जब पानी कम हो जाता है तो बार्ज नीचे डूबी चट्टान से टकरा जाती है। यही वजह है कि एक जगह खड़े रहने से यह क्षतिग्रस्त हो गई। छेद होने से इसमें पानी का रिसाव भी होता है। जिसे बार-बार उलीचना पड़ता है।

बार्ज तो खरीदा, पर नहीं बनाए रास्ते 
स्थानीय लोगों का कहना है कि माल ढुलाई के लिए इलाके में सड़कों की भी जरूरत है। दरअसल बार्ज से सामान को उस पार उतारने के बाद उसे ले जाना किसी चुनौती से कम नहीं है। बार्ज तैयार कराने से पूर्व लिंक रोड बनाई जानी चाहिए थीं। दूसरी ओर बोट संचालन से जुड़े और कोटी कॉलोनी व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप पंवार कहते हैं कि, “यदि बोट संचालन की जिम्मेदारी स्थानीय लोगों को दी जाती तो स्थिति कुछ और होती, यह तो सरासर अफसरों की लापरवाही है।” मामले में जिला पर्यटन अधिकारी टिहरी गढ़वाल सोबत सिंह का कहना है कि, “झील में खड़े रहने के कारण बार्ज बोट थोड़ा खराब हुई है, जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी और इसके बाद संचालन किया जा सकेगा।”

आयोग ने लिया मसूरी वॉल्वो न चढ़ पाने का संज्ञान

0

देहरादून, मानवाधिकार आयोग ने 15.63 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च किए जाने के बाद भी वॉल्वो बसों के मसूरी न चढ़ पाने का मामला संज्ञान लिया है। आयोग ने इसको लेकर प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता को नोटिस भेजकर जवाब तलब किया तो आयोग को गोलमोल जवाब थमा दिया गया। आयोग अध्यक्ष जगदीश भल्ला व सदस्य डॉ. हेमलता ढौंडियाल की खंडपीठ ने जवाब को खारिज करते हुए अब मुख्य अभियंता को मूल पत्रावलियों के साथ व्यक्तिगत रूप से आयोग के समक्ष पेश होने को कहा है। मामले में सुनवाई की अगली तिथि चार नवंबर तय की गई।

मसूरी रोड के अंधे मोड़ों व हेयर क्लिप बैंड को दुरुस्त करने के नाम पर जो 15.63 करोड़ रुपये खर्च किए, उसके बाद भी वॉल्वो बसें मसूरी नहीं चढ़ पा रही हैं। जबकि अब अधिकारियों ने वॉल्वो को मसूरी चढ़ाने के लिए 44.72 करोड़ रुपये का नया इस्टीमेट तैयार किया है।

वहीं, जब लोनिवि ने उत्तराखंड परिवहन निगम अधिकारियों की मौजूदगी में वॉल्वों बसों का ट्रायल के रूप में संचालन कराया तो पता चला कि मार्ग अभी भी वॉल्वो बसों के लिए उपयुक्त नहीं है। पता चला कि 34 और स्थलों पर चौड़ीकरण की जरूरत है। आयोग ने मामले का संज्ञान लेते हुए लोनिवि प्रांतीय खंड से जवाब मांगा था और खंड के अधिशासी अभियंता ने जवाब दिया कि मसूरी रोड पर कार्य करने से पहले वाहनों की औसत स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटे थी, जबकि अब 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है। इस तरह उन्होंने यह भी बताने का प्रयास किया कि मोड़ों को दुरुस्त करने में अब तक खर्च की गई राशि निरर्थक साबित नहीं हुई। आयोग ने इसी जवाब को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि, अधिकारी वास्तविक स्थिति पर पर्दा डाल रहे हैं, देखने वाली बात यह है कि चार नवंबर को होने वाली व्यक्तिगत सुनवाई में लोनिवि के मुख्य अभियंता क्या जवाब दाखिल करते हैं। 

कम छात्र संख्या वाले हाईस्कूल-इंटर कॉलेज भी किए जाएंगे बंद

0

देहरादून, बेसिक स्कूलों के विलय के बाद अब सूबे में शिक्षा विभाग ने जनपदों में एक ही परिसर में चल रहे हाईस्कूल और इंटर कॉलेज की लिस्ट तलब की है जिनमें हाईस्कूल में 50 और इंटर में 100 से कम छात्र संख्या हो। विभाग ने ऐसे स्कूलों को इसमें शामिल किया है जिनको 3 साल हो गये हों। गौर हो कि प्रदेश के 400 बेसिक स्कूलों के विलय की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

सूबे में शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारने और विभाग के बजट को सही जगह खर्च करने के लिए शिक्षा महकमा लगातार कई प्लान पर काम कर रहा है। शिक्षा मंत्री के निर्देश पर शिक्षा विभाग ऐसे स्कूलों के विलय की योजना पर काम कर रहा है, जहां छात्र संख्या बहुत कम है। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि, “ऐसे स्कूलों का विलय कर शिक्षा की गुणवत्ता को सुधार करने के अलावा बजट को सही जगह पर खर्चा किया जा सकता है। हालांकि ऐसे स्कूलों के विलय से पहले विभाग आरटीई के नियमों की भी अनदेखी नहीं करता है।”

बेसिक स्कूलों के बाद हाईस्कूल और इंटर के स्कूलों के विलय की खबर पर हालाकि अधिकारी अभी स्पष्ट नहीं कर रहे हैं। लेकिन माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड ने हाईस्कूल और इंटर कॉलेज की सूचना मांगी गई है जिनमें छात्र संख्या हाईस्कूल में 50 और इंटर में 100 से कम हों। साथ ही जिन्हें संचालित हुए 3 साल हो गए हों। इसके साथ ही एक ही परिसर में संचालित वे विद्यालय जो जूनियर हाईस्कूल व हाईस्कूल स्तर पर अलग-अलग संचालित हो रहें हो।

बद्रीनाथ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा

0

गोपेश्वर, साफ मौसम के बीच बद्रीनाथ धाम में यात्रियों की संख्या भी हर दिन बढ़ ही रही है। मंगलवार को 1230 यात्रियों ने भगवान के दर्शन किये। कपाट खुलने से लेकर मंगलवार तक 8,44,645 तीर्थ यात्री भगवान बद्री नारायण के दर्शन कर चुके है।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के प्रचार अधिकारी डॉ हरीश गौड़ ने बताया बद्रीनाथ में हल्की ठंड बढ़ने लगी है। इसके बावजूद दिन में मौसम काफी खुशनुमा है। जिसके चलते अब भी बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या में काफी इजाफा है। हा

लांकि नवंबर माह में बद्रीनाथ में ठंड काफी बढ़ जाती है। फिर भी अनुमान लगाया जा रहा है कि बद्रीनाथ धाम की यात्रा में कोई कमी नहीं आयेगी। बताया कि मंगलवार को 1230 तीर्थ यात्रियों ने भगवान के दर्शन किए। कहा कि कपाट खुलने से लेकर अब तक 8,44,645 तीर्थ यात्री भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर चुके हैं। 

जंगली हाथियों के प्रवेश से लोगों में दहशत का माहौल

0

हरिद्वार,  भेल सेक्टर-एक व आसपास के रिहायशी काॅलोनियों में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। भेल कैम्पस में जंगली हाथियों के झुण्ड आए दिन उत्पात मचा रहे हैं। जिस कारण से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।

सप्ताह भर से भेल मुख्य मार्ग पर जंगली हाथियों के प्रवेश से सड़क पर राहगीरों को अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शाम ढलते ही हाथियों के झुण्ड भेल सेक्टर-एक में आ जाते हैं। रात्रि में सड़कों पर उत्पात मचाने वाले जंगली हाथियों से परेशान लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। मुख्य मार्गों, भेल काॅलोनियों में हाथियों का प्रवेश आए दिन हो रहा है।

स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को हाथियों के काॅलोनी में प्रवेश करने की सूचना भी दी जा रही हैं। बावजूद इसके वन विभाग उदासीन बना हुआ है। बुधवार को भेल सेक्टर-एक मस्जिद के बाहर हाथियों के झुण्ड ने जमकर उत्पात मचाया। नमाज अदा करने वाले लोगों को भी अनेको दिक्कत झेलनी पड़ी। जंगल से सटी काॅलोनियों में जंगली हाथियों की आमद से लोग डरे सहमे हैं।

विशाल भटनागर का कहना है कि, “रात में ड्यूटी जाना भी दिक्कतों भरा हो रहा है। कई बार तो सड़क पर चलने वाले लोगों के पीछे हाथी भागने लगते हैं। बच्चे व महिलाएं घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। वन विभाग के आला अधिकारियों को बार-बार हाथियों के काॅलोनी में प्रवेश की सूचना दी जाती है लेकिन समय से वन विभाग की टीम नहीं पहुंच पाती है। ”

सोमवार रात्रि में भी हाथियों के झुण्ड ने सेक्टर-एक में जमकर उत्पात मचाया। लोगों का कहना है कि, “वन विभाग की टीम को रात्रि में गश्त को बढ़ाना चाहिये। साथ ही भेल कैम्पस की सुरक्षा को लेकर भी उपाय करना चाहिये। जंगली हाथियों के झुण्ड शहरी क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहे है।”