Page 314

देश के सबसे कुपोषित 504 जनपदों में हरिद्वार 253वां

0

देहरादून। नीति आयोग की सर्वे रिपोर्ट में काफी चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देश के सबसे कुपोषित 504 जनपदों में हरिद्वार 253वां कुपोषित जिला घोषित किया गया है। जनपद में कुल बच्चों की आबादी में 39.1 फीसद बच्चे कुपोषित पाए गए हैं। इससे उत्तराखंड के दामन पर निम्न लिंगानुपात दर के बाद एक और दाग लगा है।

केंद्र सरकार ने वर्ष 2022 तक देश को कुपोषणमुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए नीति आयोग ने देशभर में कुपोषण, अतिकुपोषण की वास्तविक स्थिति का पता लगाने के लिए सर्वाधिक कुपोषित और अतिकुपोषित जनपदों को चिह्नित किया है। शीर्ष 100 जनपद अतिकुपोषित व 404 जनपद कुपोषित घोषित किए गए हैं। इनमें पांच वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया है। रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश के बहराइच 65.1, स्वस्ति 62.8, पश्चिमी सिंगभूम 59.4 प्रतिशत कुपोषित बच्चों की दर के साथ क्रमश: पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर हैं। इनमें हरिद्वार जनपद 39.1 की दर के साथ 253वें स्थान पर है, जो कि कुपोषित जनपद की श्रेणी में है। रिपोर्ट के अनुसार, हरिद्वार में कुल बच्चों 1,83,440 बच्चें हैं। इनमें करीब 32 फीसद बच्चे कुपोषित पाए गए हैं। जबकि 7 फीसद बच्चे अतिकुपोषित हैं।
इस दौरान महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक सुजाता सिंह ने बताया कि भारत सरकार ने 504 सर्वाधिक कुपोषित जनपदों में हरिद्वार को भी शामिल किया है। हरिद्वार में 39 फीसद बच्चे कुपोषित एवं अति कुपोषित मिले हैं। जो कि बेहद गंभीर स्थिति है। हरिद्वार को कुपोषणमुक्त करने की दिशा में विभाग गंभीरता से कार्य करेगा ।
रैंक, जनपद, कुपोषित दर
1, बहराइच (उत्तर प्रदेश), 65.11
2, स्वस्ति (उत्तर प्रदेश), 63.5
3, पश्चिमी सिंगभूम (झारखंड), 59.4
कुपोषित जनपद श्रेणी
253, हरिद्वार (उत्तराखंड), 39.1
346, फरीदकोट (पंजाब), 34.8
504, लक्षदीप (केंद्रशासित प्रदेश), 27
निम्न लिंगानुपात दर वाले जनपदों में भी था हरिद्वार
केंद्र सरकार की देश के नि न लिंगानुपात दर वाले 161 जनपदों की सूची में भी हरिद्वार शामिल था। इसमें प्रदेश से चार जनपद चुने गए थे। इनमें हरिद्वार 835 लिंगानुपात दर (प्रति 1 हजार बेटों की तुलना में) के साथ सबसे ऊपर था।

मसूरी रेप केस का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

0

25 वर्षीय महिला जो एक अस्थायी मैट्रॉन के रूप में मसूरी के एक स्कूल में काम करती है, उसने एक व्यक्ति को फेसबुक पर दोस्ती करने और दो साल के अंतराल पर बार-बार बलात्कार करने का आरोप लगाया है।

26 वर्षीय आरोपी, किच्छा,उधाम सिंह नगर का निवासी है,उसे जेल भेज दिया गया है। मसूरी इंस्पेक्टर राजीव रौथाण, ने बताया कि, “महिला के अनुसार, इस आदमी ने 2015 में फेसबुक पर उसके साथ मित्रता की।उसके बाद जब वह मसूरी आया तो उसने उसने महिला के घर में घुसकर उसका बलात्कार किया और लगातार दो साल तक उसने बार-बार ऐसा किया।इसके अलावा आरोपी ने महिला को धमकी दी कि अगर उसने किसी को भी उसके बारे में बताया तो वह बलात्कार का विडियो वायरल कर देगा। उसे धारा 376 (1) और 506 के तहत गिरफ्तार किया गया है और वह न्यायिक हिरासत में है।आरोपी काम के सिलसिले में अक्सर मसूरी आता था और उस दौरान उसने बार-बार महिला का बलात्कार किया। महिला का पति भी महिला के ही स्कूल में काम करता है और उसके एक बच्चा भी है।

श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के 391वें प्रकाश पर्व की तैयारी शुरू

ऋषिकेश :- ऋषिकेश स्थित हेमकुंड साहिब ट्रस्ट कमेटी हर साल की तरह इस बार भी प्रकाश उत्सव मनाने जा रहा है। जिसकी तैयारियों को लेकर ऋषिकेश में बैठक की गई, जिसमे कमेटी के लोगों द्वारा इस पर्व को लेकर बातचीत की गई। आपको बता दे कि गुरु गोविंद जी के प्रकाश पर्व का आयोजन हर साल ऋषिकेश स्तिथ हेमकुंड गुरुद्वारा में किया जाता है, जिसमे आम लोगों के लिए निशुल्क मेडिकल कैम्प भी लगाया जाता है और उन्हें दवाईयां दी जाती है।  23 दिसंबर से 25 दिसम्बर तक ऋषिकेश में चलने वाले इस पर्व में जरूरतमंद लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा दी जाएगी। वहीँ मीडिया से बात करते हुए कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र जीत बिंद्रा ने बताया की हर साल प्रकाश पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है इस साल भी लोगों को इस पर्व के माध्यम से हम निशुल्क मेडिकल सुविधा दी जाएगी।

शादी समारोह में शराबियों ने मचाया उत्पात, बाईक फूंकी

0

रुद्रपुर। शराब के नशे में धुत्त उतपातियों ने शादी समारोह में जमकर खलल डाला और वाहनों पर आग तक लगा दी, शराबियों का उत्पात देख शादी समारोह में अफरातफरी मच गया और जश्न का माहौल हंगामे में बदल गया, मामला रुद्रपुर के फौजी मटकोटा गांव का है जहां एक शादी समारोह के दौरान शराबियों ने खासा बवाल खड़ा कर दिया। शराबियों की गुंडई इस कदर हावी रही कि उन्होंने एक युवक की बाइक तक फूंक डाली। इसकी सूचना तत्काल सदर कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस के पहुंचने तक शराबी फरार हो गए।  लेकिन अभी तक किसी के द्वारा कोई तहरीर नहीं मिली।

मर्डर, लूट और अपहरण जैसी घटनाएं के लिए सुर्खियों मे रहने वाला फौजी मटकोटा गांव में शादी समारोह का जश्न हंगामें में तब्दील हो गया, जहां पर काफी लोग एकत्र हुए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वहां बारात में आए कुछ दबंग किस्म के लोग भी थे जिन्होंने जमकर शराब पी और सार्वजनिक स्थल पर गालीगलौज करने लगे। बताया गया की इसी दौरान गांव के ही किसी युवक से उनका विवाद हो गया। जिस पर उनमें मारपीट भी हुई। शराबियों के इस बवाल से समारोह में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। इसी दौरान वहां खड़ी एक बाइक को शराबियों ने आग के हवाले कर दिया,हालांकि आग बुझती तब तक बाइक का काफी हिस्सा जल गया था। कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक आरोपी भाग निकले। पुलिस ने बताया कि मामले में छानबीन चल रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलेगी तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। वहीं अब घटना को छिपाने का प्रयास चल रहा हैं। समारोह के लोग हों या पुलिस इस वारदात पर कुछ भी अधिक बोलने को तैयार नहीं है। फूंकी गई बाइक कहां गई, इसके बावत भी पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है।

बाघ के हमले से एक की मौत, गांव में दहशत

0

किच्छा। ऊधमसिंहनगर में किच्छा क्षेत्र के शांतिपुरी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के लोगो ने नदी से सटे जंगल मे एक व्यक्ति का क्षत विक्षित शव देखा। बताया जा रहा है कि मृतक जंगल किनारे घास लेने गया था तभी इस बीच गुलदार ने उसपर हमला बोल दिया और उसे अपना निवाला बना दिया, जिस कारण उसकी मौत हो गयी बताया जा रहा है कि युवक जानवरो के लिए गौला नदी के किनारे घास लेने गया था काफी देर होने के बाद जब घर नही आया तो घर के लोगो ओर ग्रामीणों ने खोजबीन सुरु कर दी काफी ढूढ खोज के बाद ग्रामीण का क्षत विक्षत शव गौला नदी से सटे जंगल मे मिला, जिसके बाद स्थानीय ने इस कि सूचना वन विभाग और पुलिस प्रशासन को दी मौके पर पहुची टीमो ने शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा भर पोस्मॉर्टम के लिए भेज दिया है आपको बतादे की इस से पहले भी सितारगंज के गाँव में बाघ द्वारा एक व्यक्ति को अपना निवाला बनाया गया था।  वही चौकी इंचार्ज मनोज कोठारी का कहना है प्रथम दृष्टया मामला गुलदार के हमले का प्रतीत हो रहा है मृतक शांतिपुरी नम्बर 4 का रहने वाला था मृतक का नाम हीरा सिंह टाकुली था शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

महिला आरक्षी बैरिक का उद्दघाटन

0

रुद्रपुर- एसएसपी डा. सदानंद दाते ने महिला बैरिक का फीता काटकर उद्घाटन किया है। एसएसपी डा. दाते ने बताया कि महिलाओं के रहने के लिए अब इधर उधर नहीं भागना पड़ेगा। इस बैरिक में 10 तख्त नुमा बेड डाल दिए गए हैं। ताकि दस महिला आरक्षी उसमें आराम से रह सकें। एसएसपी ने कहा कि महिला आरक्षियों को कोतवाली की बैरिक में रहने से आराम होगा। वे वहां पूरी तरह सुरक्षित और संरक्षित रहेंगी। उन्होंने सभी महिला आरक्षियों से कहा कि वे लोग अपने आसपास पूरी सफाई रखें। इस दौरान महिला आरक्षियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है। सदर कोतवाल तुषार बोरा ने मुख्य अतिथि एसएसपी का कोतवाली पहुंचते ही स्वागत किया। उद्घाटन से पूर्व आज कोतवाली को पूरी तरह साफ और स्वच्छ कराया गया। हर तरफ झाडू लगाई गई तो गंदगी को बाहर फिकवाया गया। एसएसपी ने कोतवाली की साफ सफाई पर भी संतुष्टि जताई। एसएसपी ने इस मौके पर कोतवाल से क्राइम कंट्रोल पर भी चर्चा की। इस दौरान कई अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

भाजपा नेता का नाम आते ही नोटिस हुआ खारिज

0

रुद्रपुर- अतिक्रमण पर कार्यवाही को अंजाम देने वाला रुद्रपुर नगर निगम सभी को नोटिस जारी कर रहा है, लेकिन क्या पता था कि एक भाजपा के बडे नेता को भी नोटिस जारी हो जाएगा, नोटिस भाजपा के नेता के घर चस्पा हुा तो निगम बेक फुट पर आ गया और नोटिस को ही गलत बता दिया, यहां तक कि नोटिस जारी करने वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की बात की जा रही है, गौरतलब है कि मेयर भाजपा की है तो भला भाजपा नेता को नोटिस कैसे जारी हो सकता है, भले ही अतिक्रमण कर भी रखा हो।

आपको बतादें कि दिग्गज और पूर्व जनप्रतिनिधि रहे भाजपा के एक नेता को अतिक्रमण का पहले तो नोटिस जारी किया, बाद में जब खबर मीडिया की सुर्खियां बनीं तो निगम ने भाजपा नेता को दिए गए नोटिस को गलत बताते हुए अपनी गलती को स्वीकारा है। मेयर ने यह भी कहा कि नोटिस भेजने वाले संबंधित अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

भाजपा के दिग्गज नेता के आवास के आसपास अतिक्रमण बना हुआ है। इस अतिक्रमण के बाद आवास विकास में फैले सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किया गया। इसमें भाजपा नेता को भी नोटिस भेज दिया और कहा गया कि उनके आवास के आसपास दो दुकानों द्वारा मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण कर रखा है, जिसे तीन दिन में हटवा दिया जाए। अन्यथा हटाने का हर्जा खर्चा भी उनसे वसूला जाएगा। इस बावत आज जब मेयर सोनी कोली से बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा नेता ने कोई भी अतिक्रमण नहीं कर रखा है। अतिक्रमण तो उनकी दुकान के आसपास अन्य दुकानदारों ने कर रखा है। जिसे हटवाने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा नेता को भेजा गया नोटिस त्रुटिवश चला गया है। इसके लिए नोटिस भेजने वाले संबंधित अधिकारी से जवाब तलब भी किया गया है।

जनसंपर्क पद यात्रा को तिरंगा दिखाकर किया रवाना

0

ऋषिकेश। विधानसभा शीतकालीन सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व ही सामाजिक आंदोलनकारियों ने आन्दोलन का बिगूल फूंक दिया है। तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कुमाऊं और गढ़वाल मण्डल में आंदोलनकारियों की 21 नवम्बर से जनसंपर्क पद यात्रा जारी है। इसी क्रम में आन्दोलन को समर्थन देते हुए गढ़वाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ राजे नेगी और साथियों ने गुरुवार को महासभा के प्रदेश महामंत्री अरविन्द हटवाल को गैरसैंण में आगामी सात दिसम्बर से होने वाले अनशन से पूर्व गढ़वाल मण्डल जनसम्पर्क पद यात्रा के लिए तिरंगा देकर रवाना किया।

जनसंपर्क यात्रा तीन सूत्रीय मांगों को लेकर गढ़वाल मण्डल के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गुजरेगी। देवप्रयाग, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग से होते हुए गैरसैंण पहुंचेगी। जहां तीन सूत्रीय मांगों के पूरा न होने तक आमरण अनशन चलेगा, जिनमें गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाए जाने, मद्य निषेध विभाग की पुनर्स्थापना करने और रोजगार को मौलिक अधिकार बनाए जाने की मांग सरकार से की जा रही है। इस अवसर पर सामाजिक आन्दोलनकारी विनोद जुगलान ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि एक ओर राज्य सरकार धन आभाव का रोना रोती है। वहीं दूसरी ओर दो-दो राजधानी को संचालित कर राज्य की जनता पर आर्थिक दबाव डालना चाहती है। नेतागण गांवों को गोद लेने की बात करते हैं, जबकि गांवो का विकास, गांवो की गोद में बैठकर होगा ना कि देहरादून से शासन संचालित कर गांव और राज्य का विकास होगा। उन्होंने कहा कि मलेरिया और मद्यपान निषेध जैसे विभाग खत्म किया जाना दुखद है, सरकार जन कल्याणकारी विभाग की अनदेखी कर रही है, जिससे लोगों में सरकार के प्रति रोष व्याप्त है।

छात्रों ने छात्रवृति को लेकर जिलाधिकारी से लगायी गुहार

0

गोपेश्वर। अनसूचित जाति, जनजाति और ओबीसी वर्ग के छात्रों ने जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन देकर छात्रवृति दिए जाने की मांग की है। तीन साल से अभी तक आरक्षित वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिल पा रही है। गुरुवार को जिलाधिकारी चमोली को दिए ज्ञापन में छात्रों का आरोप है कि विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत आरक्षित वर्ग के छात्रों को पिछले तीन साल से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है।

ज्ञापन में बताया गया है कि गरीब तपके के छात्रों को अपनी पढ़ाई में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे पहले से भी छात्र इसके आंदोलन कर चुके हैं, लेकिन इस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हो पा रही है, जिससे छात्रों में भारी रोष व्याप्त है। छात्रों ने कहा कि यदि शीघ्र ही उन्हें छात्रवृत्ति मुहैया नहीं की जाती है, तो उन्हें आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। ज्ञापन में लक्ष्मण सिंह बुटोला, चंद्रशेखर बुटोला, अंकित बिष्ट, संदीप राणा, प्रवीण भंडारी, पूरन सिंह, सुमित रातव आदि के हस्ताक्षर है। 

पालिका चुनाव को मजबूती से लड़ेगी आप

0

ऋषिकेश। आम आदमी पार्टी नगर पालिकाओं व नगर निगमों के चुनावों में अधिकांश सीटों पर चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगी, जिसका नुकसान भाजपा कांग्रेस को उठाना पड़ेगा। ये बातें नगर पालिका स्वर्ण जयंती हाल में गुरुवार को आयोजित आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान पूर्व डीआईजी व आप के प्रदेश प्रभारी राकेश कुमार सिन्हा ने कही।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम पार्टी भाजपा व कांग्रेस के विकल्प के रूप में उभरकर सामने आई है, क्योंकि भाजपा और कांग्रेस ने उत्तराखंड को विकास देने की जगह लूटने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका विकास की सबसे छोटी इकाई होती है जहां से किसी भी क्षेत्र का विकास किया जा सकता है। सिन्हा का कहना है कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी नगरपालिकाओं के माध्यम से पार्टी को मजबूत कर सकती है। इसी को ध्यान में रखकर आम पार्टी ने उत्तराखंड में नगर पालिकाओं व नगर निगमों ने में अपने प्रत्याशी उतारे जाने का निर्णय लिया है। उन्हेांने कहा कि नगर पालिकाओं में वह अधिकाधिक सिटों पर जीत दर्ज करेंगे। बैठक में आम पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदेश सचिव राजीव बहुगुणा, अमित बिश्नोई सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।